RRB JE CBT 1 Result 2024: रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने RRB JE CBT 1 परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है। जिन उम्मीदवारों ने इस एग्जाम में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई थी वह रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट rrbapply.gov.in और रेलवे की रीजनल वेबसाइट्स पर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। बता दें कि आरआरबी ने यह परीक्षा 7951 जूनियर इंजीनियर (JE), डिपो मैटेरियल सुपरिंटेंडेंट (DMS) और केमिकल एंड मेटलर्जिकल असिस्टेंट (CMA) सहित विभिन्न पदों के लिए आयोजित की थी।
सीबीटी 1 में पास कैंडिडेट देंगे सीबीटी 2 परीक्षा
बता दें कि RRB ने देश भर में यह परीक्षा 16, 17 और 18 दिसंबर 2024 को आयोजित की थी। इस परीक्षा में शामिल उम्मीदवारों को उनके CBT 1 में प्रदर्शन के आधार पर अगले चरण यानी CBT 2 परीक्षा के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। उम्मीदवार अपने आरआरबी जेई परिणाम 2025 और स्कोरकार्ड को उस क्षेत्रीय वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं जहां से उन्होंने आवेदन किया था।
कटऑफ मार्क्स भी किए जारी
आरआरबी ने इस रिजल्ट के साथ-साथ सभी जोन के लिए जरूरी न्यूनतम अंक यानि कट ऑफ भी जारी कर दी है। ये कट ऑफ मार्क्स हर जोन के लिए अलग-अलग हैं और सामान्य, ओबीसी, एससी और एसटी वर्ग के हिसाब से भी अलग-अलग हैं।
सीबीटी 1 के बाद क्या है आगे के चरण?
बता दें कि आरआरबी जेई चयन प्रक्रिया में कई चरण होते हैं – सीबीटी 1, सीबीटी 2, दस्तावेज़ सत्यापन और मेडिकल टेस्ट। सीबीटी 2 परीक्षा में शामिल वहीं उम्मीदवार होंगे जो सीबीटी 1 में पास होंगे। इसके बाद सीबीटी 2 परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवार आगे की प्रक्रिया का हिस्सा होंगे जो कि डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल टेस्ट है।