भारतीय रेलवे का रेलवे भर्ती बोर्ड या आरआरबी फरवरी के मध्य में आरआरबी ग्रुप डी परीक्षा के परिणाम जारी करेगा। एक अधिकारी ने इस बात की सूचना दी है। आरआरबी ने देश की सबसे बड़ी भर्ती के तहत 60,000 से अधिक रिक्त पदों के लिए पिछले साल सितंबर से दिसंबर तक ग्रुप डी परीक्षा आयोजित की थी। आरआरबी ग्रुप डी परिणामों की घोषणा से पहले क्षेत्रीय बोर्डों ने हाल ही में परीक्षा के विभिन्न सेशन की उत्तर कुंजी जारी की थी साथ ही इस महीने के दूसरे सप्ताह में आंसर की पर आपत्तियां दर्ज करने के लिए उम्मीदवारों को मौका दिया गया था।
अधिकारी ने परीक्षा के परिणाम के बारे में कहा, “हम फरवरी के मध्य में आरआरबी ग्रुप डी परिणाम जारी करने की तैयारी कर रहे हैं। हमने परिणाम की घोषणा के लिए कोई तारीख तय नहीं की है।” अधिकारी ने यह भी कहा कि आरआरबी एएलपी चरण-2 की उत्तर कुंजी भी इसी अवधि में जारी की जाएगी। उन्होंने कहा, “बोर्डों को कुछ क्षेत्रों में उम्मीदवारों के लिए एएलपी परीक्षा आयोजित करना है, जहां प्राकृतिक आपदाओं और अन्य कारणों से वो परीक्षा में नहीं बैठ पाए थे। परीक्षा समाप्त होने के बाद, हम फरवरी के मध्य तक अनंतिम उत्तर कुंजी जारी करेंगे।”
लिखित परीक्षा के नतीजे आने के बाद भर्ती अगला चरण होगा फिजिकल टेस्ट और उसके बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन। फिजिकल टेस्ट में जो उम्मीदवार पास होंगे उनका डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन किया जाएगा। डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के बिना किसी की भी नियुक्ति नहीं की जाएगी।
कुछ माह पहले रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष अश्वनी लोहानी ने कहा था कि भारतीय रेलवे मार्च-अप्रैल 2019 तक 1 लाख से अधिक रिक्त पदों पर भर्ती का काम पूरा कर लेगा।
रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) ने पश्चिम रेलवे अपरेंटिस पदों के परिणाम जारी कर दिए हैं। जिन उम्मीदवारों ने अपरेंटिस पदों के लिए आवेदन किया था, वे आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से परिणाम की जांच कर सकते हैं। चयनित उम्मीदवारों को इलेक्ट्रीशियन, टर्नर, कारपेंटर, इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक, वेल्डर (जी एंड एस) में एक वर्ष के अपरेंटिस पदों के लिए नियुक्त किया जाएगा।
1.89 करोड़ उम्मीदवारों को अब रिजल्ट का इंतजार है। इंडियन एक्सप्रेस डॉट कॉम के मुताबिक रेलवे अधिकारी ने यह जानकारी दी कि फरवरी में ही RRB ALP stage 2 answer keys भी जारी की जाएगी।
आरआरबी ग्रुप डी की परीक्षा दे चुके उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि फिजिकल एंड्योरेंस टेस्ट (PET) को क्लीयर करने से रेलवे में उन्हें कोई नौकरी नहीं मिलेगी। नौकरी सुरक्षित करने के लिए, उम्मीदवारों को एक मेडिकल टेस्ट और दस्तावेज़ सत्यापन प्रक्रिया से गुजरना होता है।
आरआरबी द्वारा आवेदकों का PET यानी फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट भी लिया जाएगा। पीईटी में पुरुषों और महिलाओं के लिए अलग-अलग मानक रखे जाते हैं। रेलवे में नौकरी पाने के लिए पीईटी पास करना जरुरी होता है।
RRB ग्रुप डी की परीक्षा में पास होने के बाद जो भी छात्र PET यानी फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट में शामिल होंगे उनके लिए मानक यह होगा
- अभ्यर्थियों को 35 किलो का भार दो मिनट में 100 मीटर तक लेकर जाना होगा।
-पुरुष अभ्यर्थियों को 1000 मीटर की दौड़ 4 मिनट 15 सेकंड में पूरी करनी होगी।
रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने कॉन्सटेबल पदों पर भर्तियां निकाली हैं। कुल 776 कॉन्सटेबल्स की भर्तियां होनी हैं। 10वीं पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए वेतन 21700- 69100/- प्रति माह रखा गया है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 जनवरी है। भारतीय रेल की आधिकारिक वेबसाइट के जरिये आवेदन किए जा सकते हैं।
आरआरबी ग्रुप डी के परीक्षा परिणामों का ऐलान कब किया जाएगा? इस बात को लेकर उम्मीदवारों में काफी उत्सुकता बढ़ी हुई है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि 31 जनवरी से पहले नतीजे घोषित कर दिए जाएंगे। हालांकि यह भी कहा जा रहा है कि इस परीक्षा के परिणाम 13 फरवरी तक घोषित हो सकते हैं। जो उम्मीदवार इस परीक्षा में पास करेंगे उन्हें पीईटी से गुजरना होगा। पीईटी में पास होने वाले उम्मीदवारों को दस्तावेज की जांच से गुजरना होगा।
रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड ने पहले ही बताया था कि अगर किसी उम्मीदावर की तरफ से दर्ज कराई गईं आपत्तियां सही पाई गईं तो उनके पैसे वापस कर दिए जाएंगे। बोर्ड उम्मीदवारों को शुल्क वापस करने की सूचना दे देगा।
आरआरबी ग्रुप डी की तरफ से जारी किए गए आंसर-की पर जिन उम्मीदवारों ने आपत्तियां दर्ज कराई हैं उनकी आपत्तियों की जांच बोर्ड की तरफ से गठित पैनल के सदस्यों ने की है। जांच के बाद संशोधित उत्तर कुंजिका भी जारी हो सकती है।
आरआरबी ग्रुप डी सीबीटी की परीक्षा के बाद बोर्ड ने आंसर-की जारी किया था। बोर्ड ने अभ्यर्थियों से कहा था कि वो आंसर-की के जरिए अपने उत्तरों का मिलान कर सकते हैं। साथ ही साथ यह भी कहा गया था कि जिन उम्मीदवारों को आंसर-की पर आपत्ति है वो अपनी आपत्ति भी दर्ज करा सकते हैं। आपत्ति-दर्ज कराने के लिए अभ्यर्थियों से प्रति प्रश्न 50 रुपए बतौर शुल्क लिए गए थे।
आरआरबी ग्रुप डी सीबीटी की परीक्षा देने वाले करीब 1.89 करोड़ उम्मीदवारों को अब रिजल्ट का इंतजार है। कुल 63 हजार पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा आयोजित की गई थी। यह परीक्षा 17 सितंबर से शुरू हुई थी और 17 दिसंबर तक चली थी।
वहीं पीईटी की परीक्षा में महिलाओं के लिए अलग मानक होंगे।
- महिला अभ्यर्थियों को 20 किलो का भार दो मिनट में 100 मीटर तक ले जाना होगा
- साथ ही 1000 मीटर की दौड़ 5 मिनट 40 सेकंड में पूरी करनी होगी।
पीईटी यानी फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट के लिए योग्य अभ्यर्थियों को केवल एक ही मौका दिया जाएगा। इसका मतलब यह है कि अगर कोई अभ्यर्थी फिजिकल टेस्ट में फेल हो जाता है तो उसे नौकरी नहीं मिलेगी।
रेलवे ने चेतावनी जारी कर उम्मीदवारों से कहा है कि वे दलालों से सावधान रहें। एक नोटिफिकेशन में आरआरबी ने रेलवे में नौकरी के नाम पर होने वाले फर्जीवाड़े, दलालों और जॉब रैकेटियर्स की कारस्तानी को लेकर चेताया है। RRB के मुताबिक, उसकी भर्ती प्रक्रिया पूरी तरह से कंप्यूटराइज्ड है, जिसमें मेरिट के आधार अभ्यर्थियों का चयन किया जाता है।
RRB ने ग्रुप डी परीक्षा की आंसर की पिछले महीने जारी की थी। उम्मीदवारों को मौका दिया गया था कि वह अपनी आपत्तियां दर्ज करा सकें। इसके लिए 14 जनवरी से 19 जनवरी तक का समय निर्धारित किया गया था। आपत्तियां जताने पर उम्मीदवारों को RRB की ओर से निर्धारित शुल्क का भुगतान भी करना पड़ा।
रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) ने वेस्टर्न रेलवे अपरेंटिस पदों के परिणाम जारी कर दिए हैं। जिन उम्मीदवारों ने अपरेंटिस पदों के लिए आवेदन किया था, वे आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से परिणाम चेक कर सकते हैं। चयनित उम्मीदवारों को इलेक्ट्रीशियन, टर्नर, कारपेंटर, इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक, वेल्डर (जी एंड एस) आदि अपरेंटिस पदों पर एक वर्ष के लिए नियुक्त किया जाएगा।
Railway Recruitment Board (RRB) जल्द ही ग्रुप डी परीक्षा के नतीजे जारी कर देगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक नतीजे 31 जनवरी तक या उससे पहले कभी भी जारी किए जा सकते हैं। हालांकि इसे लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि अभी नहीं हुई है।
दरअसल RRB को अभी असिस्टेंट लोको पायलट पद (ALP) के दूसरे चरण की उत्तर कुंजी भी जारी करनी है। इसके अलावा कुछ क्षेत्रों में ALP परीक्षा आयोजित कराई जानी है जहां किन्हीं कारणों से एग्जाम नहीं कराए जा सके थे।
RRB ग्रुप डी की परीक्षा पास करने वाले अभ्यर्थियों को नौकरी के दौरान 18,000 रुपये शुरुआती वेतन के साथ 7वें वेतनमान के लेवल 1 के मुताबिक सैलरी मिलेगी। रेलवे ग्रुप डी के कर्मचारियों को उनके प्रदर्शन के आधार पर ग्रुप सी में प्रमोशन मिल सकता है।
उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि फिजिकल एंड्योरेंस टेस्ट (PET) को क्लीयर करने से रेलवे में उन्हें कोई नौकरी नहीं मिलेगी। नौकरी सुरक्षित करने के लिए, उम्मीदवारों को एक मेडिकल टेस्ट और दस्तावेज़ सत्यापन प्रक्रिया से गुजरना होता है।
आरआरबी ग्रुप डी परिणामों की घोषणा से पहले क्षेत्रीय बोर्डों ने हाल ही में परीक्षा के विभिन्न सेशन की उत्तर कुंजी जारी की थी साथ ही इस महीने के दूसरे सप्ताह में आंसर की पर आपत्तियां दर्ज करने के लिए उम्मीदवारों को मौका दिया गया था।
इस एग्जाम की शुरुआत 17 सितंबर 2019 को की गई थी और 17 दिसंबर 2019 को यह एग्जाम खत्म हुआ था। एग्जाम में कुल 1.90 आवेदकों ने हिस्सा लिया था। इस भर्ती के तहत 62 हजार से ज्यादा पदों को भरा जाना है।
एफिशिएंसी टेस्ट (पीईटी) परीक्षा रेलवे ग्रुप डी सीबीटी में जो उम्मीदवार पास होंगे, उन्हें फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (पीईटी) परीक्षा में बुलाया जाएगा। महिला और पुरुष उम्मीदवारों को पीईटी पास करने के लिए अलग-अलग शर्तें रखी गई हैं।
RRB की ओर से CBT का रिजल्ट जारी किए जाने के बाद उम्मीदवारों को शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) से गुजरना होगा। सभी कैंडिडेट्स बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट्स चेक करते रहें। अभी तक मिली सूचना के अनुसार, बोर्ड फरवरी मध्य में रिजल्ट जारी किया जा सकता है।
आरआरबी ग्रुप डी की परीक्षा में चयनित होने वाले उम्मीदवारों को सीबीटी के बाद अब पीईटी (फिजिकल एफिशियंसी टेस्ट) से गुजरना होगा।
रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) ने 11 जनवरी 2019 को आंसर की जारी की थी। ग्रुप डी के तहत यह परीक्षा करीब तीन महीनों तक चली थी। RRB ग्रुप डी के लिए परीक्षाएं 17 सितंबर 2018 से शुरू हुईं और 17 दिसंबर 2018 को खत्म हुईं। एग्जाम का रिजल्ट 13 फरवरी 2019 को घोषित होने की उम्मीद है।
रेलवे ग्रुप डी भर्ती की लिखित परीक्षा 17 सितंबर से शुरू हुई थी और 17 दिसंबर तक चली। 63 हजार पदों पर भर्ती के लिए हुई इस परीक्षा में कुल 1.89 करोड़ उम्मीदवारों ने हिस्सा लिया। अब इन सभी को CBT रिजल्ट के जारी होने का इंतजार है।
रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने जनरल कैटेगरी के लिए कम से कम कट-ऑफ 40 प्रतिशत रखी है। ओबीसी और एससी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए यह कम से कम 30 फीसदी है। एसटी वर्ग से संबंधित उम्मीदवारों को दूसरे चरण के लिए अर्हता प्राप्त करने के लिए न्यूनतम 25 प्रतिशत प्राप्त करना होगा। सभी श्रेणियों के लिए पार्ट बी का न्यूनतम योग्यता अंक 35 प्रतिशत है
रेलमंत्री पीयूष गोयल ने हाल ही में ऐलान किया था कि आने वाले 2-3 साल में रेलवे में सवा दो लाख से ज्यादा पद भरे जाएंगे। फिलहाल रेलवे की तरफ से ग्रुप सी, डी और असिस्टेंट लोको पायलट पदों पर भर्ती प्रक्रिया चल रही है।
RRB ने 19 जनवरी के बाद आंसर-की पर आपत्ति दर्ज कराने की विंडो बंद कर दी थी। फिर अब इन आपत्तियों की जांच चल रही है। आंसर-की पर आई आपत्तियों की जांच कर रहे पैनल को यदि कोई आपत्ति सही पाई जाती है तो अंतिम और संशोधित आंसर-की जारी की जाएगी।
RRB ग्रुप डी की भर्ती प्रक्रिया के तहत, सबसे पहले उम्मीदवारों को कम्प्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) देना होगा। फिर शारीरिक दक्षता टेस्ट (PET )और कागजातों के वेरीफिकेशन के बाद अनंतिम नतीजे जारी होंगे। CBT की मेरिट के आधार पर उम्मीदवारों को PET के लिए बुलाया जाएगा। नौकरी पाने के लिए PET पास करना अनिवार्य है।
भारतीय रेलवे में 3 लाख से अधिक खाली पदों के लिए बड़े पैमाने पर भर्ती प्रक्रिया शुरू हुई है। बीते सप्ताह रेल मंत्रालय ने घोषणा की थी कि भारतीय रेलवे में 2.3 लाख से ज्यादा रिक्तियों को भरने के लिए अधिसूचना जारी की जाएगी। मंत्रालय के अनुसार, 1,31,328 पदों की भर्ती का पहला चरण फरवरी-मार्च, 2019 के महीने में शुरू किया जाएगा।
रेलवे ग्रुप डी भर्ती प्रक्रिया के लिए उम्मीदवारों को कम्प्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) देना होगा। इसके बाद फिर शारीरिक दक्षता टेस्ट (PET) होगा। कागजातों के सत्यापन के बाद अंतिम परिणाम जारी होंगे। CBT की मेरिट के आधार पर उम्मीदवारों को PET के लिए बुलाया जाता है। नौकरी पाने के लिए PET पास करना जरूरी है।
याद दिला दें कि जब रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड ने आंसर-की जारी किया था तब उम्मीदवारों से कहा गया था कि उन्हें आंसर-की में दिए गए उत्तरों पर किसी तरह की आपत्ति जताने के लिए शुल्क अदा करना होगा। उम्मीदवारों से प्रति प्रश्न 50 रुपया शुल्क लिया गया है।
आरआरबी ग्रुप डी के 63 हजार पदों पर भर्ती करेगा। इस परीक्षा में 1.89 करोड़ उम्मीदवारों ने लिया था। इन सभी को अब रिजल्ट का इंतजार है। कई मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि रिजल्ट फरवरी के मध्य तक जारी किया जा सकता है।
वहीं महिला उम्मीदवारों के लिए पीईटी के मानक अलग हैं।
- एक बार में 20 किलोग्राम वजन के साथ 100 मीटर की दूरी 2 मिनट में कवर करनी होगी।
- पांच मिनट 40 सेकेंड में 1000 मीटर की दौड़ पूरी करनी होगी।
पुरूष उम्मीदवारों को फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट पास करने के इस मानक पर खरा उतरा होगा।
-- एक बार में 35 किलोग्राम वजन के साथ 100 मीटर की दूरी 2 मिनट में कवर करनी होगी।
- चार मिनट 15 सेकेंड में 1000 मीटर की दौड़ पूरी करनी होगी।
आरआरबी ग्रुप डी की परीक्षा देने वाले छात्रों को अब पीईटी की परीक्षा पास करनी होगी। फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट में पुरुषों और महिलाओं के लिए अलग-अलग मानक रखे गए हैं। बता दें कि पीईटी की परीक्षा पास करने पर ही रेलवे में नौकरी मिलती है।