राजस्थान बीएसटीसी प्री डीएलएड परीक्षा 2024 का रिजल्ट 17 जुलाई को जारी हो गया था। परिणाम आने के बाद 20 जुलाई से काउंसलिंग राउंड शुरू हुआ जो कि 30 जुलाई तक चला। अब तक कैंडिडेट्स को कॉलेज और सीट एलॉटमेंट लिस्ट का इंतजार था जो कि खत्म हो गया है। दरअसल, वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी, कोटा के द्वारा राजस्थान बीएसटीसी प्री डीएलएड परीक्षा की सीट आवंटन सूची जारी कर दी गई है। इसका नोटिफिकेशन पहले ही जारी हो गया था जिसमें बताया गया था कि कॉलेज और सीट आवंटन लिस्ट 4 अगस्त 2024 को जारी होगी। मेरिट लिस्ट आधिकारिक वेबसाइट पर predeledraj2024.in पर देखी जा सकती है।
रिजल्ट देखने में आ रही परेशानी
शुरुआती जानकारी के मुताबिक, स्टूडेंट्स को ऑफिशियल वेबसाइट पर रिजल्ट या फिर मेरिट लिस्ट देखने में परेशानी आ रही है। वेबसाइट डाउन हो चुकी है। रिजल्ट का इंतजार कर रहे स्टूडेंट्स को सलाह दी जाती है कि वह परिणाम देखने में जल्दबाजी ना करें। वेबसाइट के नॉर्मल होने का इंतजार करें। वेबसाइट ओवरलोड होने के चलते डाउन हो सकती है।
रिजल्ट के बाद करानी होगी फीस जमा
दो वर्षीय राजस्थान प्री डीएलएड के लिए सीट आवंटन परिणाम प्रवेश परीक्षा में उम्मीदवारों के प्रदर्शन, आरक्षण मानदंड, वरीयता के विकल्प के आधार पर जारी किया जाएगा। यह रिजल्ट आ जाने के बाद कैंडिडेट्स को फीस जमा करानी होगी जो कि 13,555 रुपए है और उसके बाद कैंडिडेट्स को उसी कॉलेज में दी गई तारीख के मुताबिक अपनी रिपोर्टिंग दर्ज करनी होगी। साथ ही अपने दस्तावेज कॉलेज में दिखाने व जमा करने हो सकते हैं। इस प्रक्रिया को पूरा करने की लास्ट डेट 12 अगस्त है।
आगे की प्रक्रिया के बारे में जानिए
राजस्थान बीएसटीसी प्री डीएलएड सीट आवंटन लिस्ट जारी होने के बाद जिन कैंडिडेट्स का नाम लिस्ट में आता है उन्हें 5 अगस्त से लेकर 13 अगस्त के बीच में कॉलेज द्वारा प्रमाणीकरण उपरांत अभ्यर्थी पर स्वयं के लोगों से प्रोविजनल प्रीवियसली प्राप्त की जा सकेगी इसके बाद में अपवर्ड मूवमेंट स्टार्ट होगा यानी कि आप अपना कॉलेज बदलना चाहते हैं तो उसके लिए प्रक्रिया शुरू होगी। इसके लिए 14 अगस्त से 16 अगस्त तक आवेदन किया जा सकता है। 19 अगस्त को उसका रिजल्ट जारी होगा। उसके बाद कॉलेज रिपोर्टिंग का समय 20 अगस्त से लेकर 22 अगस्त तक मिलेगा।
बता दें कि बीएसटीसी काउंसलिंग प्रक्रिया जो कि 30 जुलाई को बंद हो गई थी उससे प्रारंभिक शिक्षा में टीचर बनने के लिए जरूरी दो वर्षीय शिक्षा कोर्स (Deled) में कैंडिडेट्स को एडमिशन मिल पाएगा। इस कोर्स को करने के लिए कैंडिडेट्स थर्ड ग्रेड शिक्षक भर्ती में शामिल होने के लिए पात्र होंगे।
ऐसे चेक करें सीट आवंटन मेरिट लिस्ट
- सबसे पहले वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी, कोटा की ऑफिशियल वेबसाइट predeledraj2024.in पर जाएं।
- वेबसाइट के होम पेज पर ही काउंसलिंग रिजल्ट या प्री डीएलएड सीट अलॉटमेंट के लिंक पर क्लिक करें।
- अब एक नया लिंक ओपन होगा वहां अपना यूजर आईडी और पासवर्ड के साथ लॉग इन करें।
- अब मेरिट लिस्ट स्क्रीन पर खुल जाएगी। लिस्ट को अच्छे से चेक कर इसे डाउनलोड कर लें और इसका प्रिंट आउट भी निकलवा सकते हैं।