उत्तर भारत के कई राज्य इस वक्त शीतलहर की चपेट में हैं। दिल्ली, यूपी, राजस्थान हरियाणा और पंजाब में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। सर्दी के सितम को देखते हुए लगभग सभी राज्यों में स्कूलों का विंटर ब्रेक चल रहा है, लेकिन पंजाब में शीतकालीन अवकाश 7 जनवरी 2025 (मंगलवार) को समाप्त हो रहा है। पंजाब में 8 जनवरी से स्कूल खुलने का समय है। हालांकि राज्य में सर्दी अपने चरम पर है। ऐसे में बच्चों के अभिभावक इस उम्मीद में हैं कि सरकार छुट्टियों को आगे बढ़ा दे। हालांकि खबर लिखे जाने तक पंजाब सरकार की ओर से ऐसा कोई नोटिफिकेशन नहीं आया है।
एक बार पंजाब में बढ़ चुका है विंटर ब्रेक
कई राज्यों में छात्रों के हित को ध्यान में रखते हुए सरकार ने स्कूलों की छुट्टियों को बढ़ाने का फैसला लिया है। हालांकि पंजाब सरकार एक बार छुट्टियां बढ़ा चुकी है, क्योंकि पंजाब में विंटर ब्रेक 24 दिसंबर 2024 से 31 दिसंबर 2024 तक घोषित हुआ था। 1 जनवरी 2025 को स्कूल रीओपन होने थे, लेकिन राज्य सरकार ने इन छुट्टियों को 7 जनवरी तक बढ़ा दिया। हालांकि ठंड तो दिसंबर के आखिर से अब ज्यादा है। ऐसे में पैरेंट्स को यह उम्मीद है कि सरकार विंटर ब्रेक को और आगे बढ़ा देगी। पंजाब में आने वाले दिनों में और भी ठंड बढ़ने के आसार हैं, क्योंकि मौसम विभाग ने बारिश की चेतावनी जारी की है।
School Closed: ठंड का असर, इस शहर में एक सप्ताह और बंद रहेंगे स्कूल, जिला प्रशासन का ऐलान
पंजाब में क्या है मौसम की स्थिति?
बता दें कि पंजाब में इन दिनों मौसम की स्थिति कुछ ऐसी है कि तापमान 5 डिग्री या उससे नीचे ही जा रहा है। मंगलवार को पंजाब के कई जिलों में तापमान 5 डिग्री के आसपास रहा। अमृतसर में न्यूनतम तापमान 6.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से दो डिग्री कम है। पीटीआई के मुताबिक, फरीदकोट में न्यूनतम तापमान 6.9 डिग्री सेल्सियस, बठिंडा में 8 डिग्री सेल्सियस, लुधियाना में 10.2 डिग्री सेल्सियस, पटियाला में 10.4 डिग्री सेल्सियस और पठानकोट में 10.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं, दोनों राज्यों की साझा राजधानी चंडीगढ़ में न्यूनतम तापमान 11.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
पंजाब सरकार से छुट्टियां बढ़ाने की मांग कर रहे परिजन
सोशल मीडिया के माध्यम से पैरेंट्स पंजाब सरकार से स्कूलों की छुट्टियां आगे बढ़ाने की मांग कर रहे हैं। ट्विटर पर पैरेंट्स ने सीएम भगवंत मान और शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस को टैग करके यह मांग की है कि पंजाब में भीषण ठंड और कोहरे की स्थिति को देखते हुए स्कूलों का विंटर ब्रेक आगे बढ़ाया जाए। माना जा रहा है कि प्रशासन स्थिति की समीक्षा कर रहा है और जल्द शीतकालीन अवकाश को आगे बढ़ाने का नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा।