SO Recruitment Notification 2025: बैंकिंग सेक्टर में नौकरी की तलाश कर रहे युवा उम्मीदवारों के लिए पंजाब नेशनल बैंक में नौकरी पाने का सुनहरा मौका है। दरअसल, पीएनबी में स्पेशलिस्ट ऑफिसर (SO) की भर्ती की अधिसूचना जारी हो गई है। बैंक ने 3 मार्च को ऑफिसर और मैनेजर लेवल पर खाली पड़े कुल 350 पदों को भरने के लिए यह अधिसूचना जारी की है। अधिसूचना जारी होने के साथ ही ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया भी शुरू हो गई है।

लास्ट डेट से पहले करें आवेदन

इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट 24 मार्च (लास्ट डेट) तक बैंक की आधिकारिक वेबसाइट pnbindia.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। लास्ट डेट निकल जाने के बाद फॉर्म भरने का लिंक बंद हो जाएगा। इस भर्ती के तहत उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन लिखित परीक्षा और पर्सनल इंटरव्यू के माध्यम से किया जाएगा।

CISF Constable Recruitment 2025: सीआईएसएफ कांस्टेबल भर्ती 2025 के लिए शुरू हुआ रजिस्ट्रेशन, ऐसे करें cisfrectt.cisf.gov.in पर अप्लाई

रिक्त पदों की पूरी जानकारी

पीएनबी की इस भर्ती के जरिए आईटी, साइंटिस्ट,सिक्योरिटी आदि के पदों पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। इस भर्ती में ऑफिसर क्रेडिट के 250, ऑफिसर इंडस्ट्री के 75, मैनेजर आईटी के 05, सीनियर मैनेजर आईटी के 05, मैनेजर डेटा साइंटिस्ट के 03, सीनियर मैनेजर डेटा साइंटिस्ट के 02, मैनेजर साइबर सिक्योरिटी के 05 पद खाली हैं।

आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए निर्धारित योग्यता

पीएनबी की इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए बैंक की ओर से जो योग्यता निर्धारित की गई है वह इस प्रकार है:

उम्मीदवार के पास संबंधित क्षेत्र में BE/B.Tech/MCA/ME/M.Tech/CA/CFA/MBA की डिग्री होनी चाहिए। इसके अलावा बैंक ने अलग-अलग पदों के लिए आवश्यक अनुभव और योग्यता निर्धारित की गई है। इसकी विस्तृत जानकारी बैंक की वेबसाइट पर उपलब्ध अधिसूचना में दी गई है। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वह आवेदन करने से पहले एकबार अधिसूचना को जरूर पढ़ लें।

उम्र सीमा और आवेदन शुल्क की जानकारी

इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र अधिकतम 38 साल रखी गई है। आरक्षित वर्ग को नियमों के मुताबिक, छूट दी जाएगी। वहीं आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को अप्लाई करने के दौरान शुल्क भी अदा करना होगा। फॉर्म भरने के लिए जनरल/ओबीसी/EWS वर्ग के उम्मीदवारों को 1180 रुपए का भुगतान करना होगा। वहीं एससी/एसटी/पीएच कैंडिडेट्स के लिए एप्लीकेशन फीस 59 रुपए निर्धारित है।