राजस्थान हाईकोर्ट की ओर से सिविल जज कैडर परीक्षा 2024 का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। जिन कैंडिडेट्स ने यह परीक्षा दी थी वह ऑफिशियल वेबसाइट hcraj.nic.in पर जाकर परिणाम चेक कर सकते हैं। रिजल्ट के साथ ही कट ऑफ मॉर्क्स भी जारी किए गए है। जो भी कैंडिडेट्स इस परीक्षा को पास कर लेते हैं तो वह अगले राउंड यानि कि इंटरव्यू राउंड के लिए क्वालीफाई होंगे।
कितनी रही कटऑफ?
सिविल जज कैडर परीक्षा 2024 के रिजल्ट की आधिकारिक घोषणा के बाद हाईकोर्ट ने कैटेगरी-वाइज कट-ऑफ भी जारी की है। जनरल कैटेगिरी के लिए कट-ऑफ 131 है। अनुसूचित जाति (SC) और अनुसूचित जनजाति (ST) के लिए कट-ऑफ 105 निर्धारित है। ओबीसी एनसीएल 123,ओबीसी एनसीएल तलाकसुदा 122, एमबीसी एनसीएल 122 और ईडब्ल्यूएस 126.5 नंबर की कट ऑफ रही।
राजस्थान न्यायिक सेवा परिणाम 2024 कैसे देखें?
रिजल्ट देखने के लिए उम्मीदवारों को नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा।
उम्मीदवार सबसे पहले राजस्थान हाईकोर्ट की ऑफिशियल वेबसाइट hcraj.nic.in पर विजिट करें।
इसके बाद वेबसाइट के होम पेज पर ही आपको RJS Exam 2024 results से जुड़ा लिंक मिलेगा उस पर क्लिक करें।
अब जो विंडो खुलेगी वहां अपना रोल नंबर दर्ज करें और सबमिट करें।
आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर नजर आ जाएगा।
इंटरव्यू राउंड के लिए क्वालीफाई करने वाले कैंडिडेट्स के लिए अलग से एक पीडीएफ फाइल जारी की गई है उसमें अपने रोल नंबर और नाम को सर्च करके अपनी स्थिति जान सकते हैं।
222 पदों के लिए जारी हुई थी अधिसूचना
बता दें कि आरजेएस परीक्षा 2024 की अधिसूचना अप्रैल महीने में जारी हुई थी। 222 पदों के लिए इसकी अधिसूचना जारी हुई थी। 23 जून 2024 को इसकी प्रीलिम्स परीक्षा आयोजित हुई थी। वहीं 31 अगस्त और 01 सितम्बर 2024 को मुख्य परीक्षा का आयोजन किया गया है। रजिस्ट्रार परीक्षा ने अब मुख्य परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया गया है वही जल्द ही साक्षात्कार का कार्यक्रम जल्द ही घोषित किया जाएगा।