RRB Railway Group C ALP Loco Pilot, Technician Exam 2018: रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने परीक्षा ट्रेड के ऑनलाइन चयन का लिंक एक्टिवेट कर दिया है। इसके अलावा एएलपी और टेक्निशियंस के पदों के लिए CBT के पहले चरण में शामिल हुए अभ्यर्थियों को रिफंड के लिए भी आवेदन खोल दिए हैं। उत्तरी रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी, अंगराज मोहन के अनुसार, ”चयन प्रक्रिया में शामिल हुए सभी उम्मीदवारों को बोर्ड अपना ट्रेड बदलने का विकल्प दे रहा है।”
मोहन के मुताबिक, ”जिन उम्मीदवारों ने भर्ती परीक्षा में हिस्सा लिया है, सिर्फ उन्हें ही रिफंड मिलेगा। सिर्फ अप्लाई करने वालों को किसी तरह का रिफंड नहीं मिलेगा।” उम्मीदवारों को अपना ट्रेड बदलने तथा रिफंड के लिए आवेदन करने हेतु 1 अक्टूबर, 2018 तक का समय दिया गया है।
RRB Fees Refund: इन आधिकारिक वेबसाइट्स पर करें आवेदन
RRB अहमदाबाद – http://www.rrbahmedabad.gov.in
RRB अजमेर – http://www.rrbajmer.gov.in
RRB इलाहाबाद – http://www.rrbald.nic.in
RRB बैंगलोर – http://www.rrbbnc.gov.in
RRB भोपाल – http://www.rrbbpl.nic.in
RRB – भुवनेश्वर – http://www.rrbbbs.gov.in
RRB बिलासपुर – http://www.rrbbilaspur.gov.in
RRB चंडीगढ़ – http://www.rrbcdg.gov.in
RRB चेन्नई – http://www.rrbchennai.gov.in
RRB गोरखपुर – http://www.rrbgkp.gov.in
RRB गुवाहाटी – http://www.rrbguwahati.gov.in
RRB जम्मू श्रीनगर – http://www.rrbjammu.nic.in
RRB कोलकाता – http://www.rrbkolkata.gov.in
RRB मालदा – http://www.rrbmalda.gov.in
RRB मुंबई – http://www.rrbmumbai.gov.in
RRB मुजफ्फरपुर – http://www.rrbmuzaffarpur.gov.in
RRB पटना – http://www.rrbpatna.gov.in
RRB रांची – http://www.rrbranchi.gov.in
RRB सिकंदराबाद – http://www.rrbsecunderabad.nic.in
RRB सिलीगुडी – http://www.rrbsiliguri.org
RRB तिरुवनंतपुरम – http://www.rrbthiruvananthapuram.gov.in
यह परीक्षा 15 विभिन्न भाषाओं में कराई गई। इनमें हिंदी, अंग्रेजी, उर्दू, बंगाली, पंजाबी, गुजराती, कन्नड़, कोंकणी, असमिया, मलयालम, मणिपुरी, मराठी, ओडिया, तमिल और तेलुगू आदि भाषाएं हैं। परीक्षा पास करने के लिए उम्मीदवार को न्यूनतम 42 अंक स्कोर करने होंगे।
पे स्केल: चुने गए उम्मीदवारों को 19,900 रुपये (सातवें वेतन आयोग पे मैट्रिक्स का लेवल 2) का पे स्केल मिलेगा। इसके अलावा अन्य भत्ते प्रदान किए जाएंगे।
रेलवे ने इस साल मार्च में 26,502 असिस्टेंट लोको पायलट (ALP) और टेक्नीशियन पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया था। इसमें असिस्टेंट लोको पायलट के 17,673 और टेक्नीशियन के 8,829 पद थे। अगस्त में पदों की संख्या 60 हजार तक बढ़ाने की घोषणा की गई।

