NEET UG Result 2024 Supreme Court News: NEET (UG) 2024 Result 2024 जारी होने के बाद लगातार विवादों में बना हुआ है जिसकी वजह है इस प्रवेश परीक्षा में बड़ी संख्या में एनईईटी यूजी 2024 कई उम्मीदवारों का अच्छा प्रदर्शन, जिसके चलते छात्रों से लेकर परिजनों तक ने 4 जून पर परिणाम घोषित होने के बाद इस रिजल्ट में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए इन परिणामों की जांच करने की मांग उठाई है। कई पक्षों की तरफ से अदालत में याचिकाएं दाखिल करने के बाद ये विवाद इतना बढ़ चुका है कि सरकार को इस मामले में जांच कमेटी का गठन करना पड़ी है।

नीट रिजल्ट 2024 विवाद में सुप्रीम कोर्ट ने NEET UG रिजल्ट को रद्द करने की याचिका पर संज्ञान लेते हुए केंद्र सरकार और नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी NTA को नोटिस जारी करते हुए पूछा है कि, क्या इस मेडिकल प्रवेश परीक्षा की पवित्रता प्रभावित हुई है। हालांकि, सुप्रीम कोर्ट ने ग्रेजुएट मेडिकल एंट्रेंस के लिए होने वाली काउंसलिंग प्रोसेस पर रोक लगाने के इंकार कर दिया है।

पूर्व यूपीएससी अध्यक्ष की अध्यक्षता वाली चार सदस्यीय समिति ने अपनी पहली कुछ बैठकों में सभी 1,563 उम्मीदवारों को या तो दोबारा परीक्षा में बैठने या “गैर-सामान्यीकृत स्कोर” स्वीकार करने की पेशकश पर चर्चा की है, जो कि इन छात्रों ने शामिल होने से पहले हासिल किया था। अगर आप या आपके घर में किसी ने नीट परीक्षा 2024 में भाग लिया है, तो यहां जान लीजिए इन परिणामों को लेकर जारी विवादों से जुड़ी सभी जानकारी।

Live Updates
12:01 (IST) 14 Jun 2024
NEET UG Result 2024 Row Supreme Court LIVE Updates: सुप्रीम कोर्ट का याचिकाकर्ताओं को नोटिस

याचिकाओं को HC से शीर्ष अदालतों में स्थानांतरित करने की NTA की याचिका पर SC का नोटिस

भारत का सर्वोच्च न्यायालय देश भर के उच्च न्यायालयों से शीर्ष अदालत में याचिकाओं को स्थानांतरित करने की मांग करने वाली राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) की याचिका पर याचिकाकर्ताओं को नोटिस जारी किया है।

09:45 (IST) 14 Jun 2024
NEET UG Result 2024 Row Supreme Court LIVE Updates: खड़गे ने की केंद्र की आलोचना, प्रधान ने दिया जवाब

NEET UG को लेकर विवाद जल्द खत्म होता नहीं दिख रहा है। विपक्ष की टिप्पणी पर शिक्षा मंत्री ने 'एक्स' पर जवाब दिया है।

https://x.com/dpradhanbjp/status/1801226507240837434

20:07 (IST) 13 Jun 2024
NEET UG Result 2024 Row Supreme Court LIVE Updates: 6 जुलाई से शुरू होगी काउंसलिंग

NEET UG परिणाम 2024 लाइव: निर्देशों पर एनटीए की ओर से उपस्थित विद्वान वकील श्री नरेश कौशिक ने कहा है कि पुन: परीक्षा आज ही अधिसूचित की जाएगी और 23 जून, 2024 को आयोजित की जाएगी। इसका परिणाम 30 जून से पहले घोषित किया जाएगा। , 2024 ताकि 6 जुलाई, 2024 से शुरू होने वाली काउंसलिंग प्रभावित न हो, “एससी का फैसला पढ़ता है।

20:04 (IST) 13 Jun 2024
NEET UG Result 2024 Row Supreme Court LIVE Updates: कांग्रेस के खड़गे ने NEET विवाद के लिए केंद्र की आलोचना की

NEET UG परिणाम 2024 लाइव: 'नीट परीक्षा में ग्रेस मार्क्स ही एकमात्र समस्या नहीं थी। मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, 'धांधली हुई है, पेपर लीक हुए हैं, भ्रष्टाचार हुआ है।'

19:46 (IST) 13 Jun 2024
NEET UG Result 2024 Row Supreme Court LIVE Updates: नीट परीक्षा रिजल्ट को लेकर धर्मेंद्र प्रधान ने किया ट्वीट

NEET परीक्षा मामले में NTA माननीय सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों का पालन करते हुए उचित कार्यवाही करने को कटिबद्ध है। माननीय सुप्रीम कोर्ट के निर्देशानुसार 1563 विद्यार्थियों की परीक्षा दोबारा करायी जायेगी। NEET परीक्षा में किसी प्रकार की धांधली, भ्रष्टाचार या पेपर लीक की कोई भी पुख़्ता सबूत अभी तक सामने नहीं आया है।इससे संबंधित सारे तथ्य सुप्रीम कोर्ट के सामने हैं और विचाराधीन हैं। मैं कांग्रेस को ये याद दिलाना चाहता हूँ की पेपर लीक रोकने और नक़ल विहीन परीक्षा के लिए केंद्र सरकार ने इसी साल Public Examination (Prevention of Unfair Means) Act पारित किया है जिसमें कई कड़े प्रावधान हैं। कांग्रेस इस ग़लतफ़हमी में ना रहे कि कोई भी nexus पाया जाएगा तो उस पर कार्यवाही नहीं होगी। इस Act के प्रावधानों को बहुत बारीकी से अमल में लाया जाएगा।

18:33 (IST) 13 Jun 2024
NEET UG Result 2024 Row Supreme Court LIVE Updates: 23 जून को दोबारा परीक्षा, काउंसलिंग पर रोक नहीं, जानिए फैसले से क्या बदला

1,563 NEET-UG 2024 उम्मीदवारों के स्कोरकार्ड रद्द कर दिए जाएंगे। उन्होंने 4 जून को ग्रेस अंक प्राप्त किए थे। ये उम्मीदवार अब 23 जून को दोबारा परीक्षा दे सकते हैं। उनकी काउंसलिंग पर रोक नहीं लगी है। हालाकिं ग्रेस मार्क्स को ऐड नहीं किया जाएगा।

16:59 (IST) 13 Jun 2024
NEET UG Result 2024 Row Supreme Court LIVE Updates: NEET UG रिजल्ट की सुनवाई में क्या फैसला हुआ

समिति की सिफारिशों के अनुसार, 4 जून 2024 को जारी किए गए 1,563 प्रभावित उम्मीदवारों के स्कोरकार्ड रद्द कर दिए जाएंगे। इन उम्मीदवारों को बिना किसी अतिरिक्त अंक के उनके वास्तविक अंक प्राप्त होंगे। इसके अलावा, इन 1,563 उम्मीदवारों के लिए एक पुन: परीक्षा की व्यवस्था की जाएगी। जो अभ्यर्थी परीक्षा देना चाहते हैं उनके परिणाम 5 मई की परीक्षा के मूल अंकों के आधार पर घोषित किए जाएंगे। जो लोग पुन: परीक्षण में भाग लेते हैं, उनके 5 मई, 2024 की परीक्षा के अंकों को ध्यान में नहीं रखा जाएगा, और उनके पुन: परीक्षण के अंकों पर विचार किया जाएगा।

15:40 (IST) 13 Jun 2024
NEET UG Result 2024 Row Supreme Court LIVE Updates: सुप्रीम कोर्ट ने NEET-UG 2024 ग्रेस मार्क्स को लेकर सुनाया फैसला

13 जून को सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार की घोषणा को स्वीकार कर लिया कि 1,563 NEET-UG 2024 उम्मीदवारों के स्कोरकार्ड रद्द कर दिए जाएंगे। उन्होंने 4 जून को ग्रेस अंक प्राप्त किए थे। वे अमान्य कर दिए जाएंगे। ये उम्मीदवार अब 23 जून को होने वाली दोबारा परीक्षा में भाग ले सकते हैं।

15:24 (IST) 13 Jun 2024
NEET UG Result 2024 Row Supreme Court LIVE Updates: कांग्रेस सांसद ने शिक्षा मंत्री के'कोई भ्रष्टाचार नहीं' वाले बयान पर की आलोचना की

NEET UG परिणाम 2024 लाइव: “केवल दो दिन पहले शपथ लेने के बाद, शिक्षा मंत्री (धर्मेंद्र प्रधान) एनटीए को क्लीन चिट देने के लिए दौड़ पड़े हैं। किस पूछताछ के आधार पर? उन्होंने क्या जांच की है?" कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई कहते हैं।

14:31 (IST) 13 Jun 2024
NEET UG Result 2024 Row Supreme Court LIVE Updates: क्या हर परीक्षा कक्ष में सीसीटीवी कैमरे लगे हैं और उनका उद्देश्य क्या है?

NEET UG रिजल्ट 2024 लाइव: हां, हर कमरे में सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ है. इनका उपयोग पूरे परीक्षण की निगरानी के साथ-साथ कदाचार और धोखाधड़ी का पता लगाने के लिए परीक्षा के बाद के वीडियो मूल्यांकन के लिए भी किया जाता है। परीक्षा के बाद भी कदाचार में लिप्त पाए जाने वाले अभ्यर्थियों पर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।

14:05 (IST) 13 Jun 2024
NEET UG Result 2024 Row Supreme Court LIVE Updates: बदल जाएगी NEET टॉपर्स लिस्ट

एनटीए 23 जून 2024 को 1,563 उम्मीदवारों के लिए पुन: परीक्षा आयोजित करेगा और एनईईटी परिणाम 30 जून को जारी किया जाएगा। उम्मीदवारों को पता होना चाहिए कि पुन: परीक्षा वैकल्पिक है। परीक्षा प्राधिकरण ने कहा है कि जो लोग दोबारा परीक्षा नहीं देने का विकल्प चुनते हैं, उनके पिछले अंक, ग्रेस मार्क्स को छोड़कर, परिणामों में शामिल किए जाएंगे।

13:47 (IST) 13 Jun 2024
NEET UG Result 2024 Row Supreme Court LIVE Updates: नीट यूजी परीक्षा देने वाले 1500 से अधिक छात्रों पर गिरी गाज

नीट यूजी 2024 की परीक्षा देने वाले 1500 से अधिक छात्रों का ग्रेस मार्क्स खत्म कर दिया गया है। इनमें वे छात्र भी शामिल हैं जिन्होंने टॉप किया था। अब इन छात्रों को दोबारा पेपेर देने का विकल्प दिया गया है। अगर वे दोबारा पेपेर नहीं देना चाहते तो उनकी काउंसलिंग बिना ग्रेस मार्क्स के ही की जाएगी।

13:18 (IST) 13 Jun 2024
NEET UG Result 2024 Row Supreme Court LIVE Updates: इन छात्रों को पर गिरी एनटीए की गाज, दोबोरा होगी परीक्षा

केंद्र सरकार ने बृहस्पतिवार को उच्चतम न्यायालय से कहा कि चिकित्सा पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आयोजित ‘राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा -स्नातक’ (नीट-यूजी), 2024 के 1,563 अभ्यर्थियों को कृपांक (ग्रेस मार्क) देने के फैसले को निरस्त कर दिया गया है और उन्हें 23 जून को पुन: परीक्षा देने का विकल्प मिलेगा।

12:59 (IST) 13 Jun 2024
NEET UG Result 2024 Row Supreme Court LIVE Updates: एनटीए आज 1500 उम्मीदवारों के लिए एनईईटी यूजी रिएग्जाम के लिए जारी कर सकता है नोटिस

सुप्रीम कोर्ट NEET-UG 2024 को रद्द करने और पुन: परीक्षा के लिए याचिकाओं पर सुनवाई कर रहा है। कार्यवाही के दौरान यह घोषणा की गई कि 1,563 NEET-UG 2024 उम्मीदवारों के स्कोर अमान्य कर दिए गए हैं। एनटीए ने अदालत को सूचित किया है कि इन उम्मीदवारों के लिए दोबारा परीक्षा 23 जून को होगी, जिसके परिणाम और काउंसलिंग 30 जून तक आने की उम्मीद है।

12:43 (IST) 13 Jun 2024
NEET UG Result 2024 Row Supreme Court LIVE Updates: कांग्रेस का पीएम मोदी पर हमला

कांग्रेस ने NEET UG परीक्षा मामले की सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में जांच की मांग की है, कांग्रेस नेता और सांसद गौरव गोगोई ने दिल्ली में एआईसीसी मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, "कांग्रेस का मानना ​​​​है कि मौजूदा एनईईटी मुद्दे पर भाजपा सरकार का रवैया गैर-जिम्मेदाराना और असंवेदनशील है। हम इस घोटाले की सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में जांच की मांग करते हैं, जिसने 24 लाख उम्मीदवारों को प्रभावित किया है। हमारा मानना ​​​​है कि कोई भी जांच निष्पक्ष नहीं हो सकती है अगर यह एनटीए द्वारा की जाती है। इसके अध्यक्ष को हटा देना चाहिए"

उन्होंने कहा, "इन मुद्दों पर ध्यान देने के बजाय, प्रधानमंत्री शपथ लेने और विदेश जाने में व्यस्त हैं। भारतीय गठबंधन इस मुद्दे को उठाएगा। हम इसे संसद में भी उठाएंगे।"

12:33 (IST) 13 Jun 2024
NEET UG Result 2024 Row Supreme Court LIVE Updates: एनटीए ने उठाया बड़ा कदम

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने 1563 छात्रों के ग्रेस मार्क्स रद्द कर दिए हैं। अब इन छात्रों के पास दो ही विकल्प हैं या दो बिना ग्रेस के अंकों को स्वीकार करें, या दोबारा परीक्षा दें। जो छात्र 23 जून को होने वाली परीक्षा में शामिल नहीं होंगे उनपर बिना ग्रेस वाले मार्क्स ही लागू होंगे।

12:20 (IST) 13 Jun 2024
NEET UG Result 2024 Row Supreme Court LIVE Updates: ग्रेस मार्क्स जांच समिति का सुझाव

समिति की सिफारिशों के अनुसार, यह सुझाव दिया गया है कि 4 जून, 2024 को जारी किए गए प्रभावित 1,563 उम्मीदवारों के स्कोर-कार्ड रद्द कर दिए जाएंगे और वापस ले लिए जाएंगे। इन प्रभावित 1,563 उम्मीदवारों को बिना प्रतिपूरक अंकों के उनके वास्तविक अंकों के बारे में सूचित किया जाएगा। "

इसमें कहा गया है, “आगे, 1,563 उम्मीदवारों के लिए दोबारा परीक्षा आयोजित की जाएगी। जो अभ्यर्थी पुन: परीक्षा में शामिल नहीं होना चाहते हैं, उनके परिणाम 5 मई की परीक्षा में उनके द्वारा प्राप्त मुआवजे के बिना उनके वास्तविक अंकों के आधार पर घोषित किए जाएंगे और जो पुन: परीक्षा में उपस्थित होंगे उनके अंकों पर विचार किया जाएगा और उनके अंकों के आधार पर 5 मई 2024 को आयोजित परीक्षा रद्द कर दी जाएगी।”

12:12 (IST) 13 Jun 2024
NEET UG Result 2024 Row Supreme Court LIVE Updates: शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने किया पेपर लीक से इनकार

केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने एनटीए में किसी भी तरह के भ्रष्टाचार से इनकार किया है। उन्होंने कहा कि, कोई पेपर लीक नहीं हुआ है। कमेटी बनाई गई है पारदर्शिता से कार्रवाई होगी और जो दोषी पाया जाएगा उसे दंड दिया जाएगा।

11:44 (IST) 13 Jun 2024
NEET UG Result 2024 Row Supreme Court LIVE Updates: 1560 से अधिक छात्रों के लिए दोबारा होगी परीक्षा

एक वरिष्ठ अधिकारी ने Indianexpress.com को बताया, "समय की हानि झेलने वाले सभी 1563 उम्मीदवारों के पास 23 जून को NEET UG 2024 के पुनर्परीक्षण में शामिल होने का विकल्प होगा। हम अदालत में याचिका दायर करने वाले किसी अन्य छात्र के लिए भी इस विकल्प पर विचार करेंगे।"

11:39 (IST) 13 Jun 2024
NEET UG Result 2024 Row Supreme Court LIVE Updates:: एक ही शहर के अलग-अलग केंद्रों पर दोबारा परीक्षा

एनटीए ने Indianexpress.com को बताया कि प्रभावित उम्मीदवारों को अब दो विकल्प दिए जाएंगे - या तो वे उस अंक को स्वीकार करें जो उन्हें मूल रूप से दिया गया था, बिना ग्रेस मार्क्स के, या 23 जून को परीक्षा के लिए फिर से उपस्थित हों। वही छह शहर लेकिन अलग-अलग केंद्र, ”एनटीए के एक वरिष्ठ अधिकारी ने Indianexpress.com को बताया।

11:27 (IST) 13 Jun 2024
NEET UG Result 2024 Row Supreme Court LIVE Updates: तय हुआ रिएग्जाम शेड्यूल

एनटीए का कहना है कि दोबारा परीक्षा 23 जून को होगी और उसके नतीजे 30 जून से पहले जारी किए जाएंगे, जिसके बाद काउंसलिंग 6 जुलाई से शुरू होगी।

11:22 (IST) 13 Jun 2024
NEET UG Result 2024 Row Supreme Court LIVE Updates: केंद्र सरकार के वकील ने सुप्रीम कोर्ट में रखा पक्ष

केंद्र सरकार का प्रतिनिधित्व कर रहे वकील कनु अग्रवाल ने न्यायमूर्ति विक्रम नाथ और न्यायमूर्ति संदीप मेहता की अवकाश पीठ को बताया कि यह निर्णय "छात्रों के डर को दूर करने" के लिए 12 जून को राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) द्वारा गठित पैनल द्वारा लिया गया था। अग्रवाल ने कहा कि पैनल का विचार था कि समय की हानि के आधार पर 1563 छात्रों को प्रतिपूरक अंक देने के परिणामस्वरूप "विषम स्थिति" उत्पन्न हुई क्योंकि अनुग्रह अंक केवल अप्राप्य प्रश्नों तक ही सीमित रहना था। सभी पहलुओं की जांच करने के बाद, समिति ने निष्कर्ष निकाला कि 1563 छात्रों के स्कोरकार्ड रद्द करने की सिफारिश करना उचित होगा और उन्हें उनके वास्तविक अंकों (ग्रेस मार्क्स के बिना) के बारे में सूचित किया जाएगा।प्रवेश परीक्षा में बड़ी संख्या में एनईईटी यूजी 2024 उम्मीदवारों के अच्छा प्रदर्शन करने पर हंगामे के बाद राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी द्वारा गठित समिति - 67 ने 720/720 का सही स्कोर हासिल किया - आज तक अपना फैसला सुना सकती है। (सोर्स-लाइव लॉ)

11:17 (IST) 13 Jun 2024
NEET UG Result 2024 Row Supreme Court LIVE Updates: सुप्रीम कोर्ट ने रद्द किया ग्रेस मार्क्स का आदेश

NEET-UG 2024 विवाद के संबंध में केंद्र ने गुरुवार (13 जून) को सुप्रीम कोर्ट को सूचित किया कि 1563 छात्रों को दिए गए ग्रेस अंक रद्द करने का निर्णय लिया गया है। केंद्र सरकार की ओर से पेश वकील ने आज सुप्रीम कोर्ट को बताया कि इन 1563 उम्मीदवारों को उनके वास्तविक अंकों (ग्रेस मार्क्स के बिना) के बारे में सूचित किया जाएगा और उन्हें दोबारा परीक्षा देने का विकल्प दिया जाएगा। यदि वे छात्र दोबारा परीक्षा नहीं देना चाहते हैं, तो 5 मई को आयोजित परीक्षा के आधार पर उनके अंकों को ध्यान में रखा जाएगा। (सोर्स-लाइव लॉ)

11:08 (IST) 13 Jun 2024
NEET UG Result 2024 Row Supreme Court LIVE Updates: एनटीए ने की घोषणा

ग्रेस मार्क्स मामले पर बढ़ते विवाद को देखने के बाद सुप्रीम कोर्ट द्वारा पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए कहा है कि जिन 1563 छात्रों को ग्रेस मार्क्स दिए गए थे, उनके लिए 23 मार्च को दोबारा नीट परीक्षा का आयोजन किया जाएगा जिसका परिणाम 30 जून से पहले जारी किया जाएगा।

10:58 (IST) 13 Jun 2024
NEET UG Result 2024 Row Supreme Court LIVE Updates: इलाहाबाद HC ने दिया OMR शीट पेश करने का आदेश

इलाहाबाद उच्च न्यायालय की लखनऊ पीठ ने बुधवार को राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी से उस छात्रा के मूल रिकॉर्ड पेश करने को कहा, जिसने आरोप लगाया है कि उसे अभी तक नीट का परिणाम नहीं मिला है। पीठ ने मामले में सुनवाई की अगली तारीख 18 जून तय की है.

10:52 (IST) 13 Jun 2024
NEET UG Result 2024 Row Supreme Court LIVE Updates: NTA के ग्रेस मार्क्स फैसले को चुनौती

याचिकाकर्ताओं ने NEET UG परीक्षा रद्द करने और इसे दोबारा आयोजित करने के सुप्रीम कोर्ट के निर्देश को गलत ठहराया है। उन्होंने लगभग 1,600 छात्रों को ग्रेस मार्क्स देने के राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी के फैसले को भी चुनौती दी है।