देश में अलग अलग सरकारी विभागों में हजारों सरकारी नौकरी निकली हुई हैं। यह नौकरी सभी के लिए मतलब अगर आप 10वीं पास हैं तो भी आपके लिए नौकरी निकली हुई हैं और अगर किसी खास विषय में डिप्लोमा है तब भी आपके लिए सरकारी नौकरी निकली हुई हैं। बस आपको पता कैसे चले सबकुछ इसपर निर्भर करता है। हम आपको यहां देशभर के अलग अलग हिस्सो में निकलीं सरकारी नौकरियों की जानकारी देने जा रहे हैं।
रेलवे में 10वीं पास के लिए नौकरी, बिना टेस्ट, इंटरव्यू और आवेदन फीस के सीधी भर्ती
राजधानी कॉलेज में प्रयोगशाला सहायक (फिजिक्स & इलेक्ट्रोनिक्स), एमटीएस प्रयोगशाला (लेबोरेटरी अटेंडेंट- केमेस्ट्री, फिजिक्स एंड इलेक्ट्रानिक, कंप्यूटर) एमटीएस लाइब्रेरी (लाइब्रेरी अटेंडेंट), सीनियर सहायक, सीनियर तकनीकी सहायक के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किये गए हैं. पात्र और इच्छुक अभ्यर्थी अपने आवेदन फॉर्म अंतिम तिथि के पहले भेजें ताकि आवेदन फॉर्म अंतिम तिथि तक पहुँच जाए। आवेदन प्राप्त करने की अंतिम तिथि 14 मार्च 2020 है। अच्छी नौकरी के लिए अंग्रेजी जरूरी है। यहां क्लिक करके जानिए कैसे आप हिंदी की तरह ही इंग्लिश भी आसानी से बोल सकते हैं।
Sarkari Naukri Job 2020 LIVE Updates: Check Here
सीनियर सहायक के लिए – न्यूनतम 50% अंकों के साथ स्नातक / परास्नातक + कंप्यूटर एप्लीकेशन में कम से कम 6 माह का डिप्लोमा / सर्टीफिकेट कोर्स
सीनियर तकनीकी सहायक के लिए – एमसीए या एमएससी (कंप्यूटर साइंस/ आईटी)+ 1 वर्ष का कार्यानुभव
प्रयोगशाला सहायक (फिजिक्स & इलेक्ट्रोनिक्स) के लिए – न्यूनतम 50% अंकों के साथ विज्ञान स्ट्रीम में 12वीं पास या बीएससी।
एमटीएस प्रयोगशाला (लेबोरेटरी अटेंडेंट- केमेस्ट्री, फिजिक्स एंड इलेक्ट्रानिक, कंप्यूटर) के लिए- विज्ञान विषय के साथ 10वीं पास।
एमटीएस लाइब्रेरी (लाइब्रेरी अटेंडेंट) के लिए – 10वीं कक्षा पास+ लाइब्रेरी साइंस / लाइब्रेरी & इनफार्मेशन साइंस में सर्टीफिकेट।
प्रयोगशाला सहायक (फिजिक्स & इलेक्ट्रोनिक्स)
एमटीएस प्रयोगशाला (लेबोरेटरी अटेंडेंट केमेस्ट्री)
एमटीएस प्रयोगशाला (लेबोरेटरी अटेंडेंट फिजिक्स एंड इलेक्ट्रानिक
एमटीएस प्रयोगशाला (लेबोरेटरी अटेंडेंट कंप्यूटर)
एमटीएस लाइब्रेरी (लाइब्रेरी अटेंडेंट)
सीनियर सहायक
सीनियर तकनीकी सहायक
गांधी स्मृति एवं दर्शन समिति, मिनिस्ट्री ऑफ़ कल्चर में एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर, लाइब्रेरियन, गाइड, ड्राईवर, कारपेंटर, सफाई सेवक के पदों की भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किया जाता है। योग्य उम्मीदवार जो मिनिस्ट्री ऑफ़ कल्चर में नौकरी करना चाहते हैं वे आवेदन कर सकते है।
आवेदन भेजने का पता: सेवा में, डायरेक्टर, गांधी स्मृति एवं दर्शन समिति, गांधी दर्शन, राजघाट नई दिल्ली -110002
निर्धारित प्रारूप में आवेदन फॉर्म को भरकर नोटिफिकेशन के प्रकाशित होने के 30 दिनों के अन्दर निम्नलिखित पते पर इस प्रकार भेजना है कि वह आखिरी तारीख तक पहुंच जाए। आवेदन फॉर्म ऑफलाइन ही स्वीकार किए जाएगें। अन्य माध्यम से या विलम्ब से पहुंचने वाले आवेदन फॉर्म को स्वीकार नहीं किया जाएगा।
आवेदकों को उनकी योग्यता के अनुसार शार्टलिस्ट किया जाएगा. उसके बाद चयन समिति प्राधिकृत अथॉरिटी के पास नियुक्ति के लिए सिफारिश भेजेगा. एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसरके अतिरिक्त की पद केलिए साक्षात्कार नहीं आयोजित किया जाएगा.
एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर के लिए – 50 साल
लाइब्रेरियन ऑफिसर के लिए – 45 साल
गाइड, ड्राईवर, कारपेंटर, सफाई सेवक के लिए – 25 साल
आरक्षित वर्गके अभ्यर्थियों को आयु में नियमनुसार छुट प्रदान की जाएगी।
गाइड के लिए – स्नातक (भारतीय इतिहास विषय को प्राथमिकता) + गांधी दर्शन का ज्ञान + 2 वर्ष का कार्यानुभव
ड्राईवर के लिए – 8वीं पास + ड्राइविंग लाइसेंस + 3 वर्ष का कार्यानुभव
कारपेंटर के लिए - 8वीं पास + अनुभव
सफाई सेवक के लिए - 5वीं पास
एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर के लिए – स्नातक + वित्त और प्रशासनिक मामलों में एक सुपरवाइजर के रूप में 10 वर्ष का कार्यानुभव
लाइब्रेरियन के लिए – पोस्ट ग्रेजुएट + लाइब्रेरी साइंस में डिग्री+ 5 वर्ष का कार्यानुभव
इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (Indian Oil Corporation Limited-IOCL) ने अपरेंटिस के लिए कई पदों पर आवेदन मांगे गए हैं। कुल 500 पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं। यह भर्ती में 12 वीं/ डिप्लोमा/स्नातकों उम्मीदवारों के लिए है। इच्छुक उम्मीदवार 20 मार्च 2020 तक आवेदन कर सकते हैं।
किसी भी वर्ग के आवेदक के लिए कोई भी आवेदन शुल्क नही देना होगा। आवेदन करने से पहले आधिकारिक अधिसूचना या उससे जुड़ी अन्य किसी भी जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट देखें।
किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड/विश्वविद्यालय/संस्थान से न्यूनतम 50% अंक के साथ बारहवीं/ स्नातक/ डिप्लोमा/ NCVT/SCVTद्वारा मान्यता प्राप्त संबंधित ट्रेड में 50% अंकों के साथ आईटीआई सर्टिफिकेट।
पदों की संख्या- 500
आयु सीमा- न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 24 वर्ष है। आयु की गणना 29.02.2020 के आधार पर की जाएगी।
वेतनमान- अपरेंटिस अधिनियम (1961/1973/अपरेंटिस नियम 1992) के अनुसार,
केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के भर्ती नियमों में कई बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं। इस बल में सीधी भर्ती का दायरा अब सिमट जाएगा। केवल 20 फीसदी पदों पर सीधी भर्ती होगी। बाकी बचे 80 फीसदी पद प्रतिनियुक्ति से भरे जाएंगे।
इस बैठक में फैसला लिया गया कि सीआईएसएफ की बल संख्या 1.8 लाख से बढ़ाकर तीन लाख की जाएगी। गृह मंत्रालय ने इस बाबत नए दिशा निर्देश जारी कर दिए। इन्हीं आदेशों में कहा गया था कि बल में नई भर्तियां अनुबंध के आधार पर की जाएं।
कुल मिलाकर उस वक्त बल की संख्या को 1.8 लाख से बढ़ाकर 2.15 लाख करने की बात कही गई। सीआईएसएफ की इस मांग पर विचार करने के लिए गृह मंत्रालय में 23 सितंबर को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में एक बैठक हुई थी।
सीआईएसएफ मुख्यालय ने पिछले साल 27 मई को बल की संख्या बढ़ाने के लिए केंद्रीय गृह मंत्रालय के पास एक प्रपोजल भेजा था। इसमें कहा गया था कि मौजूदा डयूटी स्ट्रक्चर को देखते हुए बल की संख्या को बढ़ाना जरूरी है। चार रिजर्व बटालियन स्थापित करने के लिए भी इजाजत मांगी गई थी।
सीआईएसएफ में अनुबंध के आधार पर जो भी कर्मी नियुक्त किए जाएंगे, उनमें सेना और अर्धसैनिक बलों के रिटायर्ड कर्मियों को प्राथमिकता मिलेगी। इस बारे में सीआईएसएफ के स्पेशल डीजी, एडीजी, सेक्टर आईजी और दूसरी यूनिटों के तमाम अधिकारियों अवगत करा दिया गया था।
नई पुनर्गठन नीति (रिस्ट्रक्चर पॉलिसी) के तहत सीआईएसएफ में 3:2 का फार्मूला निर्धारित किया गया। इसका मतलब था कि बल में तीन पदों पर स्थाई सेवा वाले जवान होंगे और दो पदों पर अनुबंध वाले कर्मी तैनात किए जाएंगे। अनुबंध के आधार पर जो भी नियुक्ति होगी, उसका कार्यकाल पांच साल रहेगा।
केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के लिए एक प्रपोजल तैयार किया गया था। इसमें कहा गया कि सीआईएसएफ में अनुबंध के आधार पर 1.2 लाख भर्तियां होंगी। ये भर्तियां होने के बाद इस बल की संख्या 1.80 लाख से बढ़ कर तीन लाख हो जाएगी।
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने पिछले दिनों केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों के मुख्यालयों का दौरा किया था। अधिकारियों के साथ हुई बैठक में उक्त मुद्दे पर विस्तार से चर्चा हुई थी। बैठक के जो मिनट्स तैयार हुए, उनमें लिखा है कि सीआईएसएफ में बीस फीसदी सीधी भर्ती हो और 80 फीसदी पदों पर दूसरे केंद्रीय बलों से प्रतिनियुक्ति पर स्टाफ नियुक्त किया जाए। अधिकारियों से कहा गया है कि वे प्रतिनियुक्ति के लिए आयु सीमा का निर्धारण करें।
बिहार पुलिस सब-ऑर्डिनेट सर्विसेज कमीशन (Bihar Police Sub-ordinate Services Commission-BPSSC) सब इंस्पेक्टर / सार्जेंट (प्रारक्ष अवर निरीक्षक, परिचारी) / कारा विभाग में सहायक अधीक्षक (डायरेक्ट रिक्रूटमेंट) / सहायक अधीक्षक (भूतपूर्व सैनिक) समेत 2,446 पदों के लिए मुख्य परीक्षा 26 अप्रैल 2020 को होगी।
मुख्य परीक्षा के बाद शारीरिक दक्षता परीक्षा होगी। मुख्य परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों में से पद की संख्या से 6 गुना अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा। इस परीक्षा के बाद दारोगा, सार्जेंट और सहायक जेल अधीक्षक के पद के लिए अंतिम रूप से चयनित अभ्यर्थियों का रिजल्ट जारी किया जाएगा।
प्रारंभिक लिखित परीक्षा पास कर मुख्य परीक्षा के लिए चयनित 50072 अभ्यर्थियों में महिलाएं बड़ी संख्या में शामिल हैं। आयोग के मुताबिक इस बार प्रारंभिक परीक्षा में 15458 महिला अभ्यर्थी सफल हुईं हैं। वहीं पुरुष अभ्यर्थियों की संख्या 34614 है।
परीक्षा का आयोजन दो पालियों में किया जाएगा। जिसके लिए अप्रैल के प्रथम सप्ताह में एडमिट कार्ड अपलोड किए जा सकते हैं। प्रारंभिक परीक्षा में कुल 5,85,829 अभ्यर्थी शामिल हुए थे। इसके बाद बीपीएसएससी सब इंस्पेक्टर की प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम 28 जनवरी, 2020 को घोषित किया गया था। जिसमें कुल 50072 अभ्यर्थी को मुख्य परीक्षा के लिए चयनित किया गया था।
जिसकी प्रारंभिक परीक्षा 22 दिसंबर 2019 को दो पालियों में आयोजित की गई थी। प्रारंभिक परीक्षा में सफल उम्मीदवारों के लिए मुख्य परीक्षा का आयोजन 26 अप्रैल को होगी। बीपीएसएससी के एक अधिकारी अशोक कुमार प्रसाद ने बताया कि मुख्य परीक्षा 26 अप्रैल को पटना, मुजफ्फरपुर, भागलपुर और दरभंगा के विभिन्न केंद्रों पर आयोजित की जाएगी।
IOCL Apprentice Recruitment 2020 अपडेट 1: IOCL अपरेंटिस अधिसूचना 22 से 28 फरवरी 2020 के रोजगार समाचार पत्र में प्रकाशित की गई है। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार अपनी आधिकारिक वेबसाइट http://www.iocl.com पर 20 मार्च 2020 को या उससे पहले IOCL अपरेंटिस पोस्ट आवेदन कर सकते हैं।
इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) ने पश्चिमी भारत (महाराष्ट्र और गुजरात, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, गोवा और दादरा और नगर हवेली के UT) में अपने स्थानों पर 364 तकनीकी और 136 गैर-तकनीकी व्यापार अपरेंटिस की भर्ती निकाली है।
ISRO Recruitment 2020 अपडेट 6: टेक्निकल असिस्टेंट- राज्य द्वारा मान्यता प्राप्त बोर्ड से इंजीनियरिंग के प्रासंगिक ट्रेड में प्रथम श्रेणी के साथ डिप्लोमा की डिग्री होनी चाहिए।
ड्राईवर, फायरमैन- इसरो भर्ती 2020 के अंतर्गत निकली ड्राईवर, फायरमैन एवं एवं अन्य पदों की वेकेंसी के लिए आवेदन करने वाले इच्छुक उम्मीदवारों के पास SSLC / SSC / मैट्रिकुलेशन की योग्यता होनी चाहिए।
ISRO Recruitment 2020 अपडेट 5: लाइब्रेरी असिस्टेंट- उम्मीदवार को ग्रेजुएट होने के साथ प्रथम श्रेणी से लाइब्रेरी साइंस/लाइब्रेरी इनफार्मेशन साइंस में किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से मास्टर्स डिग्री होनी चाहिए।
साइंटिफिक असिस्टेंट- किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से प्रासंगिक विषय में प्रथम श्रेणी से ग्रेजुएट होना चाहिए।
ISRO Recruitment 2020 अपडेट 4: हिंदी-टाइपिस्ट: 02 पद
कैटरिंग अटेंडेंट: 05 पद
कुक: 05 पद
फायरमैन: 04 पद
लाइट व्हीकल ड्राइवर: 04 पद
हैवी व्हीकल ड्राईवर: 04 पद
ISRO Recruitment 2020 अपडेट 3: टेक्निशियन: 102 पद
ड्राफ्ट्समैन: 03 पद
टेक्निकल असिस्टेंट: 41 पद
लाइब्रेरी असिस्टेंट: 04 पद
साइंटिफिक असिस्टेंट: 07 पद
ISRO Recruitment 2020 अपडेट 2: इसरो में नौकरी पाने का यह 10वीं पास से लेकर पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री वाले उम्मीदवारों के लिए सुनहरा मौका है। इसरो ने कुक एवं ड्राईवर जैसे पदों के लिए भी इस भर्ती अधिसूचना के अंतर्गत आवेदन आमंत्रित किए हैं। इन पदों पर 10वीं पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।
ISRO Recruitment 2020 अपडेट 1: भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन यानी इसरो, UR राव सेटेलाइट सेंटर (URSC) ने 'ISRO Recruitment 2020' के अंतर्गत ड्राईवर, फायरमैन एवं अन्य पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक उम्मीदवार 06 मार्च 2020 तक या उससे पहले निर्धारित प्रारूप के माध्यम से इसरो UR राव सेटेलाइट सेंटर (URSC) भर्ती 2020 के लिए आवेदन कर सकते हैं।
इसरो में सरकारी नौकरी पाने का सपना रखने वाले कैंडिडेट्स के लिए गोल्डन चांस लेकर आया है। इसरो ने विभिन्न शैक्षणिक योग्यता रखने वाले उम्मीदवारों से विभिन्न पदों के लिए एक अधिसूचना जारी कर आवेदन मांगें हैं। इसरो में नौकरी पाने का यह 10वीं पास से लेकर पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री वाले उम्मीदवारों के लिए सुनहरा मौका है। इसरो ने कुक एवं ड्राईवर जैसे पदों के लिए भी इस भर्ती अधिसूचना के अंतर्गत आवेदन आमंत्रित किए हैं।
West Central Railway Recruitment 2020 अपडेट 6: सामान्य/ओबीसी कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 170/- रुपए है जबकि आरक्षित उम्मीदवारों तथा महिलाओं के लिए 70/- रुपए है। आवेदन शुल्क उम्मीदवार ऑनलाइन जमा कर सकते हैं। आवेदन 27 जनवरी 2020 से शुरू हो चुके हैं तथा आधिकारिक वेबसाइट wcr.indianrailways.gov.in पर आवेदन की अंतिम तिथि 26 फरवरी 2020 है।
West Central Railway Recruitment 2020 अपडेट 5: 10वीं अथवा 12वीं पास वे उम्मीदवार जिनके पास ITI डिप्लोमा है, वे आवेदन करने के पात्र हैं। आयुसीमा 15 से 24 वर्ष निर्धारित की गई है। आयु की गणना 21 जनवरी 2020 को की जाएगी। विस्तृत जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन देखें।
West Central Railway Recruitment 2020 अपडेट 1: फिटर 50, वेल्डर (गैस और इलेक्ट्रिक) 20, इलेक्ट्रीशियन 60, कंप्यूटर ऑपरेटर और प्रोग्रामिंग Asst 10, सचिवीय सहायक 05, पेंटर 30, लाइट मोटर वाहन 05, वाहन की मरम्मत और रखरखाव 10, सीएनसी प्रोग्रामर कम ऑपरेटर 10, कुल 200
वेस्ट सेंट्रल रेलवे में एक्ट अप्रेंटिस के 200 पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे गए हैं। इच्छुक उम्मीदवार सभी जरूरी जानकारियों के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर नोटिफिकेशन डाउनलोड कर सकते हैं। नोटिफिकेशन wcr.indianrailways.gov.in पर मौजूद है।