Rajasthan CM On Unemployed Youth: राजस्थान में सीएम अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) ने बेरोजगार युवाओं के लिए बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने बुधवार को बजट पेश करने के दौरान कहा कि एक लाख नए पदों पर भर्तियां जल्द निकलेंगी। उन्होंने ये भी कहा कि हमने एक लाख से अधिक नियुक्तियां दे दी हैं और 1.25 लाख पदों पर भर्तियां प्रक्रियाधीन हैं।

सीएम ने कहा कि जुलाई 2022 में रीट की परीक्षा होगी और रीट के पुराने स्टूडेंट्स से आवेदन शुल्क नहीं लिया जाएगा। उन्होंने ये भी कहा कि हमने रीट में भर्तियां 32 हजार से बढ़ाकर 62 हजार कर दी हैं।

बजट के दौरान सीएम गहलोत ने कई अहम घोषणाएं की हैं। जिसमें फर्जीवाड़े को रोकने के लिए एसओजी में एंटी चीटिंग सेल का गठन भी शामिल है।

ये हैं अन्य घोषणाएं-

  • शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में खोले जाएंगे एक-एक हजार अंग्रेजी मीडियम के स्कूल।
  • अंग्रेजी मीडियम में पढ़ाने के लिए शिक्षकों का अलग कैडर बनाया जाएगा और ऐसे 10 हजार शिक्षकों की भर्ती की जाएगी।
  • 3820 सेकंडरी स्कूलों को सीनियर सेकंडरी बदला जाएगा।
  • राज्य के 19 जिलों में 36 कन्या महाविद्यालय खोले जाएंगे। इसके अलावा 25 कन्या कॉलेजों में नए विषयों की शुरुआत की जाएगी।
  • राज्य में मेडिकल शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए अगले साल अजमेर,जोधपुर और कोटा में नए मेडिकल इंस्टीट्यूट पर 250 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे।
  • 18 जिलों में नर्सिंग कॉलेज खोले जाएंगे। इसके अलावा एसएमएस अस्पताल, जयपुर में 5 नए विभाग और रोबोटिक सर्जरी की शुरुआत की जाएगी और इसमें 300 करोड़ रुपए खर्च होंगे।