RBSE Rajasthan Board 12th Topper List 2024: राजस्थान बोर्ड ने सोमवार को 12वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम जारी कर दिया। रिजल्ट की घोषणा बोर्ड प्रशासक महेश चंद्र शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए की। इस साल राजस्थान में रिकॉर्ड स्टूडेंट्स पास हुए हैं। इस साल का पासिंग प्रतिशत 95 प्रतिशत से अधिक रहा है। तीनों स्ट्रीम का रिजल्ट भी 95 फीसदी से अधिक ही रहा है। इसमें छात्राओं का पासिंग प्रतिशत 98.90 प्रतिशत रहा है जबकि 97.08 फीसदी लड़के पास हुए हैं। लड़कों के मुकाबलों लड़कियों का पासिंग प्रतिशत करीब 1 फीसदी ज्यादा रहा।

टॉप 3 में लड़कियां शामिल

राजस्थान बोर्ड ने वैसे तो इस बार टॉपर्स के नाम की लिस्ट जारी नहीं की, लेकिन मीडिया में टॉपर्स की जानकारी शेयर हो गई है। अलवर की प्राची सोनी ने 12वीं कक्षा में पूरे राज्य से टॉप किया है। साइंस स्ट्रीम की स्टूडेंट प्राची को 100 प्रतिशत मार्क्स मिले हैं। उन्होंने 500 में से 500 अंक हासिल किए हैं। दूसरे स्थान पर बाड़मेर की तरुणा चौधरी हैं। उन्हें 99.80 फीसदी मार्क्स मिले हैं जबकि प्रियंका गुर्जर 96.20 प्रतिशत के साथ तीसरे स्थान पर रही हैं।

कॉमर्स स्ट्रीम का रिजल्ट रहा सबसे बेहतर

राजस्थान बोर्ड 12वीं में स्ट्रीम वाइस सबसे बेहतर रिजल्ट कॉमर्स स्ट्रीम का रहा है। कॉमर्स में 98.95 प्रतिशत बच्चे पास हुए हैं। कॉमर्स में कुल 26,662 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था जिसमें से 26,418 ने परीक्षा दी थी। इसमें कुल मिलाकर 98.95 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हो गए हैं। कॉमर्स में 99.51 फीसदी छात्राएं और 98.66 फीसदी लड़के पास हुए हैं।

सीएम ने दी बधाई

राजस्थान बोर्ड 12वीं कक्षा में पास हुए स्टूडेंट्स को राज्य के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने बधाई दी है। उन्होंने एक ट्वीट में कहा है, “राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा जारी किए गए मुख्य परीक्षा परिणाम में सफलता प्राप्त करने वाले सभी विद्यार्थियों को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं।