सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए कई विभागों में विभिन्न पदों पर सरकारी भर्तियां निकली हुई हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार यहां दी गई जरूरी जानकारी को पढ़कर अपनी योग्यता अनुसार आवेदन कर सकते हैं। यहां हम बता रहे हैं कि कहां कहां सरकारी नौकरी निकली हैं, पद का नाम, आवेदन की आखिरी तारीख, आवेदन करने के तारीक, सैलरी और जरूरी जानकारी। पूरी डिटेल के लिए अपडेट्स को फॉलो कर सकते हैं।

Sarkari Naukri Job Notification 2020 LIVE Updates: Check Here

UPPCL Assistant Accountant Backlog Recruitment 2020: उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड UPPCL / UP ऊर्जा विभाग सहायक लेखाकार के 05/2020 बैकलॉग भर्ती 2020 के पद के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र के लिए आमंत्रित किया गया है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 29 सितंबर 2020 तक नई रिक्तियों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

JEE Mains 2020, NEET 2020 Latest News: LIVE Updates

BPSC Physics Professor in Engineering Colleges Recruitment 2020: बिहार लोक सेवा आयोग पटना (BPSC) ने इंजीनियरिंग संस्थान में एसोसिएट प्रोफेसर भौतिकी और प्रोफेसर भौतिकी के 15 पदों की भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया है और ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं, जो सभी योग्य उम्मीदवारों के लिए 28 अगस्त, 2020 से शुरू होने जा रहे हैं। इस भर्ती में भाग लेने के लिए पूरा विज्ञापन पढ़ने के बाद ही ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं।

Live Blog

14:25 (IST)29 Aug 2020
Indian Army Recruitment 2020: 10+2 टेक्निकल एंट्री स्‍कीम के तहत भर्तियां

भारतीय सेना में 10+2 टेक्निकल एंट्री स्‍कीम 44 के तहत जनवरी 2021 के कोर्स के लिए एडमिशन शुरू हो रहे हैं। कुल 90 वैकेंसी भरी जानी हैं जिसके लिए विस्‍तृत जानकारी के साथ एक नोटिफिकेशन आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है। इच्‍छुक उम्‍मीदवार 09 सितंबर से पहले आवेदन दर्ज करें।

14:03 (IST)29 Aug 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 Live Updates: जानिए कैसे करें आवेदन

Bihar Jeevika Recruitment 2020: इच्छुक उम्मीदवार 30 अगस्त 2020 या उससे पहले ऑनलाइन मोड के माध्यम से आवेदन जमा कर सकते हैं। आवेदन पत्र जमा करने के बाद, उम्मीदवार भविष्य के संदर्भ के लिए आवेदन का प्रिंटआउट ले सकते हैं।

13:39 (IST)29 Aug 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 Live Updates: भर्ती प्रक्रिया के बारे में जानिए

Bihar Jeevika Recruitment 2020: बिहार ग्रामीण आजीविका प्रोमोशन सोसाइटी (BRLPS) ने तकनीकी विशेषज्ञ, राज्य परियोजना प्रबंधक, वित्त अधिकारी और अन्य के पद पर उम्मीदवारों का चयन योग्यता परीक्षा, अनुभव, जीडी / पीपीटी और व्यक्तिगत साक्षात्कार में प्राप्त अंकों के प्रतिशत पर किया जाएगा।

13:17 (IST)29 Aug 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 Live Updates: पद के हिसाब से शैक्षिक योग्यता

Bihar Jeevika Recruitment 2020: राज्य प्रोजेक्ट मैनेजर: एमबीए / पीजी डिप्लोमा या डिग्री / पीजी डिग्री।फाइनेंस ऑफिसर: सीए / ICWAIराज्य वित्त प्रबंधक: चार्टर्ड अकाउंटेंट / एमबीए-फाइनेंस / कॉस्ट अकाउंटेंट।प्रोजेक्ट मैनेजर: बीटेक (सीएस / आईटी) / एमसीए या समकक्ष / पीजी डिग्री / डिप्लोमा।सीनियर टेक्निकल एक्सपर्ट और टेक्निकल एक्सपर्ट: पीजी डिग्री / डिप्लोमा।

12:51 (IST)29 Aug 2020
Bihar Jeevika Recruitment 2020: विभिन्न पदों पर निकली भर्ती

बिहार ग्रामीण आजीविका प्रोमोशन सोसाइटी (BRLPS) ने तकनीकी विशेषज्ञ, राज्य परियोजना प्रबंधक, वित्त अधिकारी और अन्य के पद पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया को फिर से शुरू कर दिया है। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार 30 अगस्त 2020 तक या उससे पहले निर्धारित प्रारूप के माध्यम से पदों पर आवेदन कर सकते हैं।

12:24 (IST)29 Aug 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 Live Updates: आवेदन से जुड़ी पूरी जानकारी

HAL Recruitment 2020: किसी भी कैटेगरी के उम्‍मीदवार को आवेदन करने के‍ लिए कोई शुल्‍क नहीं देना है। कुल 2000 रिक्त पद इस भर्ती अभियान के माध्‍यम से भरे जाने हैं। जिसके लिए डीटेल्‍ड नोटिफिकेशन आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया गया है। निर्धारित योग्‍यताओं को पूरा करने वाले इच्‍छुक उम्‍मीदवार आधिकारिक वेबसाइट hal-india.co.in पर विजिट कर 05 सितंबर तक ऑनलाइन माध्‍यम से आवेदन कर सकते हैं।

12:06 (IST)29 Aug 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 Live Updates: आवेदन करने का तरीका

HAL Recruitment 2020: - सबसे पहले बताई गई आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।- अब होमपेज पर दिख रहे Careers लिंक पर क्लिक करें।- इस पेज पर अप्रेंटिसशिप के लिए दिए गए लिंक पर विजिट करें।- नोटिफिकेशन डाउनलोड करें तथा ऑनलाइन आवेदन करें।

11:35 (IST)29 Aug 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 Live Updates: जानिए कौन कर सकता है आवेदन

HAL Recruitment 2020: अप्रेंटिस पदों के लिए संबंधित फील्‍ड में डिग्री/डिप्‍लोमा धारक वे उम्‍मीदवार आवेदन कर सकते हैं जिनके पास 2 वर्ष का अनुभव हो। वहीं विजिटिंग फैकल्‍टी मैंबर पदों पर संबंधित ट्रेड में डिग्री/डिप्लोमा धारक 10 वर्षीय कार्य अनुभव रखने वाले उम्‍मीदवार आवेदन कर सकते हैं। पूरी जानकारी देखने के लिए उम्‍मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर व‍िजिट करें। आयुसीमा HAL के नियमानुसार निर्धारित है जिसकी जानकारी उम्‍मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन में देख सकते हैं।

11:08 (IST)29 Aug 2020
हर घंटे 550 रुपए तक कमाने का मौका दे रही ये कंपनी

HAL Recruitment 2020: हिंदुस्‍तान एयरोनॉटिक्‍स लिमिटेड में अप्रेंटिस तथा विजिटिंग फैकल्‍टी मैंबर के पदों पर नौकरी पाने वाले उम्‍मीदवारों को 225/- प्रति घण्‍टा तथा विजिटिंग फैकल्‍टी मैंबर पदों पर 550/- प्रति घण्‍टा के पे-स्‍केल पर नौकरी पर रखा जाएगा।

10:44 (IST)29 Aug 2020
HAL Recruitment 2020: डिप्लोमा, डिग्री वालों के लिए 2 हजार से अधिक रिक्तियां

हिंदुस्‍तान एयरोनॉटिक्‍स लिमिटेड में अप्रेंटिस तथा विजिटिंग फैकल्‍टी मैंबर के पदों पर भर्ती के लिए योग्‍य उम्‍मीदवारों से आवेदन मांगे गए हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार एचएएल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों का ग्रेजुएट/डिप्‍लोमा धारक होना जरूरी है।

10:21 (IST)29 Aug 2020
Sarkari Naukri-Result 2020: कौन कर सकता है आवेदन

10वीं कक्षा या इसके समकक्ष संबंधित ट्रेडों में मान्यता प्राप्त बोर्ड और आईटीआई से कुल 50% अंकों के साथ परीक्षा पास उम्‍मीदवार आवेदन कर सकते हैं। आयुसीमा 15 से 24 वर्ष निर्धारित की गई है जिसकी गणना 01 जनवरी 2020 के आधार पर की जाएगी।

10:00 (IST)29 Aug 2020
Railway Apprentice Recruitment 2020: जारी रिक्‍तियों का विवरण

कटिहार (KIR) और TDH कार्यशाला 970 पद अलीपुरद्वार (APDJ) 493 पद रंगिया (RNY) 435 पद लुमडिंग (LMG) और एस एंड टी / कार्यशाला 1302 पद तिनसुकिया (टीएसके) 484 पद न्यू बोंगईगांव कार्यशाला (NBQS) और EWS / BNGN 539 पद डिब्रूगढ़ कार्यशाला (DBWS) 276 पद कुल 4499

09:44 (IST)29 Aug 2020
Railway Apprentice Recruitment 2020: 10वीं पास के लिए रेलवे में 4499 पदों पर भर्ती

नॉर्थईस्‍ट फ्रंटियर रेलवे ने ऐक्‍ट अप्रेंटिस के रिक्‍त 4499 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इच्‍छुक उम्‍मीदवार रेलवे के नार्थ ज़ोन की आधिकारिक वेबसाइट nfr.indianrailways.gov.in पर वि‍जिट कर जारी आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं। यह भर्ती 10वीं पास उम्‍मीदवारों के लिए सरकारी नौकरी पाने का एक सुनहरा मौका है तथा रेलवे की तरफ से वेतन भी अप्रेंटिसशिप ऐक्‍ट के तहत ही मिलेगा। नॉर्थ फ्रंटियर रेलवे की अलग अलग यूनिट में कुल 4499 रिक्‍त पद भर्ती अभियान के माध्‍यम से भरे जाएंगे।

09:26 (IST)29 Aug 2020
Sarkari Naukri-Result 2020: आवेदन से जुड़ी पूरी जानकारी

सामान्‍य/ओबीसी कैटेगरी के उम्‍मीदवारों के लिए आवेदन शुल्‍क 200/- रुपए है जबकि अन्‍य सभी आरक्षित कैटेगरी के उम्‍मीदवारों के लिए आवेदन निशुल्‍क है। ऑनलाइन माध्‍यम से आवेदन 21 अगस्‍त से शुरू हो चुके हैं जबकि आधिकारिक वेबसाइट http://www.oil-india.com पर ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 18 सितंबर निर्धारित है।

09:06 (IST)29 Aug 2020
Sarkari Naukri-Result 2020: निर्धारित योग्‍यताओं की जानकारी

सरकार द्वारा मान्‍यता प्राप्‍त किसी भी बोर्ड/यूनिवर्सिटी से 12वीं पास उम्‍मीदवार इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। उम्‍मीदवारों के पास कम से कम 4 वर्ष पूर्व का वैध प्रोफेश्‍नल हेवी मोटर वेहिकल ड्राइविंग लाइसेंस होना भी जरूरी है। आवेदन के लिए आयुसीमा 18 से 30 वर्ष निर्धारित है जिसकी गणना 18 सितंबर 2020 के आधार पर की जाएगी।

08:41 (IST)29 Aug 2020
Oil India Recruitment 2020: कैटेगरी वाइस पदों का विवरण

अनारक्षित 18

EWS 03

OBC 09

SC 02

ST 04

कुल 36

08:24 (IST)29 Aug 2020
Oil India Recruitment 2020: ऑपरेटर के पदों पर भर्ती के लिए करें आवेदन

पब्लिक सेक्‍टर ऑर्गनाइज़ेशन ऑयल इंडिया कॉर्पोरेशन लिमिटेड में ऑपरेटर के पदों पर भर्ती के लिए योग्‍य उम्‍मीदवारों से आवेदन मांगे जा रहे हैं। हेवी मोटर वेहिकल ऑपरेटर के कुल 36 पदों पर उम्‍मीदवारों की भर्ती की जाएगी जिसके लिए इच्‍छुक उम्‍मीदवार ऑनलाइन माध्‍यम से ही आवेदन दर्ज कर सकते हैं। भर्ती, आवेदन तथा निर्धारित योग्‍यताओं जैसी सभी जानकारियां वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन में उपलब्‍ध हैं। उम्‍मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर नोटिफिकेशन डाउनलोड करना होगा तथा अप्‍लाई करना होगा।

08:07 (IST)29 Aug 2020
Sarkari Naukri-Result 2020: आवेदन से जुड़ी पूरी जानकारी

किसी भी कैटेगरी के उम्‍मीदवार को आवेदन के लिए कोई शुल्‍क नहीं देना है। ऑनलाइन आवेदन पूरी तरह निशुल्‍क है। आवेदन 25 अगस्‍त से शुरू हो रहे हैं तथा आधिकारिक वेबसाइट http://www.nlcindia.com पर आवेदन की अंतिम तिथि 10 सितंबर 2020 निर्धारित है।

07:52 (IST)29 Aug 2020
Sarkari Naukri-Result 2020: कौन कर सकता है आवेदन

फिटर, इलेक्‍ट्रिशियन तथा वेल्‍डर पदों के लिए 10वीं पास उम्‍मीदवार आवेदन कर सकते हैं जबकि अन्‍य पदों के लिए साइंस स्‍ट्रीम से 12वीं पास उम्‍मीदवार आवेदन करने के पात्र हैं। अप्‍लाई करने के लिए उम्‍मीदवार की आयु कम से कम 14 वर्ष होनी चाहिए। आयु की गणना 01 जून 2020 के आधार पर की जाएगी।

07:34 (IST)29 Aug 2020
NLC Recruitment 2020: जारी पदों का विवरण

फिटर फ्रेशर 20 इलेक्ट्रीशियन फ्रेशर 20 वेल्डर फ्रेशर 20 मेडिकल लैब तकनीशियन पैथोलॉजी 10 मेडिकल लैब तकनीशियन रेडियोलॉजी 05 कुल 75

07:23 (IST)29 Aug 2020
NLC Recruitment 2020: अप्रेंटिस पदों पर भर्ती का मौका

नेव्‍यली लिग्‍नाइट कॉर्पोरेशन में अप्रेंटिस के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे जा रहे हैं। योग्‍य एवं इच्‍छुक उम्‍मीदवार 17 सितंबर तक इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन में भर्ती तथा आवेदन से जुड़ी सभी जरूरी जानकारियां मौजूद हैं। उम्‍मीदवारों की भर्ती अलग अलग ट्रेड में अप्रेंटिस पदों पर की जानी है।

07:07 (IST)29 Aug 2020
Sarkari Naukri-Result 2020: इस जानकारी के साथ करें आवेदन

सामान्‍य/ओबीसी/ईडब्‍ल्‍यूएस कैटेगरी के उम्‍मीदवारों के लिए आवेदन शुल्‍क 450/- रुपए है जबकि आरक्षित कैटेगरी के उम्‍मीदवारों के लिए आवेदन शुल्‍क 112/- रुपए निर्धारित है। इन पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 21 जुलाई से शुरू हो चुके हैं तथा आधिकारिक वेबसाइट http://www.csbc.bih.nic.in पर आवेदन की अंतिम तिथि 04 सितंबर 2020 है।

06:55 (IST)29 Aug 2020
Sarkari Naukri-Result 2020: आवेदन के लिए निर्धारित योग्‍यताएं

किसी भी बोर्ड से 12वीं (10+2) पास उम्‍मीदवार फॉरेस्‍ट ऑफिसर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। बता दें कि आवेदन के लिए आयुसीाम 18 से 23 वर्ष निर्धारित की गई है जिसकी गणना 01 जनवरी 2020 के आधार पर की जाएगी। आरक्षित कैटेगरी के उम्‍मीदवारों को आयुसीमा में छूट भी दी जाएगी।

06:48 (IST)29 Aug 2020
Bihar Police Forest Guard Recruitment 2020: कैटेगरी वाइस पदों का विवरण

सामान्‍य 186EWS 41BC 125EBC 46BC (महिला) 07SC 72ST 07कुल 484

06:31 (IST)29 Aug 2020
Bihar Police Forest Guard Recruitment 2020: 12वीं पास के लिए है सरकारी नौकरी

एन्‍वार्यमेंट, फॉरेस्‍ट एंड क्‍लाइमेट चेंज डिपार्टमेंट ने बिहार पुलिस में फॉरेस्‍ट गार्ड के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। 484 रिक्‍त पद भर्ती अभियान के माध्‍यम से भरे जाएंगे जिसके लिए योग्‍य उम्‍मीदवार ऑनलाइन माध्‍यम से ही आवेदन कर सकते हैं। सभी जरूरी जानकारियां आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन में मौजूद हैं जिनकी मदद से इच्‍छुक उम्मीदवार 04 सितंबर तक आवेदन कर सकते हैं।

22:52 (IST)28 Aug 2020
Sarkari Naukri Result 2020 LIVE Updates: कैसे आवेदन करें, यहां जानिए

APSC Recruitment 2020: इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट http://www.assamegras.gov.in से आवेदन पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। सभी विवरणों को भरने के बाद, आवेदकों को आवश्यक दस्तावेजों के साथ परीक्षा के आयोजन प्राधिकरण को आवेदन पत्र भेजने की आवश्यकता है। डाक का पता: उप सचिव, एपीएससी, जवाहरनगर, खानापारा, गुवाहाटी -781022

22:31 (IST)28 Aug 2020
APSC Recruitment 2020: असिस्टेंट और जूनियर इंजीनियर पद के लिए योग्यता और आयु सीमा

असिस्टेंट इंजीनियर पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदर का: मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से संबंधित क्षेत्र में तीन साल का डिप्लोमा होना जरूरी है।जूनियर इंजीनियर के पद पर आवेदन करने के लिए: मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से प्रासंगिक क्षेत्र में इंजीनियर की डिग्री होनी चाहिए।आयु सीमा: इस भर्ती पर न्युनतम 18 वर्ष से अधिकतम 38 वर्ष उम्र के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।

21:43 (IST)28 Aug 2020
Sarkari Naukri Result 2020 LIVE Updates: खाली पदों का विवरण और महत्वपूर्ण तारीख

APSC Recruitment 2020: ऑनलाइन आवेदन पत्र 2020: 19 अगस्त, 2020 को प्रारंभ करेंआवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि: 22 सितंबर, 2020APSC भर्ती 2020 - रिक्ति विवरणसहायक अभियंता: 269 पदजूनियर इंजीनियर: 368 पद

21:12 (IST)28 Aug 2020
APSC Recruitment 2020: जूनियर इंजीनियर और सहायक अभियंता की भर्ती

असम लोक सेवा आयोग ने 19 अगस्त, 2020 को जूनियर इंजीनियर और सहायक अभियंता की भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट - http://www.assamegras.gov.in से APSC भर्ती 2020 आवेदन पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। APSC भर्ती 2020 के आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 22 सितंबर है।

20:37 (IST)28 Aug 2020
Sarkari Naukri Result 2020 LIVE Updates: जल्द जारी होगा एग्जाम शेड्यूल

SSC CHSL Tier 2 Revised Result 2018: उम्मीदवारों को एसएससी सीएचएसएल स्किल टेस्ट विवरण जैसे दिनांक, समय और स्थान के बारे में सूचित किया जाएगा। परीक्षा में उपस्थित हुए सभी उम्मीदवारों के अंक आयोग की वेबसाइट पर 02 सितंबर 2020 को उपलब्ध कराए जाएंगे।

20:06 (IST)28 Aug 2020
Sarkari Naukri Result 2020 LIVE Updates: 4559 उम्मीदवारों को मिली राहत

SSC CHSL Tier 2 Revised Result 2018: नोटिस के अनुसार, “उपर्युक्त परीक्षा के कुछ उम्मीदवारों ने अनफेयर मीन्स (यूएफएम) के तहत अपनी अयोग्यता के निर्णय को फिर से जारी करने के लिए आयोग से अनुरोध किया था। आयोग ने मामले की जांच करने और अपनी सिफारिशें देने के लिए विशेषज्ञों की एक समिति का गठन किया। समिति की सिफारिशों के आधार पर, आयोग ने आखिरकार अयोग्य घोषित किए गए 4559 उम्मीदवारों को एक बार छूट देने का फैसला किया है।

19:27 (IST)28 Aug 2020
Sarkari Naukri Result 2020 LIVE Updates: रिक्त का विवरण

SSC CHSL Tier 2 Revised Result 2018: संयुक्त उच्च माध्यमिक (10 + 2) स्तर परीक्षा, 2018 के टियर 2 का संशोधित परिणाम इन रिक्ति पदों की भर्ती के लिए जारी किया गया है- लोअर डिवीजन क्लर्क / जूनियर सचिवालय, सहायकडाक सहायक / सोर्टिंग, असिस्टेंटडाटा एंट्री ऑपरेटर (DEO)

18:53 (IST)28 Aug 2020
SSC CHSL Tier 2 Revised Result 2018: ssc.nic.in पर चेक करें रिजल्ट

कर्मचारी चयन आयोग (Staff Selection Commission, SSC) ने कंबाइंड हाईयर सेकंड्री लेवल एग्जाम (CHSL) 2018 टीयर- 2 का संशोधित रिजल्ट जारी कर दिया है। उम्मीदवार एसएससी सीएचएसएल अतिरिक्त परिणाम 2020 को एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in से डाउनलोड कर सकते हैं

18:24 (IST)28 Aug 2020
Sarkari Naukri Result 2020 LIVE Updates: जानिए कितनी मिलेगी सैलरी

CSBC Bihar Police Recruitment 2020: फॉरेस्टर पद उम्मीदवारों को 29,200-92,300 रुपए, स्तर 5 के वेतनमान के तहत भर्ती किया जाएगा। जबकि फॉरेस्ट गार्ड पद पर नियुक्त होने वाले उम्मीदवारों को लेवल-3 के हिसाब से 21700-69100 रुपए वेतनमान दिया जाएगा।

17:59 (IST)28 Aug 2020
Sarkari Naukri Result 2020 LIVE Updates: फॉरेस्टर भर्ती की महत्वपूर्ण तिथियां

CSBC Bihar Police Recruitment 2020: आवेदन प्रक्रिया 27 जुलाई 2020 से शुरू हो चुकी है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 10 सितंबर 2020 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। परीक्षा की तारीख और एडमिट कार्ड अपलोड होने की तारीखों जल्द जारी की जाएगी।

17:13 (IST)28 Aug 2020
बिहार फॉरेस्ट गार्ड भर्ती की महत्वपूर्ण तिथियां

CSBC Bihar Police Recruitment 2020: ऑनलाइन आवेदन 21 जुलाई 2020 से शुरू हो चुके हैं और ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 04 सिंतबर 2020 तक है। वेतन परीक्षा शुल्क की अंतिम तिथि 04 सितंबर 2020 है जबकि परीक्षा की तारीख और एडमिट कार्ड अपलोड होने की तारीखों का ऐलान होना अभी बाकी है।

16:32 (IST)28 Aug 2020
CSBC Bihar Police Recruitment 2020: बिहार पुलिस फॉरेस्ट गार्ड और फॉरेस्टर पदों पर भर्ती 202

0सेंट्रल सिलेक्शन बोर्ड ऑफ कांस्टेबल (CSBC) ने बिहार पुलिस फॉरेस्ट गार्ड भर्ती 2020 और फॉरेस्टर पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं। बिहार पुलिस CSBC के इस भर्ती अभियान में फॉरेस्ट गार्ड के कुल 484 पद और फॉरेस्टर के 236 पदों को भरा जाना है। इन दोनों पदों पर कुल 720 रिक्तियां शामिल हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार सीएसबीसी की आधिकारिक वेबसाइट csbc.bih.nic.in पर जाकर नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़कर निर्धारित प्रारूप में आवेदन कर सकते हैं।

16:03 (IST)28 Aug 2020
Sarkari Naukri Result 2020 LIVE Updates: विभिन्न पदों पर कुल 789 पद खाली, देखें विवरण

CRPF Recruitment 2020: कांस्टेबल (सफाई कर्मचारी) - 121 पद, सब-इंस्पेक्टर (स्टाफ नर्स) - 175 पद, कांस्टेबल (कुक) 116, असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर (फार्मासिस्ट) 84, हेड कॉन्स्टेबल (जूनियर एक्सरे असिस्टेंट) 84, हेड कॉन्स्टेबल (फिजियोथेरेपी असिस्टेंट) नर्सिंग सहायक / चिकित्सा) 88 समेत विभिन्न पदों पर कुल 789 पद खाली हैं। अधिक जानकारी के लिए विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

15:33 (IST)28 Aug 2020
Sarkari Naukri Result 2020 LIVE Updates: 31 अगस्त तक कर सकते हैं ऑफलाइन आवेदन, परीक्षा दिसंबर में

CRPF Recruitment 2020: आवेदन शुरू: 20 जुलाई 2020

ऑफ़लाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि: 31 अगस्त 2020

परीक्षा तिथि: 20 दिसंबर 2020

एडमिट कार्ड जारी होने की संभावना: दिसंबर 2020

15:00 (IST)28 Aug 2020
CRPF Recruitment 2020: इंस्पेक्टर, SI, ASI, हेड कांस्टेबल और कांस्टेबल पदों पर कुल 789 वैकेंसी

केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) ने सीआरपीएफ इंस्पेक्टर, सब इंस्पेक्टर, असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर, हेड कांस्टेबल और कांस्टेबल की भर्ती निकाली है जिसके जरिए कुल 789 पोस्ट भरी जानी है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 31 अगस्त 2020 तक ऑफ़लाइन आवेदन कर सकते हैं।