भारत सरकार ने राष्ट्रीय विज्ञान पुरस्कार 2025 की घोषणा कर दी है। इस साल यह पुरस्कार IIT मद्रास के तीन प्रोफेसरों को दिया गया है। इस साल इस पुरस्कार को पाने वाले आईआईटी मद्रास के तीन प्रोफेसर, प्रो. प्रदीप थलप्पिल, प्रो. मोहनशंकर शिवप्रकाशम और प्रो. श्वेता प्रेम अग्रवाल हैं। तीनों को विज्ञान और प्रौद्योगिकी में अपने इनोवेटिव रिसर्च और उत्कृष्ट उपलब्धियों के लिए सम्मानित किया गया है। जाने-माने एस्ट्रोफिजिसिस्ट प्रोफेसर जयंत विष्णु नार्लीकर को मरणोपरांत 2025 का विज्ञान रत्न अवॉर्ड दिया गया है।
राष्ट्रीय पुरस्कार पोर्टल पर मांगे गए थे नामांकन
बता दें कि इन पुरस्कारों के लिए नामांकन 4 अक्टूबर से 17 नवंबर 2024 तक राष्ट्रीय पुरस्कार पोर्टल (awards.gov.in) के माध्यम से स्वीकार किए गए थे। नामांकन प्रक्रिया के बाद चयन की प्रक्रिया प्रधानमंत्री के प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार की अध्यक्षता में गठित एक उच्च स्तरीय समिति द्वारा की गई, जिसमें विभिन्न विज्ञान अकादमियों और विभागों के विशेषज्ञ शामिल थे।
चार श्रेणियों में मिलता है यह सम्मान
बता दें कि यह प्रतिष्ठित पुरस्कार चार श्रेणियों में दिया जाता है जिसमें विज्ञान रत्न, विज्ञान श्री, विज्ञान युवा – शांति स्वरूप भटनागर पुरस्कार, और विज्ञान टीम पुरस्कार शामिल है। जहां विज्ञान रत्न विज्ञान और टेक्नोलॉजी में जीवन भर के योगदान को सम्मानित करता है, वहीं विज्ञान श्री खास क्षेत्रों में असाधारण काम को पहचान देता है। 45 साल से कम उम्र के युवा साइंटिस्ट जिन्होंने शानदार उपलब्धियां हासिल की हैं, उन्हें विज्ञान युवा पुरस्कार दिया जाता है और विज्ञान टीम पुरस्कार रिसर्चर या इनोवेटर्स के ग्रुप द्वारा मिलकर किए गए योगदान को सम्मानित करता है।
विज्ञान श्री में पुरस्कार पाने वाले चेहरे
इस साल विज्ञान रत्न पुरस्कार मरणोपरांत प्रोफेसर जयन्त विष्णु नार्लीकर को फिजिक्स में उनके अभूतपूर्व योगदान के लिए दिया गया है। विज्ञान श्री श्रेणी में कई प्रतिष्ठित वैज्ञानिकों को सम्मानित किया गया है, जिनमें ये नाम शामिल हैं-
डॉ. ज्ञानेन्द्र प्रताप सिंह (कृषि विज्ञान), डॉ. यूसुफ मोहम्मद शेख (परमाणु ऊर्जा), डॉ. के. थंगराज (जैविक विज्ञान), प्रो. प्रदीप थलप्पिल (रसायन विज्ञान), प्रो. अनिरुद्ध भालचंद्र पंडित (इंजीनियरिंग विज्ञान), डॉ. एस. वेंकट मोहन (पर्यावरण विज्ञान), प्रो. महान एम.जे (गणित और कंप्यूटर विज्ञान), श्री जयन एन (अंतरिक्ष विज्ञान)।
