प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज (15 अगस्त 2025) लाल किले की प्राचीर से देश के युवाओं के लिए ‘प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना’ की शुरुआत की। इस योजना के तहत प्राइवेट सेक्टर में पहली नौकरी पाने वाले युवाओं को केंद्र सरकार की ओर से 15000 रुपये दिए जाएंगे। इस योजना से देश के 3.5 करोड़ युवाओं को फायदा मिलेगा। इस योजना के लॉन्च होने के बाद अब हर कोई यह जानना चाहता है कि यह योजना काम कैसे करेगी और इसके लिए कैसे आवेदन किया जाएगा और किसे 15 हजार रुपए मिलेंगे?

किसे मिलेगा इस योजना का लाभ?

आपको इन सवालों के जवाब यहां मिलेंगे। बता दें कि इस योजना का लाभ 01 अगस्त, 2025 और 31 जुलाई, 2027 के बीच सृजित नौकरियों को प्राप्त करने वाले युवाओं को मिलेगा। इस योजना को पार्ट ए और पार्ट बी दो हिस्सों में बांटा गया है। पार्ट ए के तहत पहली बार नौकरी शुरू करने वाले और ईपीएफओ में रजिस्टर्ड कर्मचारियों को ही इस योजना का लाभ दिया जाएगा।

नीतीश कुमार ने बिहार के युवाओं को दिया स्वतंत्रता दिवस का तोहफा, अब मेन्स परीक्षा पर नहीं लगेगा आवेदन शुल्क

इस योजना के तहत 2 किश्‍तों में 15000 रुपये (एक माह का ईपीएफ वेतन) ट्रांसफर किए जाएंगे। हालांकि इस योजना का लाभ उन कर्मचारियों को ही मिलेगा, जिनकी सैलरी 1 लाख रुपये तक है। इससे ज्‍यादा सैलरी वाले कर्मचारियों को इसका लाभ नहीं मिलेगा।

पहली किश्त 6 महीने नौकरी करने के बाद और दूसरी किश्त 12 महीने नौकरी करने और फाइनेंशियल लिटरेसी प्रोग्राम (वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम) पूरा करने के बाद मिलेगी।

योजना का पार्ट बी किसके लिए है?

इस योजना का दूसरा हिस्सा यानी पार्ट बी नौकरी देने वाली कंपनियों के लिए है। इसके तहत कंपनियों को लाभ मिलेगा। कंपनियों को प्रत्येक अतिरिक्त कर्मचारी के लिए (जिसका वेतन अधिकतम एक लाख रुपये प्रति माह हो और जिसने कम से कम छह महीने तक निरंतर नौकरी की हो), दो सालों तक प्रति माह तीन हजार रुपये तक का प्रोत्साहन दिया जाएगा।

विनिर्माण क्षेत्र के नियोक्ताओं के लिए यह प्रोत्साहन तीसरे और चौथे वर्ष तक भी जारी रहेगा। ईपीएफओ में पंजीकृत प्रतिष्ठानों को कम से कम दो अतिरिक्त कर्मचारी (यदि कर्मचारियों की संख्या 50 से कम हो) या पांच अतिरिक्त कर्मचारी (यदि कर्मचारियों की संख्या 50 या अधिक हो) को लगातार छह महीने तक नियुक्त करना होगा।

इस योजना के लिए कैसे करें आवेदन?

आवेदन करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले श्रम सुविधा पोर्टल पर जाकर अकाउंट बनाएं।

इसके बाद EPFO कोड प्राप्त करें।

EPFO नियोक्ता लॉगिन पोर्टल पर पंजीकरण करें।

अब 1 लाख/माह तक के वेतन वाले नए कर्मचारियों की नियुक्ति करें।

PF अंशदान के साथ मासिक ECR रिटर्न दाखिल करें।

कम से कम 6 महीने के लिए अतिरिक्त कर्मचारी रखें।

नोट: वैसे इस योजना में शामिल होने के लिए यह जरूरी नहीं कि आपको आवेदन खुद करना पड़े बल्कि जब आपकी नौकरी लगती है तो आप EPFO में रजिस्टर होते हैं तो आपको खुद ही इस योजना का लाभ मिल जाएगा।