राजस्थान में असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती का इतंजार कर रहे युवाओं के लिए राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने एक बड़ी घोषणा कर दी है। दरअसल, आयोग ने RPSC असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती 2025 की अधिसूचना जारी कर दी है। इस अधिसूचना के मुताबिक, राजस्थान के कॉलेजों में कुल 575 रिक्त पदों पर उम्मीदवारों की भर्ती की जाएगी। हालांकि अभी इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत नहीं हुई है। एप्लीकेशन विंडो 12 जनवरी 2025 से ओपन होगी और 10 फरवरी 2025 तक खुली रहेगी।

इस तारीख से शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया

इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले इच्छुक और पात्र उम्मीदवार 12 जनवरी से आयोग की आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। इस तारीख को वेबसाइट पर आवेदन करने का लिंक एक्टिव हो जाएगा। आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों को सबसे पहले अधिसूचना को बहुत ध्यान से पढ़ना है उसके बाद ही वह आवेदन की तरफ बढ़ें। साथ ही उम्मीदवारों को यह सुनिश्चित करना होगा कि वे समय सीमा से पहले अपना फॉर्म जमा कर दें।

MPESB Recruitment 2024: एमपीईएसबी ग्रुप 5 भर्ती 2024 के लिए विभिन्न पदों पर आवेदन शुरू, डायरेक्ट लिंक से ऐसे करें अप्लाई

दिसंबर 2025 में आयोजित होगी परीक्षा

बता दें कि इस भर्ती के लिए चयन प्रक्रिया काफी लंबी चलेगी। साल के शुरुआत में आवेदन शुरू होंगे और 2025 के आखिरी महीने यानी दिसंबर में इसकी परीक्षा आयोजित की जाएगी। RPSC असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती 2025 राजस्थान शिक्षा सेवा के तहत कॉलेज शिक्षा विभाग के लिए 575 स्थायी पदों को भरने के लिए जारी की गई है। उम्मीदवारों के पास 30 अद्वितीय विषयों में से चयन करने का अवसर होगा।

आवेदन शुल्क और चयन प्रक्रिया की जानकारी

इस भर्ती के लिए जो भी उम्मीदवार आवेदन करेगा उसे आयोग के द्वारा निर्धारित किया गया शुल्क भी जमा कराना होगा। तभी आपका फॉर्म स्वीकार भी होगा। आवेदन शुल्क जनरल एवं राजस्थान से बाहर के राज्यों के अभ्यर्थियों के लिए 500 रुपये है। वहीं ओबीसी/ बीसी/ एससी/ एसटी के लिए 400 रुपये निर्धारित किया गया है। फॉर्म में गलती होने पर उसमें सुधार के लिए 500 रुपये अतिरिक्त चार्ज देना होगा।

बात करें चयन प्रक्रिया की तो पहले लिखित परीक्षा होगी। उसके बाद निर्धारित कटऑफ अंक प्राप्त करने वाले उम्मीदवार इंटरव्यू प्रक्रिया का हिस्सा बनेंगे। लिखित परीक्षा 200 अंकों के लिए होगी वहीं इंटरव्यू के लिए 24 अंक निर्धारित हैं।