NEET PG 2024 Admit Card 2024 Date, Kab Aayega: नीट पीजी परीक्षा 11 अगस्त को होनी है। नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (NBEMS) ने हाल ही में इसकी एग्जाम सिटी स्लिप जारी की थी और अब स्टूडेंट्स को एडमिट कार्ड का इंतजार है। नीट पीजी एडमिट कार्ड इसी हफ्ते में जारी कर दिए जाएंगे। स्टूडेंट्स 8 अगस्त से प्रवेश पत्र आधिकारिक वेबसाइट nbe.edu.in. और natboard.edu.in से डाउनलोड कर सकते हैं।
NEET PG एग्जाम से पहले एक गोपनीय लेटर हुआ लीक:पढ़ें पूरी खबर
23 जून को होनी थी परीक्षा, लेकिन हो गई थी स्थगित
नीट पीजी परीक्षा के लिए इस साल करीब 2,406,079 उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। यह आंकड़ा पिछले साल के मुकाबले 4 लाख कम है। बता दें कि नीट पीजी परीक्षा पहले 23 जून को होनी थी, लेकिन एनबीई ने परीक्षा को एक दिन पहले स्थगित कर दिया था। NBEMS ने कहा था कि परीक्षा को स्थगित करने का फैसला छात्रों के सर्वोत्तम हित को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। इस फैसले से परीक्षा प्रक्रिया की पवित्रता बनाए रखने की कोशिश की गई है।
सिटी स्लिप को लेकर नाराज हैं अभ्यार्थी
नीट पीजी स्थगित होने के बाद से ही स्टूडेंट्स एग्जाम सिटी स्लिप का इंतजार कर रहे थे, लेकिन सिटी स्लिप ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी नहीं की गई बल्कि कैंडिडेट्स को उनके मोबाइल पर सिटी भेजी गई। एग्जाम सिटी स्लिप को लेकर स्टूडेंट्स में खासी नाराजगी है। सोशल मीडिया पर कैंडिडेट्स का गुस्सा देखने को मिल रहा है। ज्यादातर अभ्यर्थी एग्जाम सिटी अलॉटमेंट से खुश नहीं हैं। उनका मानना है कि उन्हें एग्जाम सेंटर उनकी चॉइस में से नहीं मिला।
स्टूडेंट्स की नाराजगी की वजह
– सिटी स्लिप को लेकर कैंडिडेट्स सोशल मीडिया पर अपनी-अपनी व्यथा को शेयर कर रहे हैं।
All India Students Dental Association/DENTODONTICS ने एक पोस्ट के जरिए बताया है कि नीट पीजी सेंटर वाले शहरों में होटल लगभग 1 लाख रुपए एक रात का चार्ज कर रहे हैं। स्टूडेंट्स को एग्जाम सेंटर्स तक सुरक्षित पहुंचने के लिए भावनात्मक, शारीरिक और अब वित्तीय तनाव का सामना करना पड़ता है। एग्जाम सेंटर्स को फिर आवंटित करने की आवश्यकता है।
– एक अन्य ट्वीट में एक और स्टूडेंट की परेशानी बताई गई है। कहा गया है कि एक स्टूडेंट अभी अंबाला में है। पहले उसे दिल्ली सेंटर मिला था, लेकिन अब उसका एग्जाम सेंटर बदलकर पटना करीब 1300 किमी. दूर कर दिया गया है। हैरानी वाली बात यह है कि उस स्टूडेंट ने पटना सेंटर कभी चुना ही नहीं था। ऐसी गलती कैसे हुई? ट्विट में जेपी नड्डा को टैग किया गया है।