बीजेपी शासित राज्य ओडिशा में पेपर लीक का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जिसको लेकर कांग्रेस पार्टी ने विरोध दर्ज कराया और शुक्रवार को राज्य सरकार ने परीक्षा रद्द करने की घोषणा कर दी। ओडिशा में ‘ऑक्जिलरी नर्सिंग मिडवाइफरी’ (ANM) परीक्षा आयोजित किए जाने से 3 घंटे पहले इसका क्वेश्चन पेपर लीक हो गया। कांग्रेस पार्टी ने इस मुद्दे को लेकर सदन में विपक्ष का हंगामा हुआ जिसके बाद परीक्षा को रद्द कर दिया गया।

2 बजे होनी थी परीक्षा, लेकिन 11 बजे लीक हो गया पेपर

कांग्रेस विधायक सी.एस. राजेन एक्का ने सदन में बेरोजगारी के मुद्दे पर चर्चा के दौरान व्यवस्था का प्रश्न उठाते हुए कहा, ‘‘हमारे संज्ञान में आया है कि एएनएम की दोपहर दो बजे होने वाली लिखित परीक्षा से पहले इसका प्रश्नपत्र सुबह 11 बजे लीक हो गया।’’ एक्का ने कहा कि मलकानगिरी और बोलंगीर जिलों में प्रश्नपत्र कथित तौर पर लीक हुआ तथा यहां द्वितीय वर्ष के छात्र परीक्षा देने वाले थे।

सरकार की ओर से रद्द कर दी गई परीक्षा

पेपर लीक की घटना से अभ्यर्थियों और अभिभावकों में व्यापक रोष फैल गया तथा उन्होंने अधिकारियों से कड़ी कार्रवाई और जवाबदेही की मांग की। इसके तुरंत बाद राज्य के चिकित्सा शिक्षा एवं प्रशिक्षण निदेशक (डीएमईटी) प्रोफेसर संतोष मिश्रा ने मीडिया को यह जानकारी दी कि परीक्षा को रद्द कर दिया गया है।