पंजाब में आज से यानी 1 अप्रैल 2025 से स्कूलों की नई टाइमिंग लागू हो गई है। नए शैक्षणिक सत्र की शुरुआत स्कूलों की टाइमिंग के साथ हुई। दरअसल, राज्य में आज से पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड (PSEB) के आदेश के तहत सभी स्कूल सुबह 8 बजे से लेकर दोपहर 2 बजे तक चलेंगे। इस आदेश के बाद अब बच्चों को आधा घंटा पहले स्कूल पहुंचना होगा। बता दें कि अभी तक पंजाब में सभी स्कूल 8.30 बजे से लेकर 2.30 बजे तक चल रहे थे।

सोमवार को ही सरकार ने दे दिया था आदेश

पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड की ओर से जारी एक प्रेस रिलीज में कहा गया है कि पंजाब सरकार ने 31 मार्च को घोषणा की थी कि राज्य भर के सभी सरकारी, अर्ध-सरकारी और सहायता प्राप्त स्कूल सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक खुलेंगे। इस जानकारी को साझा करते हुए, एससीईआरटी, पंजाब की निदेशक, सुश्री अमनिंदर कौर बराड़ ने कहा कि इस संबंध में पहले ही एक पत्र जारी किया जा चुका है, जिसमें सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को राज्य के सभी प्राथमिक, मध्य, उच्च और वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों में नए समय का अनुपालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है।

मध्य प्रदेश के इन स्कूलों का बदल जाएगा नाम, सीएम मोहन यादव ने किया ऐलान

जल्द जारी होगा 5वीं 8वीं का रिजल्ट

इस बीच पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड (PSEB) जल्द ही कक्षा 5वीं और 8वीं के परिणाम जारी करेगा। कक्षा 5वीं की परीक्षा 7 से 13 मार्च के बीच एक ही शिफ्ट में सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक आयोजित की गई थी। परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र pseb.ac.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। PSEB कक्षा 5 के परिणाम देखने के लिए, छात्रों को परिणाम लॉगिन विंडो में रोल नंबर और जन्म तिथि जैसे लॉगिन क्रेडेंशियल का उपयोग करके जांच करनी होगी।

इस वेबसाइट पर जारी होगा रिजल्ट

पंजाब में कक्षा 5वीं और 8वीं बोर्ड एग्जाम का रिजल्ट जारी होने के बाद स्टूडेंट्स बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट pseb.ac.in पर जाकर परिणाम चेक कर पाएंगे। पिछले साल PSEB ने कक्षा 8वीं के लिए कुल 98.31 प्रतिशत उत्तीर्ण प्रतिशत दर्ज किया। 2024 में लड़कियों का उत्तीर्ण प्रतिशत 98.83 प्रतिशत रहा, जबकि लड़कों का उत्तीर्ण प्रतिशत 97.84 प्रतिशत है।