रेलवे ने सरकारी नौकरी देने के लिए 1 लाख से ज्यादा पदों के लिए आवेदन मांगे थे। इन एक लाख पदों के लिए एक करोड़ से ज्यादा कैंडिडेट्स ने आवेदन किया है। अब इन कैंडिडेट्स को अपने एडमिट कार्ड का इंतजार है। क्योंकि एडमिट कार्ड जारी होने के बाद ही एग्जाम होगा और उसी के बाद नौकरी मिलने की बात आगे बढ़ेगी। जो उम्‍मीदवारा CBT 1 क्लियर करेंगे, उन्हें CBT 2 कंप्यूटर आधारित परीक्षा के लिए उपस्थित होना होगा। 120 प्रश्नों को हल करने के लिए उम्मीदवारों को 90 मिनट का समय मिलेगा। पीडब्ल्यूडी श्रेणी से संबंधित छात्रों के लिए परीक्षा का समय 120 मिनट तक बढ़ाया जाएगा।

परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग लागू होगी और प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक तिहाई अंक काटे जाएंगे। परीक्षा के सेंटर शिफ्ट और टाइमिंग की जानकारी के लिए उम्‍मीदवारों को अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करना होगा। अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद उम्‍मीदवार उसपर ये सभी जानकारियां चेक कर सकेंगे। परीक्षा में पास होने के लिए उम्मीदवारों को प्रत्‍येक टेस्‍ट बैटरी में न्यूनतम 42 नंबर लाने होंगे। परीक्षाएं उन उम्मीदवारों के लिए आयोजित की जाएंगी जिन्होंने ट्रैफिक असिस्‍टेंट और स्टेशन मास्टर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन किया है।

Check all the updates on Jharkhand election results 2019 here. We bring you all the latest reports from the eci website.

Live Blog

Highlights

    12:14 (IST)23 Dec 2019
    RRB NTPC Admit Card 2019 LIVE Updates: इन टॉपिक्‍स से होंगे रीजनिंग के सवाल

    संख्या और वर्णानुक्रम श्रृंखला की पूर्णता, कोडिंग और डिकोडिंग, गणितीय संचालन, समानताएं और अंतर, संबंध, विश्लेषणात्मक तर्क, Syllogism, जुंबलिंग, वेन आरेख, पहेली, डेटा आत्मनिर्भरता, वक्तव्य- निष्कर्ष, वक्तव्य- कार्रवाई के पाठ्यक्रम, निर्णय बनाना, नक्शे, रेखांकन की व्याख्या आदि।

    11:56 (IST)23 Dec 2019
    RRB NTPC Admit Card 2019 LIVE Updates: नेगेटिव मार्किंग से हो सकती है परेशानी

    परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग लागू रहेगी। हर सवाल एक नंबर का होगा तथा प्रत्‍येक गलत उत्‍तर देने पर उम्‍मीदवारों के 1/3 अंक काट लिए जाएंगे। उम्‍मीदवारों को सलाह है कि केवल उन्‍हीं सवालों के जवाब दें जिनके जवाब अच्‍छी तरह आते हों।

    11:42 (IST)23 Dec 2019
    RRB NTPC Admit Card 2019 LIVE Updates: फिजिकल एग्‍जाम के लिए जारी होगा अलग एडमिट कार्ड

    चयन प्रक्रिया के हर चरण में, परीक्षा के लिए अलग एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे। CBT के लिए जारी किए गए एडमिट कार्ड की मदद से उम्‍मीदवार फिजिकल टेस्‍ट या डॉक्‍यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए उपस्थित नहीं हो सकेंगे।

    11:25 (IST)23 Dec 2019
    RRB NTPC Admit Card 2019 LIVE Updates: एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के तुरंत बाद क्‍या

    उम्‍मीदवार अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद एक A4 आकार की शीट पर उसका प्रिंट आउट निकालें तथा उसपर अपनी पासपोर्ट आकार की फोटो चिपकाकर रख लें। बगैर वैध एडमिट कार्ड के किसी भी उम्‍मीदवार को परीक्षा हॉल में एंट्री नहीं मिलेगी।

    11:13 (IST)23 Dec 2019
    RRB NTPC Admit Card 2019 LIVE Updates: ये पद हैं भर्ती अभियान में शामिल

    RRB ने हाल ही में कुल 13,487 पदों पर भर्तियां निकाली हैं। इसके तहत जूनियर इंजीनियर (जेई) के 12,844 पद, जूनियर इंजीनियर (आईटी) के 29 पद, डिपोट मैटेरियल सुपरिन्डेंडेंट पद के लिए 227 सहित कैमिकल और मेटालर्जिकल सहायक (अस्सिटेंट) 387 पदों की वैकेंसी शामिल हैं।

    10:50 (IST)23 Dec 2019
    RRB NTPC Admit Card 2019 LIVE Updates: सभी परीक्षाओं के बाद जारी होगी फाइनल मेरिट लिस्‍ट

    उम्‍मीदवारों को नौकरी फाइनल मेरिट लिस्‍ट के आधार पर मिलेगी। फाइनल मेरिट लिस्‍ट डॉक्‍यूमेंट वेरिफिकेशन के बाद तैयार की जाएगी। कम्‍प्‍यूटर आधारित परीक्षाओं में उम्‍मीदवारों के प्रदर्शन के आधार पर मेरिट में उन्‍हें वरीयता दी जाएगी ज‍बकि, स्किल टेस्‍ट/ टाइप टेस्‍ट के अंक फाइनल रिजल्‍ट में नहीं जोड़े जाएंगे।

    10:20 (IST)23 Dec 2019
    RB NTPC Admit Card 2019 LIVE Updates: देखिए निर्धारित शैक्षणिक योग्‍यता और आयुसीमा की जानकारी

    Rआरआरबी एनटीपीसी 2019 के लिए आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों की आयु सीमा 18 वर्ष से 30 वर्ष तक होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को आयु सीमा में छूट दी जाएगी। आरआरबी एनटीपीसी नॉनटेक्निकल पदों पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों के पास ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए।

    10:06 (IST)23 Dec 2019
    RRB NTPC Admit Card 2019 LIVE Updates: ये पद हैं भर्ती अभियान में शामिल

    NTPC के तहत जूनियर क्लर्क, अकाउंट्स क्लर्क कम टाइपिस्ट, जूनियर टाइम कीपर, ट्रेनी क्लर्क, टिकट क्लर्क, ट्रैफिक असिस्टेंट और गुड्स गार्ड्स समेत विभिन्न पदों पर भर्ती की जाएगी। इस भर्ती अभियान द्वारा कुल 35,277 रिक्‍त पदों पर भर्ती की जाएगी।

    09:50 (IST)23 Dec 2019
    RRB NTPC Admit Card 2019 LIVE Updates: कैसे समय पर पहुंचें एग्‍जाम सेंटर

    उम्‍मीदवार एग्‍जाम सेंटर पर परीक्षा से एक दिन पहले विजिट कर लें जिससे कि परीक्षा के दिन एग्‍जाम सेंटर तक पहुंचने में देरी न हो। एग्‍जाम सेंटर पर तय समय से देर से पहुंचने पर उम्‍मीदवारों को परीक्षा हाल में एंट्री नहीं दी जाएगी। एग्‍जाम सेंटर उम्‍मीदवार के एग्‍जाम सिटी से अलग पड़ सकता है।

    09:34 (IST)23 Dec 2019
    RRB NTPC Admit Card 2019 LIVE Updates: देखें चयन प्रक्रिया में हैं कितने स्‍टेप्‍स

    उम्मीदवारों को कंप्यूटर-आधारित परीक्षा के दो चरणों में शामिल होना होगा जिसके बाद स्किल टेस्‍ट/टाइप टेस्‍ट का आयोजन किया जाएगा। सफल हुए उम्मीदवारों को फिर एक मेडिकल टेस्ट और डाक्‍यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा। सभी परीक्षाओं के बाद, अंतिम परिणाम घोषित किया जाएगा और सफल हुए उम्‍मीदवारों को नौकरी दी जाएगी।

    09:20 (IST)23 Dec 2019
    RRB NTPC Admit Card 2019 LIVE Updates: उम्‍मीदवारों के लिए ये है जरूरी सुझाव

    आधिकारिक विज्ञप्ति के मुताबिक RRB NTPC CBT 1 परीक्षा का आयोजन जून-सितंबर के बीच किया जाना है और एडमिट कार्ड परीक्षा शुरू होने से दस दिन पहले जारी किए जाएंगे। एडमिट कार्ड जारी होने की जानकारी आवेदकों को ईमेल और रजिस्‍टर्ड मोबाइल नंबर पर SMS के जरिए दे दी जाएगी।

    09:05 (IST)23 Dec 2019
    क्‍या बोर्ड ले सकता है और समय?

    ऐसा संभव है। हालांकि, आधिकारिक विज्ञप्ति में यह स्‍पष्‍ट कर दिया गया था कि पहले चरण की परीक्षा जून से सितंबर माह में आयोजित की जाएगी। किसी भी स्थिति में बोर्ड के पास परीक्षा तिथि को आगे बढ़ाने का अधिकार मौजूद है जिसका अर्थ है कि परीक्षा की तैयारी पूरी न हो पाने की स्थिति में बोर्ड परीक्षा की तिथि को आगे बढ़ा सकता है। उम्‍मीदवार किसी भी जरूरी सूचना के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर नज़र बनाकर रखें।

    08:54 (IST)23 Dec 2019
    RRB NTPC Admit Card 2019 LIVE Updates: परीक्षा से इतने दिन पहले आएंगे प्रवेश पत्र

    हालांकि, अभी परीक्षा की तारीख की घोषणा नहीं की गई है। लेकिन कयास लगाए जा रहे हैं कि, बोर्ड परीक्षा की तिथि के बारे में सितंबर के आखिरी सप्‍ताह में कोई घोषणा कर सकता है। इसके बाद रेलवे भर्ती परीक्षा से 4 दिन पहले परीक्षा के एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए जाएंगे।

    08:35 (IST)23 Dec 2019
    RRB NTPC Admit Card 2019 LIVE Updates: 13,487 पदों पर भर्तियां

    RRB ने हाल ही में कुल 13,487 पदों पर भर्तियां निकाली हैं। इसके तहत जूनियर इंजीनियर (जेई) के 12,844 पद, जूनियर इंजीनियर (आईटी) के 29 पद, डिपोट मैटेरियल सुपरिन्डेंडेंट पद के लिए 227 सहित कैमिकल और मेटालर्जिकल सहायक (अस्सिटेंट) 387 पदों की वैकेंसी शामिल हैं।

    08:26 (IST)23 Dec 2019
    RRB NTPC Admit Card 2019 LIVE Updates: ये पद हैं भर्ती अभियान में शामिल

    RRB ने हाल ही में कुल 13,487 पदों पर भर्तियां निकाली हैं। इसके तहत जूनियर इंजीनियर (जेई) के 12,844 पद, जूनियर इंजीनियर (आईटी) के 29 पद, डिपोट मैटेरियल सुपरिन्डेंडेंट पद के लिए 227 सहित कैमिकल और मेटालर्जिकल सहायक (अस्सिटेंट) 387 पदों की वैकेंसी शामिल हैं।

    07:58 (IST)23 Dec 2019
    RRB NTPC Admit Card 2019 LIVE Updates: कितनी चाहिए पढ़ाई लिखाई और कितनी उम्र

    आरआरबी एनटीपीसी 2019 के लिए आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों की आयु सीमा 18 वर्ष से 30 वर्ष तक होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को आयु सीमा में छूट दी जाएगी। आरआरबी एनटीपीसी नॉनटेक्निकल पदों पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों के पास ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए।

    07:52 (IST)23 Dec 2019
    RRB NTPC Admit Card 2019 LIVE Updates: ये पद हैं भर्ती अभियान में शामिल

    NTPC के तहत जूनियर क्लर्क, अकाउंट्स क्लर्क कम टाइपिस्ट, जूनियर टाइम कीपर, ट्रेनी क्लर्क, टिकट क्लर्क, ट्रैफिक असिस्टेंट और गुड्स गार्ड्स समेत विभिन्न पदों पर भर्ती की जाएगी। इस भर्ती अभियान द्वारा कुल 35,277 रिक्‍त पदों पर भर्ती की जाएगी।

    07:36 (IST)23 Dec 2019
    RRB NTPC Admit Card 2019 Date LIVE Updates: कैसे समय पर पहुंचें एग्‍जाम सेंटर

    उम्‍मीदवार एग्‍जाम सेंटर पर परीक्षा से एक दिन पहले विजिट कर लें जिससे कि परीक्षा के दिन एग्‍जाम सेंटर तक पहुंचने में देरी न हो। एग्‍जाम सेंटर पर तय समय से देर से पहुंचने पर उम्‍मीदवारों को परीक्षा हाल में एंट्री नहीं दी जाएगी। एग्‍जाम सेंटर उम्‍मीदवार के एग्‍जाम सिटी से अलग पड़ सकता है।

    07:24 (IST)23 Dec 2019
    RRB NTPC Admit Card 2019 LIVE Updates: कब जारी हो सकते हैं एडमिट कार्ड

    रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) NTPC भर्ती CBT 1 परीक्षा के एडमिट कार्ड इसी माह आधिकारिक वेबसाइट पर जारी करने वाला है। उम्‍मीदवारों का एप्लिकेशन स्‍टेटस चेक करने का लिंक पिछले माह आधिकारिक वेबसाइट पर एक्टिव हो चुका है। अब बोर्ड परीक्षा की तिथि की घोषणा जल्‍द करने वाला है जिसके साथ ही परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिए जाएंगे। उम्‍मीद है कि अगले सप्‍ताह तक एडमिट कार्ड जारी किए जा सकते हैं।

    07:08 (IST)23 Dec 2019
    RRB NTPC Admit Card 2019 LIVE Updates: देखें चयन प्रक्रिया में हैं कितने स्‍टेप्‍स

    उम्मीदवारों को कंप्यूटर-आधारित परीक्षा के दो चरणों में शामिल होना होगा जिसके बाद स्किल टेस्‍ट/टाइप टेस्‍ट का आयोजन किया जाएगा। सफल हुए उम्मीदवारों को फिर एक मेडिकल टेस्ट और डाक्‍यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा। सभी परीक्षाओं के बाद, अंतिम परिणाम घोषित किया जाएगा और सफल हुए उम्‍मीदवारों को नौकरी दी जाएगी।

    06:56 (IST)23 Dec 2019
    RRB NTPC Admit Card 2019 LIVE Updates: परीक्षा में इन विषयों से पूछे जाएंगे सवाल

    आरआरबी जेई सीबीटी-1 परीक्षा का आंसर-की जारी कर दी गई है। जिसके बाद उम्मीदवार सीबीटी-2 परीक्षा की तैयारी शुरू कर दिए होंगे। ऐसे में हर आवेदकों के लिए यह जानना आवश्यक हो जाता है कि परीक्षा में किन-किन विषयों से प्रश्न पूछे जाएंगे। आवेदकों की सुविधा के लिए बता दें कि सीबीटी-2 परीक्षा में भौतिकी और रसायन शास्त्र, कंप्यूटर और एप्लिकेशन की मूल बातें, विज्ञान पर्यावरण और प्रदूषण नियंत्रण की मूल बातें और तकनीकी क्षमता से संबंधित सवाल पूछे जाएंगे।

    06:43 (IST)23 Dec 2019
    RRB NTPC Admit Card 2019 LIVE Updates: दूसरे चरण की परीक्षा के लिए ये है जरूरी जानकारी

    आरआरबी जेई सीबीटी -2 की परीक्षा अगस्त के अंतिम सप्ताह या सितंबर के पहले सप्ताह में ली जाने की संभावना है। हालांकि आधिकारिक साइट के मुताबिक जल्द ही परीक्षा की तिथि निर्धारित कर वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा।

    22:25 (IST)22 Dec 2019
    RRB NTPC Admit Card 2019 LIVE Updates: मोबाइल पर मैसेज आते ही विजिट करें वेबसाइट

    NTPC CBT 1 के एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट पर जारी‍ किए जाते ही इसकी सूचना उम्‍मीदवारों को उनके रजिस्‍टर्ड मोबाइल नंबर तथा ईमेल आईडी पर मिल जाएगी। वे सभी छात्र जिन्‍होनें इस परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदन किया है, वे अपने मोबाइल नंबर और ईमेल को समय समय पर चेक करते रहें।

    22:01 (IST)22 Dec 2019
    RRB NTPC Admit Card 2019 LIVE Updates: महिला उम्‍मीदवारों को मिलती है आवेदन शुल्‍क में छूट

    RRB Group D भर्ती परीक्षा में आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों को अपनी कैटेगरी के अनुसार आवेदन शुल्क भी जमा करना होगा। आवेदन शुल्क में महिला अभ्यर्थियों को रियायत दी जाएगी। सामान्य तथा ओबीसी कैटेगरी के पुरुष अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क के रुप में 500/- रु देय होंगे जबकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवार तथा महिला अभ्यर्थियों को 250/- रु देय होंगे। CBT में उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों को आवेदन बोर्ड के नियमानुसार शुल्क लौटा दिया जायेगा।

    21:34 (IST)22 Dec 2019
    RRB NTPC Admit Card 2019 LIVE Updates: ये होंगे PET के मानक

    PET पास करने के लिए पुरुष उम्मीदवारों को 35 किलोग्राम वजन उठाकर 100 मीरट का डिस्टेंस 2 मिनट में पूरा करना होगा। इसके अलावा 1000 मीटर की दौड़ 4 मिनट और 15 सेकेंड में पूरी करनी होगी। महिला उम्मीदवारों को 20 किलोग्राम वजन उठाकर 100 मीरट का डिस्टेंस 2 मिनट में कवर करना होगा। साथ ही उन्हें 1000 मीटर की दौड़ 5 मिनट और 40 सेकेंड में पूरी करनी होगी।

    21:06 (IST)22 Dec 2019
    RRB NTPC Admit Card 2019 LIVE Updates: इनके लिए जरूरी है आय प्रमाण पत्र

    ऐसे उम्मीदवार जो ईडब्ल्यूएस रिजर्वेशन (जनरल कैटेगरी के गरीब लोगों के लिए 10 फीसदी आरक्षण या 10 फीसदी सवर्ण आरक्षण) के तहत आवेदन कर रहे हैं उन्हें सक्षम अथॉरिटी द्वारा जारी किया गया आय एवं संपत्ति प्रमाण पत्र (इनकम एंड एसेट सर्टिफिकेट) डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन की तिथि पर दिखाना होगा। ये आय एवं संपत्ति प्रमाण पत्र वित्तीय वर्ष 2017-2018 का होना चाहिए।

    20:39 (IST)22 Dec 2019
    RRB NTPC CBT 1 से कैसे अलग होगा CBT 2

    RRB NTPC भर्ती प्रक्रिया में उम्मीदवारों को 2 कम्प्यूटर आधारित परीक्षाओं से गुज़ारना होगा। CBT 1 में 100 प्रश्नों को हल करने के 90 मिनट मिलेंगे जबकि CBT 2 में 120 प्रश्नों को हल करने के लिए 90 मिनट का ही समय मिलेगा। विषय वही 3 रहेंगे केवल प्रश्नों की संख्या बढ़ा दी जाएगी।

    20:08 (IST)22 Dec 2019
    RRB NTPC Admit Card 2019 LIVE Updates: CBT के बाद देना होगा टाइप टेस्ट/ स्किल टेस्ट

    RRB NTPC भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन कर रहे उम्मीदवारों को CBT 1 तथा CBT 2 के बाद टाइप टेस्ट/ स्किल टेस्ट देना होगा। स्टेशन मास्टर तथा ट्रैफिक असिस्टेंट के पदों पर आवेदन कर रहे उम्मीदवारों को स्किल टेस्ट से गुज़ारना होगा जबकि क्लर्क समेत अन्य सभी पदों के लिए टाइप टेस्ट का आयोजन किया जायेगा।

    19:37 (IST)22 Dec 2019
    RRB NTPC CBT 1 से कैसे अलग होगा CBT 2

    RRB NTPC भर्ती प्रक्रिया में उम्मीदवारों को 2 कम्प्यूटर आधारित परीक्षाओं से गुज़ारना होगा। CBT 1 में 100 प्रश्नों को हल करने के 90 मिनट मिलेंगे जबकि CBT 2 में 120 प्रश्नों को हल करने के लिए 90 मिनट का ही समय मिलेगा। विषय वही 3 रहेंगे केवल प्रश्नों की संख्या बढ़ा दी जाएगी।

    19:07 (IST)22 Dec 2019
    RRB NTPC Admit Card 2019 LIVE Updates: EWS दस्‍तावेजों में हुई चूक तो होगा ये

    RRB Group D परीक्षा के लिए आवेदन करते समय उम्मीदवारों को यह ध्यान रखना होगा कि यदि वह EWS (10% सवर्ण आरक्षण) के अंतर्गत आवेदन करते हैं और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के समय आवश्यक दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर पाए तो उनकी EWS दावेदारी रद्द कर दी जाएगी। हालाँकि, यदि वे सामान्य कैटेगरी के मानकों को पूरा करते होंगे तो उन्हें सामान्य कैटेगरी का माना जायेगा।

    18:39 (IST)22 Dec 2019
    RRB NTPC Admit Card 2019 LIVE Updates: जानिए किन उम्‍मीदवारों को मिलेगी आयुसीमा में छूट

    रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा आयोजित बहाली में ओबीसी, एससी, एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों को अधिकतम उम्र सीमा में छूट मिलेगी। ओबीसी के अभ्यर्थियों को जहां 3 वर्ष की छूट मिलेगी। वहीं, एससी और एसटी कैटेगरी के अभ्यर्थियों के लिए 5 वर्ष उम्र की छूट मिलेगी।

    17:58 (IST)22 Dec 2019
    रेलवे में नौकरी पाने के लिए मेडिकल टेस्‍ट भी है चयन प्रक्रिया का हिस्‍सा

    कम्‍प्‍यूटर आधारित परीक्षा में पास होने वाले उम्‍मीदवारों को इसके बाद मेडिकल फिटनेस टेस्‍ट के लिए उपस्थित होना होगा। उम्‍मीदवारों को स्किल टेस्‍ट/ टाइप टेस्‍ट से भी गुजरना होगा जिसके बाद डॉक्‍यूमेंट वेरिफिकेशन का राउंड होगा और फिर मेरिट के आधार पर नौकरी दी जाएगी।

    17:32 (IST)22 Dec 2019
    RRB NTPC Admit Card 2019 LIVE Updates: एडमिट कार्ड के बगैर नहीं मिलेगी परीक्षा हॉल में एंट्री

    उम्मीदवारों को बिना एडमिट कार्ड के परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी। उम्मीदवार ध्यान दें कि एडमिट कार्ड परीक्षा केंद्र पर ले जाना अनिवार्य है। बगैर वैध एडमिट कार्ड के परीक्षा हॉल में उम्‍मीदवारों को एंट्री नहीं दी जाएगी।

    16:59 (IST)22 Dec 2019
    RRB NTPC Admit Card 2019 LIVE Updates: इन इंफार्मेशन की पड़ेगी जरूरत

    RRB NTPC एडमिट कार्ड जारी होने के बाद ही अभ्यर्थी विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट http://www.rrbcdg.gov.in पर जाकर चेक कर सकेंगे। आरआरबी एनटीपीसी एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए अभ्यर्थियों को रजिस्ट्रेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ की जरूरत पड़ेगी।

    16:31 (IST)22 Dec 2019
    RRB NTPC Admit Card 2019 LIVE Updates: एक दिन पहले करें एग्‍जाम सेंटर का ड्राई रन

    उम्‍मीदवार एग्‍जाम सेंटर पर परीक्षा से एक दिन पहले विजिट कर लें जिससे कि परीक्षा के दिन एग्‍जाम सेंटर तक पहुंचने में देरी न हो। एग्‍जाम सेंटर पर तय समय से देर से पहुंचने पर उम्‍मीदवारों को परीक्षा हाल में एंट्री नहीं दी जाएगी। समय से एग्‍जाम सेंटर पर पहुंचना बेहद जरूरी है।

    15:55 (IST)22 Dec 2019
    RRB NTPC Admit Card 2019 LIVE Updates: जूनियर टाइम कीपर समेत इन पदों पर होनी है भर्ती

    एनटीपीसी (RRB NTPC) बोर्ड के तहत जूनियर क्लर्क, अकाउंट्स क्लर्क कम टाइपिस्ट, जूनियर टाइम कीपर, ट्रेनी क्लर्क, टिकट क्लर्क, ट्रैफिक असिस्टेंट और गुड्स गार्ड्स समेत विभिन्न पदों पर भर्ती करेगा। इस भर्ती प्रक्रिया में कुल 35,277 रिक्‍त पदों पर भर्ती की जानी है।

    15:18 (IST)22 Dec 2019
    RRB NTPC Admit Card 2019 LIVE Updates: इन वर्गों के उम्मीदवारों को मिलेगी इतनी छूट

    कटऑफ अंक श्रेणी के हिसाब से यूआर और इडब्लयूएस- 40%, ओबीसी (Non creamy layer)/एससी- 30%, एसटी- 25% अंकों लाने जारूरी हैं। जबकि इन सभी कैटेगरी में PwBD उम्मीदवारों को अलग से 2 प्रतिशत की छूट दी जाएगी।

    14:41 (IST)22 Dec 2019
    RRB NTPC Admit Card 2019 LIVE Updates: कोई भी विसंगति होने पर बोर्ड लेगा अंतिम फैसला

    आवेदन प्रक्रिया या चयन प्रक्रिया के दौरान यदि कोई विसंगति होती है, किसी उम्‍मीदवार की उम्‍मीदवारी रद्द होती है, किसी उम्‍मीदवार को चयन प्रक्रिया मे कोई शिकायत हो या ऐसा कुछ भी, तो ऐसी स्थिति में अंतिम निर्णय लेने का अधिकार रेलवे बोर्ड के पास सुरक्षित है।

    14:14 (IST)22 Dec 2019
    जनरल अवेयरनेस के इन टॉपिक्‍स से पूछे जाएंगे सवाल

    CBT 1 परीक्षा में जनरल अवेयरनेस के इन टॉपिक्‍स से सवाल पूछे जाएंगे- इकोनॉमिक्स, इतिहास, भूगोल, भारतीय रेलवे से संबंधित तथ्य और आंकड़े व इतिहास, भौतिकी, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान और पर्यावरण विज्ञान से संबंधित सामान्य ज्ञान, भारतीय राजनीति, भारतीय सांस्कृतिक धरोहर, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय संस्थाएं, विशेष व्यक्तित्व, मृत्यु, पुरस्कार, खेल, सरकार की नीतियां, अंतरराष्ट्रीय, राष्ट्रीय, संस्थाएं, पुरस्कार और सम्मान, महत्वपूर्ण तिथियां, महत्वपूर्ण दिन आदि।

    13:55 (IST)22 Dec 2019
    RRB NTPC Admit Card 2019 LIVE Updates: इन चरणों से गुज़रकर मिलेगी नौकरी

    उम्‍मीदवारों को बता दें कि कम्‍प्‍यूटर आधारित परीक्षा के दो चरणों के बाद एक मेडिकल टेस्‍ट का भी आयोजन किया जाएगा। मेडिकल टेस्‍ट में पास होने के बाद ही उम्‍मीदवार आगे की चयन प्रक्रिया में भाग लेने के लिए पात्र माने जाएंगे। अंत में डॉक्‍यूमेंट वेरिफिकेशन के बाद फाइनल रिजल्‍ट जारी किया जाएगा जिसके आधार पर उम्‍मीदवारों को नौकरी पर रखा जाएगा।