नीट पेपर लीक मामले में एक तरफ सुप्रीम कोर्ट लगातार याचिकाओं पर सुनवाई कर रहा है तो दूसरी तरफ इस लीक कांड में पकड़े गए आरोपियों द्वारा नए नए खुलासे किए जा रहे हैं। सुप्रीम कोर्ट ने नीट यूजी 2024 को रद्द करने और मेडिकल प्रवेश परीक्षा में कथित अनियमितताओं की अदालत की निगरानी में जांच की मांग वाली याचिकाओं पर केंद्र, राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) और अन्य से जवाब मांगा है।
सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) को नीट यूजी 2024 के संचालन में किसी भी लापरवाही की जिम्मेदारी लेने का आदेश दिया। इसके अलावा, एनटीए ने शिक्षा मंत्रालय को बताया है कि कथित अनियमितताओं से लाभ उठाने के लिए जांच के दायरे में आए पटना और गोधरा के परीक्षार्थियों को उनके अंकों के विश्लेषण के अनुसार कोई असामान्य लाभ नहीं मिला है। इस बीच, शीर्ष अदालत ने एनटीए को परीक्षा समय के नुकसान से प्रभावित 1563 उम्मीदवारों के लिए फिर से परीक्षा आयोजित करने का भी निर्देश दिया है। NEET UG 2024 रीटेस्ट के लिए नए एडमिट कार्ड संबंधित छात्रों को सीधे उनके पंजीकृत ईमेल पते पर भेजे जाएंगे।
दूसरी तरफ पकड़े गए आरोपियों अनुराग यादव, सिकंदर यादव और लीक कांड के मास्टरमाइंड अमित आनंद के कबूलनामे से कई बड़े खुलासे हुए हैं। आरोपियों ने नीट परीक्षा से एक दिन पहले पेपर मिलने की बात को कबूल किया है। अगर आप ने या आपके परिवार में से किसी ने नीट एग्जाम दिया था, तो यहां जान लीजिए इस नीट पेपर लीक कांड की हर छोटी बड़ी खबर की लाइव अपडेट।
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने बृहस्पतिवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर नीट परीक्षा में कथित अनियमितताओं को लेकर ‘तुच्छ राजनीति’ करने का आरोप लगाया और कहा कि केंद्र इस मामले को ‘बेहद संवेदनशीलता’ से देख रहा है और मेडिकल प्रवेश परीक्षा में शामिल होने वाले हर छात्र के साथ न्याय किया जाएगा। सत्तारूढ़ दल ने यह भी आरोप लगाया कि कांग्रेस इस मुद्दे पर ‘साजिश के तहत’ झूठ फैलाकर देश को गुमराह करने की कोशिश कर रही है, ताकि परीक्षा प्रणाली को सुचारू बनाने के सरकार के प्रयासों को बदनाम किया जा सके।
नेट पेपर लीक मामले में शिक्षा मंत्री ने कहा कि जांच के लिए हाई लेवल कमिटी बना रहे हैं। जल्द ही रिपोर्ट सामने आएगी। दोषियों को किसी भी कीमत पर छोड़ा नहीं जाएगा।
नीट पेपर लीक मामले में शिक्षा मंत्री ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि जीरो एरर परीक्षा के लिए सरकार प्रतिबद्ध है। दोषियों को छोड़ा नहीं जाएगा।
NEET UG 2024 row: नीट यूजी 2024 को लेकर पूरे देश में विवाद बना हुआ है। इस मामले में अब सुप्रीम कोर्ट ने राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा-स्नातक (नीट-यूजी) 2024 को रद्द करने और मेडिकल प्रवेश परीक्षा में कथित अनियमितताओं की कोर्ट की निगरानी में जांच करने के अनुरोध संबंधी याचिकाओं पर गुरुवार को केंद्र, राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) और अन्य से जवाब मांगा है।
कांग्रेस ने यूजीसी-नेट परीक्षा को रद्द किए जाने के बाद केंद्र सरकार को आड़े हाथ लेते हुए आरोप लगाया कि मोदी सरकार "लीक और फ्रॉड" के बिना कोई परीक्षा आयोजित नहीं कर सकती। पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने दावा किया कि इस सरकार ने शिक्षा एवं भर्ती की पूरी व्यवस्था को तहस-नहस कर दिया है। मेडिकल में प्रवेश के लिए होने वाली राष्ट्रीय पात्रता-सह-प्रवेश परीक्षा (नीट)-स्नातक 2024 में कथित अनियमितताओं को लेकर उपजे विवाद के बीच, शिक्षा मंत्रालय ने राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) द्वारा आयोजित यूजीसी-नेट परीक्षा रद्द करने का बुधवार को आदेश दिया और मामले को गहन जांच के लिए केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) को सौंपा गया है।
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने यूजीसी-नेट और नीट-यूजी की परीक्षाओं में कथित पेपर लीक के मुद्दे को लेकर सरकार पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पेपर लीक को रोक नहीं पा रहे या फिर रोकना नहीं चाहते। उन्होंने यह दावा भी किया कि शिक्षण संस्थाओं पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और उसके मातृत्व संगठन से जुड़े लोगों ने कब्जा कर लिया है और जब तक इस स्थिति को बदला नहीं जाता तब तक पेपर लीक होना बंद नहीं होंगे
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने यूजीसी-नेट और नीट-यूजी की परीक्षाओं में कथित पेपर लीक के मुद्दे को लेकर सरकार पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पेपर लीक को रोक नहीं पा रहे या फिर रोकना नहीं चाहते। उन्होंने यह दावा भी किया कि शिक्षण संस्थाओं पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और उसके मातृत्व संगठन से जुड़े लोगों ने कब्जा कर लिया है और जब तक इस स्थिति को बदला नहीं जाता तब तक पेपर लीक होना बंद नहीं होंगे।
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने यूजीसी-नेट और नीट-यूजी की परीक्षाओं में कथित पेपर लीक के मुद्दे को लेकर सरकार पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पेपर लीक को रोक नहीं पा रहे या फिर रोकना नहीं चाहते।
राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर तंज कसते हुए कहा है कि जंग रुकवा दी मगर पेपर लीक नहीं रुकवा पाए। पीएम का ध्यान अभी स्पीकर चुनाव पर है। बिहार में पेपर लीक खुलासे की जांच होनी चाहिए।
नीट पेपर लीक राहुल गांधी ने कहा- ये मामला व्यापम का विस्तृत रूप है। शिक्षा के पदों पर बीजेपी ने कब्जा कर लिया है।
पेपर लीक पर राहुल गांधी ने कहा, छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ हुआ है। दोषियों के साथ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।
संसद के मानसून सत्र में पेपर लीक का मुद्दा उठाएंगे और सरकार पर दवाब डालकर कड़ी कार्रवाई की मांग करेंगे। बिहार में पेपर लीक करने वाले दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।
पेपर लीक को लेकर राहुल गांधी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे हैं। राहुल गांधी ने कहा, "पेपर लीक को नहीं रोक पा रहे नरेंद्र मोदी"। पीएम मोदी पेपर लीक नहीं रोक पाए, पेपर लीक हुआ है, पेपर लीक करने वाले दोषियों को सजा मिले।
बिहार के दानापुर नगर परिषद (दानापुर टाउन काउंसिल) में तैनात एक इंजीनियर ने हाल ही में सामने आए कन्फेशन नोट में चौंकाने वाले दावे किए। जीनियर की पहचान सिकंदर प्रसाद यादवेंदु के रूप में हुई है। उसने दावा किया कि उसने 4 नीट कैडिंडेट्स और उनमें से एक के अभिभावक को पटना में रहने के लिए व्यवस्था की थी।
पटना में पूछताछ के दौरान कुछ खुलासे सामने आए थे। जिसमें मंत्री जी के नाम पर कमरा बुक कराने की बात कही गई है। दरअसल, बिहार के दानापुर नगर परिषद (दानापुर टाउन काउंसिल) में तैनात एक इंजीनियर ने हाल ही में सामने आए कन्फेशन नोट में चौंकाने वाले दावे किए। जीनियर की पहचान सिकंदर प्रसाद यादवेंदु के रूप में हुई है। उसने दावा किया कि उसने 4 नीट कैडिंडेट्स और उनमें से एक के अभिभावक को पटना में रहने के लिए व्यवस्था की थी।
डिप्टी सीएम ने आगे कहा कि बिहार के जो मंत्री है सिर्फ उन्हें ही मंत्री जी नहीं बुलाया जाता है, पूर्व स्टाफ बाद में भी उन्हें मंत्री जी ही कहती है। इसी तरह मंत्री जी कहकर प्रीतम ने कमरा बुक कराया। डिप्टी सीएम ने दावा किया कि प्रीतम और सिकंदर यादव के बीच कड़ी जुड़ रही है। मंत्री जी के नाम पर जो कमरा बुक कराया गया है वो तेजस्वी का नाम ही दिया गया है। प्रतिभा का सम्मान होना चाहिए, सरकार सजग है मगर कौन ऐसे लोग हैं तो व्यवस्थाओं के साथ पूरे बिहार को बदनाम कर रहे हैं। जांच होने के बाद जब रिपोर्ट आएगी तो कोई नहीं बचेगा।
बिहार डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने नीट पेपर धांधली और मंत्री एनएचएआई कनेक्शन को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस किया था। इस दौरान उन्होंने कहा, "मैंने मामले की तह तक जाने के लिए विभागीय जांच कराई है। जिसके अनुसार, 1 मई को तेजस्वी के पीएस प्रीतम कुमार ने आरसीडी कर्मचारी प्रदीप को सिकंदर कुमार के लिए एनएचएआई गेस्ट हाउस में कमरा बुक कराने को कहा था। गेस्ट हाउस का नियम है कि तीन कमरे तीन दिन के लिए बुक किए जा सकते हैं। इससे अधिक दिन के लिए कमरा सिर्फ NHAI ही बुक कर सकता है। इस बारे में प्रीतम कुमार और तेजस्वी से सीबीआई पूछताछ करेगी तभी जाकर यह स्पष्ट होगा कि नीट पेपेर लीक में किसका हाथ है।
नीट पेपर लीक कांड में लगातार हो रहे खुलासों के बीच बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने दावा किया है कि, उन्होंने नीट पेपर लीक के मास्टरमाइंड सिकंदर यादव के लिए तेजस्वी यादव के पीएस प्रीतम ने सरकारी गेस्ट हाउस में कमरा बुक कराया था। विजय सिन्हा के इस दावे ने बिहार की राजनीति में एक नया उबाल ला दिया है।