राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान परीक्षा बोर्ड (NBEMS) इस साल सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर पहली बार नीट पीजी की आंसर की जारी करेगा। हालांकि नीट पीजी परीक्षा का रिजल्ट 19 अगस्त को जारी किया जा चुका है। ऐसे में बोर्ड अब इस परीक्षा की उत्तर पुस्तिका के साथ-साथ प्रश्न संख्या और रिकॉर्ड किए गए उत्तर जारी करेगा। इस परीक्षा में जो उम्मीदवार शामिल हुए थे वह NBEMS की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आंसर की डाउनलोड कर सकते हैं। आंसर की आने से पहले उम्मीदवारों के मन में यह प्रश्न चल रहा है कि क्या असफल कैंडिडेट्स को आपत्ति दर्ज कराने का मौका मिलेगा?

क्या ओपन होगी ऑब्जेक्शन विंडो?

नीट पीजी आंसर की आने के बाद उम्मीदवारों को ऑब्जेक्शन विंडो का लाभ मिलना मुश्किल लग रहा है, क्योंकि आमतौर पर छात्रों के लिए उत्तर कुंजी रिजल्ट से पहले जारी की जाती है ताकि कैंडिडेट्स आपत्ति दर्ज करा सकें, लेकिन नीट पीजी का रिजल्ट 19 अगस्त को जारी हो गया था। ऐसे में हो सकता है कि अधिकारी नीट पीजी उत्तर कुंजी 2025 ऑब्जेक्शन विंडो न खोलें।

HTET Result 2025: इंतजार खत्म! हरियाणा टीईटी रिजल्ट इस तारीख को होगा जारी, बोर्ड के चेयरमैन ने की घोषणा

सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर पहली बार जारी होगी आंसर की

NBEMS अभी तक नीट पीजी की आंसर-की जारी नहीं करता था। बोर्ड परीक्षा सामग्री के दुरुपयोग की चिंताओं का हवाला देते आंसर की जारी नहीं करता था, लेकिन इस संबंध में सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद पहली बार NBEMS ने नीट पीजी की आंसर-की जारी करने का फैसला लिया। आंसर की अगले कुछ दिनों में जारी होने की संभावना है।

29 को वेबसाइट पर अपलोड होंगे स्कोरकार्ड

नीट पीजी रिजल्ट जब जारी हुआ था तब NBEMS ने स्कोरकार्ड जारी नहीं किए थे। जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा पास की है वह 29 अगस्त 2025 से अपने स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। उम्मीदवार लॉगिन पृष्ठ पर व्यक्तिगत नीट पीजी 2025 स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवार अपने लॉगिन आईडी और पासवर्ड का उपयोग करके स्कोरकार्ड को डाउनलोड कर पाएंगे।