PNB SO Admit Card 2019: Punjab National Bank, PNB, पंजाब नेशनल बैंक 14 मार्च गुरुवार को बैंक में 325 टेक्निकल / स्पेशलिस्ट अधिकारियों की भर्ती परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी करेगा। इस एग्जाम के लिए संभावित तारीख 24 मार्च 2019 है। एक बार एडमिट कार्ड जारी होने के बाद कैंडिडेट्स pnbindia.in से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। बैंक ने 12 फरवरी 2019 को 325 टेक्निकल ऑफिसर की पोस्ट के लिए नोटिफिकेशन जारी किया था। इसमें 51 सीनियर मैनेजर (क्रेडिट) 26 मैनेजर (क्रेडिट) 55 सीनियर मैनेजर (लॉ), 55 मैनेजर (लॉ) 18 मैनेजर (एचआरडी) और 120 ऑफिसर (आईटी) की पोस्ट शामिल हैं। इसके लिए 2 मार्च 2019 तक आवेदन किए गए थे।
सिलेक्शन प्रोसेस की बात करें तो सिलेक्शन ऑनलाइन टेस्ट और इंटरव्यू के आधार पर होगा। इन पदों के लिए होने वाले ऑनलाइन टेस्ट में 200 सवाल पूछे जाएंगे। यह सवाल 200 ही नंबर के होंगे। इस एग्जाम के लिए कैंडिडेट्स को 2 घंटे का समय मिलेगा। इसमें 50 सवाल रिजनिंग के, 50 इंग्लिस लेंगुएज के, 50 क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड इसके अलावा 50 सवाल प्रोफेशनल नॉलेज के होंगे। यह 50 सवाल उस पोस्ट से जुड़े होंगे जिसके लिए आपने आवेदन किया है।
इसके अलावा एग्जाम से जुड़ी अन्य जानकारी बैंक द्वारा एक इंफोर्मेशन हैंडआउट में दी जाएगी, जिसे बैंक की वेबसाइट पर कॉल लेटर के साथ जारी किया जाएगा। इस एग्जाम में निगेटिव मार्किंग भी होगी। एक सवाल गलत होने पर एक चौथाई नंबर (0.25) काट लिया जाएगा। वहीं अगर आप कोई सवाल छोड़ देते हैं तो उसके लिए कोई नंबर नहीं काटा जाएगा।