Rajasthan CET Exam 2024: राजस्थान अधीनस्थ एवं मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड (RSMSSB) के अंतर्गत आने वाली कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट या CET ग्रेजुएशन लेवल 2024 परीक्षा का सफल आयोजन हो गया है। यह परीक्षा 27 और 28 सितंबर को राज्यभर में आयोजित की गई। इस परीक्षा में राजस्थान के ही लाखों उम्मीदवार सम्मिलित हुए। परीक्षा दोनों दिन दो ही शिफ्ट में आयोजित हुई। सुबह की शिफ्ट सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक थी जबकि शाम की शिफ्ट दोपहर 3 बजे से शाम के 6 बजे तक थी।

कब जारी होगी आंसर की?

परीक्षा संपन्न हो जाने के बाद उम्मीदवारों को अब रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार रहेगा। उससे पहले कैंडिडेट्स को आंसर की का इंतजार होगा। बात करें आंसर की कब जारी होगी तो इसकी संभावित तारीख अक्टूबर की ही है। राजस्थान सीईटी आंसर की अक्टूबर में ही जारी कर दी जाएगी। जिन कैंडिडेट्स ने यह परीक्षा दी है वह आंसर की से जुड़े किसी भी लेटेस्ट अपडेट के लिए ऑफिशियल वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर विजिट करते रहें।

13 लाख उम्मीदवारों ने कराया रजिस्ट्रेशन

बता दें कि राजस्थान सीईटी परीक्षा 2024 के लिए 13 लाख कैंडिडेट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया था। यह परीक्षा ऑफ़लाइन मोड यानी पेन ऑन पेपर मोड में आयोजित की गई थी। इस साल कुल 13 लाख उम्मीदवारों ने राजस्थान CET परीक्षा 2024 के लिए आवेदन किया है। आंसर की आने के बाद रिजल्ट जारी किया जाएगा। रिजल्ट के इंतजार में बैठेने वाले स्टूडेंट्स आंसर की के माध्यम से अपने रिजल्ट का अनुमान लगा सकते हैं।

कैसे डाउनलोड करें आंसर की?

राजस्थान सीईटी परीक्षा की आंसर की जारी होने के बाद उम्मीदवार किसी भी प्रश्न को लेकर अगर उन्हें उसमें कोई गलती नजर आती है तो उस पर आपत्ति दर्ज करा सकते हैं, लेकिन उससे पहले उम्मीदवारों को आंसर की डाउनलोड करनी होगी जिसके लिए नीचे दिए स्टेप्स को फॉलो करें।

  1. उम्मीदवार सबसे पहले बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर विजिट करें।
  2. वेबसाइट के होम पेज पर Latest News Section में जाएं।
  3. वहां “राजस्थान स्नातक स्तरीय सामान्य पात्रता परीक्षा-2024 – प्रारंभिक उत्तर कुंजी 2024” लिंक पर क्लिक करें।
  4. अब आंसर की आपकी स्क्रीन पर नजर आ जाएगी। इसे एकबार क्रॉस चेक जरूर कर लें।
  5. भविष्य के संदर्भ के लिए आंसर की को डाउनलोड जरूर कर लें।