सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद शनिवार को एनटीए ने नीट यूजी का सिटी वाइज और सेंटर वाइज रिजल्ट जारी किया। नीट यूजी परीक्षा में करीब 24 लाख स्टूडेंट्स बैठे थे। 5 मई को आयोजित हुई यह परीक्षा पेपर लीक मामले के चलते सवालों में रही। मामला सुप्रीम कोर्ट में पहुंचा तो लगा कि पेपर फिर से आयोजित कराया जाएगा, लेकिन एनटीए ने पेपर दोबारा आयोजित कराने की मांग को खारिज कर दिया था। इन सभी के बीच शनिवार को रिजल्ट जारी होने के बाद अब स्टूडेंट्स को काउंसलिंग का इंतजार है।
कब शुरू होगी काउंसलिंग?
जानकारी के मुताबिक, नीट यूजी काउंसलिंग की प्रक्रिया अगले हफ्ते में 24 तारीख से शुरू हो सकती है। सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में नीट पेपर लीक मामले की सुनवाई भी है, जहां कोई अहम घटनाक्रम देखने को मिल सकता है। उसके बाद ही मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) और राज्य काउंसलिंग निकायों द्वारा जल्द ही अखिल भारतीय कोटा (AIQ) और राज्य कोटा मेडिकल काउंसलिंग के लिए अधिसूचना जारी की जा सकती है।
4 राउंड की होगी काउंसलिंग प्रक्रिया
जानकारी के मुताबिक, नीट यूजी काउंसलिंग की प्रक्रिया 24 जुलाई से शुरू की जा सकती है। इस बार काउंसलिंग की प्रक्रिया 4 राउंड में होगी। जो भी स्टूडेंट्स काउंसलिंग के राउंड तक जाएंगे उन्हें इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि वह काउंसलिंग शुरू होने से पहले अपने डॉक्युमेंट्स तैयार कर लें। काउंसलिंग के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करना होगा।
24 लाख बच्चों ने दी थी नीट यूजी
बता दें कि नीट यूजी परीक्षा 5 मई को आयोजित हुई थी। इस परीक्षा में करीब 24 लाख बच्चे बैठे थे। परीक्षा आयोजित होने के बाद जब रिजल्ट का इंतजार हो रहा था तो पेपर लीक मामले ने इस परीक्षा पर सवाल खड़े कर दिए। मांग की जा रही थी कि इस परीक्षा को दोबारा आयोजित कराया जाए, लेकिन एनटीए ने दोबारा पेपर कराने की मांग को खारिज कर दिया था।