NEET PG 2025 आयोजित होने की संभावित तारीख 15 जून है। हालांकि इसी को तय तारीख माना जा रहा है। नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (NBEMS)ने NEET PG 2025 में शामिल होने की पात्रता के लिए इंटर्नशिप पूरी करने की तिथि 31 जुलाई, 2025 रखी है। यानी एमबीबीएस फाइनल ईयर के स्टूडेंट को अपनी इंटर्नशिप 31 जुलाई 2025 तक पूरी कराने की सलाह दी गई है। बता दें कि देश भर में लगभग 52,000 पोस्ट ग्रेजुएशन सीटों के लिए हर साल लगभग दो लाख MBBS ग्रेजुएट उम्मीदवार नीट पीजी परीक्षा का हिस्सा बनते हैं।
एग्जाम डेट की जल्द होगी आधिकारिक घोषणा
जानकारी के मुताबिक, 10 दिसंबर 2024 (मंगलवार) को देर रात नेशनल मेडिकल कमिशन ने एक लेटर जारी किया, जिसमें पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन बोर्ड (पीजीएमईबी) के 5 दिसंबर को जारी पत्र का हवाला दिया गया। इसके तहत इंटर्नशिप 31 जुलाई 2025 के पहले पूरी करने और 15 जून, 2025 को नीट पीजी की परीक्षा आयोजित करने की बात कही गई। हालांकि अभी इसकी आधिकारिक घोषणा होना बाकी है।
CLAT 2025: यह है काउंसलिंग का पूरा शेड्यूल, इस तारीख को आएगी पहली सीट अलॉटमेंट लिस्ट
2025 में बढ़ सकती हैं सीटें और कैंडिडेट
बता दें कि 2025 में नीट पीजी देने वाले स्टूडेंट्स की संख्या में भारी इजाफा हो सकता है। 2024 में 2.16 लाख के आसपास कैंडिडेट ने एग्जाम दिया था, लेकिन 2025 में यह संख्या 2.20 लाख के पार जा सकती है। 2024 में नीटी पीजी की 73000 के आसपास सीटें थी, जिनमें करीब 4000 की बढ़ोतरी 2023 से हुई थी। इस बार भी 2000 के करीब सीटों की बढ़ोतरी हो सकती है।
रैगिंग रोकने के लिए NMC ने दिए सख्त निर्देश
इस बीच, मेडिकल कॉलेजों में रैगिंग की समस्या को रोकने के लिए भी NMC ने देश भर के मेडिकल कॉलेजों को सख्त निर्देश जारी किए हैं, जिसमें सख्त एंटी-रैगिंग उपायों की आवश्यकता पर जोर दिया गया है। एनएमसी ने अब सभी मेडिकल कॉलेजों और संस्थानों को विनियमन, 2021 में उल्लिखित मजबूत एंटी-रैगिंग तंत्र को लागू करने, रैगिंग गतिविधियों की निगरानी और पहचान करने के लिए एंटी-रैगिंग दस्तों का गठन और सक्रिय करने, एंटी-रैगिंग नीतियों के बारे में फैकल्टी, कर्मचारियों और छात्रों के बीच व्यापक जागरूकता सुनिश्चित करने पर जोर दिया है।