शिक्षा मंत्रालय ने राष्ट्रीय संस्थागत रैंकिंग फ्रेमवर्क (एनआईआरएफ) 2025 की सूची जारी कर दी है। आईआईटी मद्रास ने ओवरऑल श्रेणी में फिर से टॉप पोजिशन का स्थान हासिल किया है। पिछले साल भी आईआईटी मद्रास ने ही इस कैटेगरी में टॉप किया था। यह लगातार सातवां मौका है जब आईआईटी मद्रास ने ओवरऑल श्रेणी में टॉप पोजिशन हासिल की है। केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने 4 सितंबर 2025, गुरुवार को शीर्ष कॉलेजों और विश्वविद्यालयों की यही सूची जारी की। आईआईटी-मद्रास भारत के सर्वश्रेष्ठ इंजीनियरिंग कॉलेज के रूप में शीर्ष स्थान पर आया है और समग्र श्रेणी में भी टॉप पर रहा है।

इन 17 श्रेणियों के लिए जारी हुई सूची

शिक्षा मंत्रालय ने कुल 17 श्रेणियों में इस बार एनआईआरएफ रैंकिंग जारी की है। इनमें ऑलओवर, विश्वविद्यालय, कॉलेज, रिसर्च संस्थान, इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट, फार्मेसी, मेडिकल, दंत चिकित्सा, लॉ, वास्तुकला और योजना, कृषि और संबद्ध क्षेत्र, ओपन यूनिवर्सिटी, स्किल यूनिवर्सिटी और राज्य के सार्वजनिक विश्वविद्यालय शामिल हैं।

ओवरऑल कैटेगरी की लिस्ट

इस सूची में आईआईटी मद्रास टॉप पर है जबकि इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस, बेंगलुरु दूसरे स्थान पर रहा है। आईआईटी बॉम्बे को तीसरा स्थान मिला है। यहां देखें पूरी लिस्ट-

रैंकसंस्थान का नाम
1आईआईटी मद्रास (IIT Madras)
2भारतीय विज्ञान संस्थान, बेंगलुरु (IISc Bengaluru)
3भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान बॉम्बे (IIT Bombay)
4भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान दिल्ली (IIT Delhi)
5भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान कानपुर (IIT Kanpur)
6भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान खड़गपुर (IIT Kharagpur)
7भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान रुड़की (IIT Roorkee)
8अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, दिल्ली (AIIMS Delhi)
9जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय, नई दिल्ली (JNU New Delhi)
10बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय, वाराणसी (BHU Varanasi)

सर्वश्रेष्ठ मेडिकल कॉलेज की लिस्ट

रैंकसंस्थान का नाम
1एम्स, नई दिल्ली
2पीजीआई, चंडीगढ़
3क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज, वेल्लोर
4जवाहरलाल स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान, पुडुचेरी
5संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान, लखनऊ

NIRF 2025 Rankings: देश के टॉप लॉ कॉलेज

रैंकसंस्थान का नाम
1नेशनल लॉ स्कूल ऑफ इंडिया यूनिवर्सिटी, बेंगलुरु
2नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, दिल्ली
3नालसार लॉ यूनिवर्सिटी, हैदराबाद
4द वेस्ट बंगाल नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ ज्यूरिडिकल साइंसेज, कोलकाता</td>
5गुजरात नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, गांधीनगर

NIRF 2025 Rankings: टॉप कॉलेज कैटेगरी

रैंककॉलेज का नाम
1हिंदू कॉलेज, दिल्ली यूनिवर्सिटी
2मिरांडा हाउस, दिल्ली यूनिवर्सिटी
3हंसराज कॉलेज, दिल्ली यूनिवर्सिटी
4किरोड़ी मल कॉलेज, दिल्ली यूनिवर्सिटी
5सेंट स्टीफन्स कॉलेज, दिल्ली यूनिवर्सिटी
6रामकृष्ण मिशन विवेकानंद शताब्दी कॉलेज, कोलकाता
7आत्मा राम सनातन धर्म कॉलेज, दिल्ली यूनिवर्सिटी
8सेंट जेवियर्स कॉलेज, कोलकाता
9पीएसजीआर कृष्णम्मल कॉलेज फॉर वीमेन, कोयंबटूर
10पीएसजी कॉलेज ऑफ आर्ट्स एंड साइंस, कोयंबटूर

NIRF 2025: फार्मेसी कैटेगरी

रैंकसंस्थान का नाम
1जामिया हमदर्द, नई दिल्ली
2बिरला प्रौद्योगिकी एवं विज्ञान संस्थान, पिलानी
3पंजाब विश्वविद्यालय, चंडीगढ़
4जेएसएस कॉलेज ऑफ फार्मेसी, ऊटी
5नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मास्यूटिकल एजुकेशन एंड रिसर्च, हैदराबाद
6केमिकल टेक्नोलॉजी संस्थान, मुंबई
7जेएसएस कॉलेज ऑफ फार्मेसी, मैसूर
8मणिपाल कॉलेज ऑफ फार्मास्यूटिकल साइंसेज, मणिपाल
9नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मास्यूटिकल एजुकेशन एंड रिसर्च, मोहाली
10एस.आर.एम. इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी, चेन्नई

NIRF Rankings 2025: स्टेट पब्लिक यूनिवर्सिटी की लिस्ट

रैंकविश्वविद्यालय का नाम
1जादवपुर विश्वविद्यालय, कोलकाता
2अन्ना विश्वविद्यालय, चेन्नई
3पंजाब विश्वविद्यालय, चंडीगढ़
4आंध्र विश्वविद्यालय, विशाखापट्टनम
5केरल विश्वविद्यालय, तिरुवनंतपुरम
6कोच्चि साइंस एंड टेक्नोलॉजी विश्वविद्यालय, कोच्चि
7उस्मानिया विश्वविद्यालय, हैदराबाद
8कश्मीर विश्वविद्यालय, श्रीनगर
9गुवाहाटी विश्वविद्यालय, गुवाहाटी
10भारतियार विश्वविद्यालय, कोयंबटूर

NIRF Rankings 2025: Architecture and Planning

रैंकसंस्थान का नाम
1भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, रुड़की
2राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान, कालीकट
3भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, खड़गपुर
4भारतीय इंजीनियरिंग विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संस्थान, शिबपुर
5जामिया मिल्लिया इस्लामिया, नई दिल्ली

NIRF Rankings 2025: टॉप मैनेजमेंट कॉलेज

रैंकसंस्थान का नाम
1आईआईएम, अहमदाबाद
2आईआईएम, बैंगलोर
3आईआईएम, कोझिकोड
4आईआईएम, दिल्ली
5आईआईएम, लखनऊ
6आईआईएम, मुंबई
7भारतीय प्रबंधन संस्थान, कोलकाता
8आईआईएम, इंदौर</td>
9प्रबंधन विकास संस्थान, गुरुग्राम
10एक्सएलआरआई – जेवियर स्कूल ऑफ़ मैनेजमेंट, जमशेदपुर

NIRF Ranking 2025: देश की टॉप ओपन यूनिवर्सिटी

रैंकसंस्थान
1.इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (IGNOU), नई दिल्ली
2.कर्नाटक स्टेट ओपन यूनिवर्सिटी
3.यूपी राजश्री टंडन ओपन यूनिवर्सिटी