राजस्थान हाईकोर्ट ने गुरुवार को एक अहम फैसला सुनाते हुए 2021 की सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा को रद्द कर दिया है। बता दें कि इस भर्ती परीक्षा को लेकर पेपर लीक से जुड़े एक मामले में हाईकोर्ट सुनवाई कर रहा था। 28 अगस्त को हाईकोर्ट ने पेपर लीक को सही मानते हुए परीक्षा को रद्द करने का फैसला सुनाया जिसके बाद 859 उम्मीदवारों की नौकरी पर खतरा मंडराने लगा है। जस्टिस समीर जैन की खंडपीठ ने 14 अगस्त को दोनों पक्षों की बहस पूरी होने के बाद फैसला रिजर्व रख लिया था।

लंबे समय से चल रही थी सुनवाई

बता दें कि यह परीक्षा लंबे समय से विवादों में बनी हुई थी जिसकी सुनवाई भी हाईकोर्ट में लंबे समय से चल रही थी। इस भर्ती परीक्षा के पेपर लीक मामले की जांच स्पेशल इंवेस्टिगेशन टीम (SIT) कर रही थी। इस एसआईटी की लीडिंग जांच एजेंसी एसओजी इस मामले में अब तक 50 से ज्यादा ट्रेनी थानेदारों को गिरफ्तार चुकी है। इनमें से अधिकांश को पुलिस सेवा से बर्खास्त किया जा चुका है।

RPF SI Result 2025: आरपीएफ सब इंस्पेक्टर भर्ती का फाइनल रिजल्ट जारी, यहां देखें कैटेगिरी वाइज मेरिट लिस्ट

यह है इस भर्ती की टाइमलाइन

बता दें कि यह लिखित परीक्षा कुल 859 रिक्तियों के लिए आयोजित हुई थी। इस भर्ती अभियान के तहत 8 लाख के करीब उम्मीदवारों ने आवेदन किया था। परीक्षा में 3.50 लाख से अधिक उम्मीदवार उपस्थित हुए थे।

24 दिसंबर 2021 को परीक्षा का परिणाम जारी हुआ था। इस परीक्षा में 20 हजार से अधिक उम्मीदवार पास हुए थे जिन्होंने फिजिकल टेस्ट में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई थी।

फिजिकल टेस्ट 12 फरवरी से 18 फरवरी 2022 तक आयोजित हुए थे। इसके रिजल्ट 11 अप्रैल 2022 को आया था। 3291 कैंडिडेट इंटरव्यू देने गए थे और फिर फाइनल रिजल्ट 1 जून 2023 को जारी हुआ था।

कहां हुआ था पेपर लीक?

बता दें कि इस भर्ती प्रक्रिया का संचालन राजस्थान लोक सेवा आयोग ने किया था। भर्ती के तहत सब इंस्पेक्टर व प्लाटून कमांडर के कुल 859 पद भरे जाने थे। इसके लिए लिखित परीक्षा 13, 14 और 15 दिसंबर 2021 को आयोजित हुई थी। इस परीक्षा का पेपर हसनपुरा में शांति नगर स्थित रवींद्र बाल भारती सीनियर सेकेंडरी स्कूल में हुआ था। पेपर लीक करने में स्कूल के प्रिंसिपल और परीक्षा केंद्र के अधीक्षक राजेश खंडेलवाल की मुख्य भूमिका थी। यह पेपर लीक कांड गहलोत सरकार में हुआ था।

सरकार बदली तो हुई SIT जांच

2023 में जब बीजेपी की सरकार आई तो इस पेपरलीक मामले की जांच SIT को सौंपी गई। मार्च 2024 से इस मामले में गिरफ्तारी का सिलसिला शुरू हुआ था। 18 नवंबर 2024 को ट्रेनिंग ले रहे सब इंस्पेक्टर्स की पासिंग आउट परेड और नियुक्ति पर रोक लगा दी थी।