PSEB Punjab Board Class 8th, 10th, 12th Supplementary Result 2024 Declared: पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड, मोहाली ने बुधवार को सप्लीमेंट्री एग्जाम 2024 का रिजल्ट जारी कर दिया। जिन बच्चों ने कक्षा 8वीं, 10वीं और 12वीं की सप्लीमेंट्री परीक्षा दी थी वह बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट pseb.ac.in पर अपना परिणाम चेक व डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिए स्टूडेंट्स को अपने क्रेडेंशियल का इस्तेमाल करना होगा।

कब हुई थी 10वीं और 12वीं की सप्लीमेंट्री परीक्षा?

बता दें कि पंजाब में कक्षा 10वीं और 12वीं की सप्लीमेंट्री परीक्षा 4 जुलाई से 19 जुलाई के बीच आयोजित हुई थीं। जिन बच्चों ने यह परीक्षा दी थी वह रिजल्ट के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपने रोल नंबर, मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी का इस्तेमाल करें। 12वीं का रिजल्ट देखने के लिए स्टूडेंट्स को अपनी स्ट्रीम भी सेलेक्ट करनी होगी।

18 अप्रैल को आया था 10वीं का रिजल्ट

बता दें कि पंजाब बोर्ड ने 18 अप्रैल को 10वीं की नियमित परीक्षा का रिजल्ट जारी किया था। इस साल 10वीं में कुल 97.24 प्रतिशत बच्चे पास हुए थे जो कि पिछले साल 97.54 प्रतिशत से थोड़ा कम था। पिछले साल की तरह लड़कियों ने 98.11 प्रतिशत उत्तीर्ण प्रतिशत प्राप्त करके लड़कों से बेहतर प्रदर्शन किया, जबकि लड़कों ने 96.47 प्रतिशत उत्तीर्ण किया। कक्षा 10वीं की परीक्षा में कुल 394 छात्र असफल हुए थे, जो कुल छात्रों का 0.14 प्रतिशत है।

कैसे और कहां चेक करें सप्लीमेंट्री एग्जाम का रिजल्ट?

जिन स्टूडेंट्स ने इस साल पंजाब बोर्ड की सप्लीमेंट्री परीक्षा दी थी वह रिजल्ट के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें।

विद्यार्थी सबसे पहले बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट pseb.ac.in पर जाएं।

वेबसाइट के होम पेज पर Result सेक्शन पर क्लिक करें।

इसके बाद 13.08.2024 की तारीख में जारी किए गए तीन लिंक में से अपनी चॉइस के अनुसार क्लिक करें।

इसके बाद जो पेज खुलेगा वहां पर रोल नंबर या फिर नाम दर्ज कर सबमिट करें और रिजल्ट डाउनलोड करें।