नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी कि एनटीए ने शनिवार को यह पुष्टि कर दी कि इस साल आयोजित होने वाली नीट यूजी परीक्षा को पुराने पैटर्न पर ही आयोजित किया जाएगा। एनटीए के मुताबिक, इस साल की नीट यूजी परीक्षा उसी पैटर्न पर आयोजित होगी जो कोविड महामारी से पहले था। नीट यूजी 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन जल्द ही शुरू किए जाएंगे। एनटीए ने साफ कर दिया है कि कोविड काल के दौरान इस परीक्षा में किए गए अस्थायी परिवर्तनों को अब हटाया जा रहा है।

एग्जाम पैटर्न में नहीं होगा सेक्शन B

एनटीए ने एक आधिकारिक नोटिस ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी किया है, जिसमें कहा गया है, “सभी NEET (UG)-2025 उम्मीदवारों को सूचित किया जाता है कि प्रश्न पत्र पैटर्न और परीक्षा अवधि कोविड-19 से पहले वाले फॉर्मेट में वापस आ जाएगी। अब एग्जाम पैटर्न में सेक्शन बी नहीं होगा। उसे हटाया जा रहा है।”

CBSE Single Girl Child Scholarship: सीबीएसई ने आगे बढ़ाई सिंगल गर्ल चाइल्ड स्कॉलरशिप की डेट, तुरंत करें आवेदन

NEET UG 2025: एग्जाम पैटर्न में क्या-क्या हुए बदलाव

एनटीए ने सेक्शन बी को हटा दिया है। इसका मतलब है कि अब पेपर में ऑप्शनल प्रश्न नहीं होंगे और 180 प्रश्न आएंगे जिन्हें सॉल्व करना अनिवार्य होगा।

भौतिकी और रसायन विज्ञान में 45-45 प्रश्न और जीव विज्ञान में 90 प्रश्न आएंगे। उम्मीदवारों को इन सभी सवालों के जवाब 180 मिनट (3 घंटे) की समय सीमा के भीतर देने होंगे, जिससे अतिरिक्त समय और वैकल्पिक प्रश्न प्रावधान समाप्त हो जाएंगे।

अपार आईडी की अनिवार्यता को भी किया खत्म

NTA ने यह भी स्पष्ट किया है कि NEET-UG 2025 के रजिस्ट्रेशन प्रोसेस के लिए APAAR ID अनिवार्य नहीं है। 14 जनवरी, 2025 को अपने पिछले नोटिस में NTA ने उम्मीदवारों को अपने आधार क्रेडेंशियल अपडेट करने और अपने APAAR ID (पूर्व में अकादमिक बैंक ऑफ क्रेडिट या ABC ID) को लिंक करने के लिए प्रोत्साहित किया था। हालांकि अब एनटीए ने इसका अनिवार्यता को खत्म कर दिया है।

कब शुरू होंगे रजिस्ट्रेशन?

बता दें कि NTA जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट – neet.nta.nic.in पर विस्तृत अधिसूचना जारी करेगा, जिसके बाद नीट यूजी 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। माना जा रहा है कि आवेदन प्रक्रिया फरवरी में शुरू हो सकती है। वहीं परीक्षा की बात करें तो मई में एग्जाम होने की संभावना है। मई के पहले सप्ताह में पेपर आयोजित किया जा सकता है।