राजस्थान विश्वविद्यालय ने अपनी रिजल्ट वेबसाइट पर BA पार्ट 3 (फाइनल ईयर) परीक्षा परिणाम की घोषणा कर दी है। उम्मीदवार, जिन्होंने परीक्षा दी थी, वे अपना परिणाम result.uniraj.ac.in पर देख सकते हैं। वर्तमान में, आधिकारिक वेबसाइट नहीं खुल रही है क्योंकि वेबसाइट पर ट्रेफिक बहुत हो गया है। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे धैर्य रखें और अपने रिजल्ट चेक करने के लिए कुछ समय बाद फिर से प्रयास करें। राजस्थान विश्वविद्यालय ने जुलाई से सितंबर तक स्नातक और स्नातकोत्तर फाइनल ईयर की परीक्षाएं आयोजित की थीं। 15 जुलाई से 18 अगस्त तक स्नातकोत्तर फाइनल की परीक्षाएं आयोजित की गईं और स्नातक कार्यक्रमों के लिए परीक्षाएं 15 जुलाई से 7 सितंबर तक आयोजित की गईं।

ऐसे चेक करें रिजल्ट: राजस्थान यूनिवर्सिटी का फाइनल ईयर का रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट  result.uniraj.ac.in पर जाएं। वेबसाइट को होमपेज पर आपको स्टूडेंट कॉर्नर मिलेगा उसपर क्लिक करें। इसके बाद इसमें बीए पार्ट 3 पर क्लिक करना है। अब आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा। यहां मांगी गईं जरूरी डिटेल्स डालनी होंगी। लॉगिन डिटेल्स डालकर सबमिट कर दें। अब आपका रिजल्ट आपके सामने आ जाएगा।

राजस्थान विश्वविद्यालय के अंतर्गत चार महाविद्यालय – विश्वविद्यालय वाणिज्य महाविद्यालय, विश्वविद्यालय महारानी महाविद्यालय, विश्वविद्यालय महाराजा महाविद्यालय, विश्वविद्यालय राजस्थान महाविद्यालय, यूरोपीय भाषा विभाग, जैन अध्ययन केंद्र और पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान विभाग संचालित होते हैं।