NEET UG Counselling 2024 Date: मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) की ओर से नीट यूजी काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू होने की तारीख जारी कर दी गई है। नीट यूजी काउंसलिंग 14 अगस्त से शुरू होगी। काउंसलिंग में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स ऑफिशियल वेबसाइट mcc.nic.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। रजिस्ट्रेशन प्रोसेस काउंसलिंग शुरू होने से करीब एक हफ्ते पहले शुरू होने की संभावना है।

हाल ही रिवाइज्ड रिजल्ट हुआ था जारी

बता दें कि कुछ दिन पहले ही एनटीए ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद नीट यूजी का रिवाइज्ड रिजल्ट जारी किया था जिसमें टॉपर्स की संख्या 67 से घटकर 17 रह गई थी। रिजल्ट की प्रक्रिया पूरी होने के बाद अब काउंसलिंग की बारी है। इसी प्रक्रिया के जरिए कैंडिडेट्स को MBBS कॉलेज में एडमिशन मिलेगा। काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस 7 अगस्त के आसपास शुरू होने की उम्मीद है।

नीट यूजी काउंसलिंग के लिए कैसे करें रजिस्ट्रेशन?

जिन कैंडिडेट्स ने नीट यूजी परीक्षा पास की है वह आगे के राउंड के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

स्टेप 1. नीट यूजी काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन के लिए उम्मीदवार सबसे पहले MCC की आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर जाएं।

स्टेप 2. वेबसाइट के होम पेज पर “eservices/Schedule” टैब के नीचे दिए गए NEET UG काउंसलिंग शेड्यूल को खोलें।

स्टेप 3. ऑनलाइन काउंसलिंग के लिए आवेदन करें।

स्टेप 4. लॉगिन डिटेल्स तक पहुंचने के लिए खुद को रजिस्टर्ड करें।

स्टेप 5: एप्लीकेशन फॉर्म को फिल करें और मांगे गए दस्तावेज को अपलोड करें और आखिर में सबमिट करें।

स्टेप 6. भविष्य के संदर्भ के लिए एप्लीकेशन फॉर्म का प्रिंट निकालकर रख लें।

700 से ज्यादा कॉलेजों के लिए होगी काउंसलिंग

बता दें कि मेडिकल काउंसलिंग कमेटी 15 प्रतिशत अखिल भारतीय कोटा सीटों और सभी एम्स, जेआईपीएमईआर पुडुचेरी की 100 प्रतिशत सीटों, सभी केंद्रीय विश्वविद्यालय सीटों और 100 प्रतिशत डीम्ड विश्वविद्यालय सीटों के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया आयोजित करेगा। इस प्रक्रिया में 710 मेडिकल कॉलेजों की लगभग 1.10 लाख MBBS सीटों के लिए काउंसलिंग आयोजित होगी।