NIRF Ranking 2024: भारत में नंबर 1 यूनिवर्सिटी और कॉलेज की जानकारी शेयर कर दी गई है। आईआईटी, आईआईएम, यूनिवर्सिटीज सहित भारत के टॉप शिक्षा संस्थानों की सूची (NIRF Ranking 2024) जारी हो गई है। केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र ने प्रधान राष्ट्रीय संस्थागत रैंकिंग फ्रेमवर्क (एनआईआरएफ) 2024 की लिस्ट जारी की है। जिसके अनुसार, IT मद्रास ने नंबर 1 संस्थान और आईआईएससी बेंगलुरु ने सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालय का खिताब अपने नाम किया है।

बता दें कि एनआईआरएफ में 10,000 से अधिक आवेदन प्राप्त हुए थे। वहीं तीन नई कैटेगरी भी पेश की गई है। इसमें मुक्त विश्वविद्यालय, कौशल विश्वविद्यालय और राज्य वित्त पोषित सरकारी विश्वविद्यालय शामिल हैं।

बता दें कि IIT मद्रास ओवरऑल कैटिगरी में 2019 से लेकर 2023 लागातार टॉप पर रहा है। देखना है कि इस बार क्या IIT मद्रास की बादशाहत बरकरार रहती है या फिर नीचे खिसक जाएगी। उच्च शिक्षण संस्थानों को 13 कैटेगरी में सूचीबद्ध किया गया है। जिसमें विश्वविद्यालय, चिकित्सा, इंजीनियरिंग, मैनेंजमेंट, कानून, वास्तुकला, कॉलेज, अनुसंधान संस्थान, फार्मेसी, दंत चिकित्सा, कृषि और संबद्ध क्षेत्र और नवाचार शामिल हैं। जानकारी के अनुसार, पिछले साल एनआईआरएफ में 5,543 उच्च शिक्षा संस्थानों ने भाग लिया था।

इसमें भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) मद्रास ने लगातार पांचवें साल शीर्ष स्थान हासिल किया है। वहीं भारतीय विज्ञान संस्थान (आईआईएससी), बेंगलुरु को सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालय का दर्जा दिया गया है। आईआईटी-मद्रास को पिछले 8 सालों से सर्वश्रेष्ठ इंजीनियरिंग कॉलेज का दर्जा भी दिया गया है। मैनेंजमेंट में आईआईएम-अहमदाबा, बेंगलुरु और कलकत्ता शीर्ष पांच स्थान पर रहे। वहीं फार्मेसी श्रेणी में शीर्ष 3 संस्थान पर एनआईपीईआर हैदराबाद, जामिया हमदर्द
औऱ बिट्स पिलानी का कब्जा है।

NLSIU बेंगलुरु भारत में सबसे अच्छा लॉ स्कूल?

लॉ स्कूल की बात करें तो 2023 में एनएलएसआईयू (NLSIU) ने 80.52 अंकों के साथ पहला स्थान हासिल किए। 2022 में NLSIU को 78.00 अंक मिला था। वहीं दूसरे स्थान पर नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी नई दिल्ली रही थी। बता दें कि नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी को 73.91 अंक मिले थे। इसके अलावा नालसार यूनिवर्सिटी ऑफ लॉ हैदराबाद ने 73.76 अंकों के साथ तीसरा स्थान हासिल किया था। 2022 में यह चौथे स्थान पर थी। वहीं चौथे नंबर पर पश्चिम बंगाल नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ ज्यूरिडिशियल साइंसेज कोलकाता थी। इसे कुल 69.34 अंक मिले थे।

देखिए पूरी लिस्ट-