महाराष्ट्र के लातूर जिले के रहने वाले नरसिंह विश्वनाथ जाधव इन दिनों युवाओं के लिए प्रतिभा और दृढ़ संकल्प का बेहतरीन उदाहरण बने हुए हैं। दरअसल, 24 वर्षीय विश्वनाथ जाधव राज्य स्तर की 4 प्रतियोगी परीक्षाओं को पास कर चुके हैं, लेकिन उनका सपना और लक्ष्य क्लास 1 ऑफिसर बनने का है जिसके लिए वह जीतोड़ मेहनत कर रहे हैं।
पिता करते हैं दर्जी का काम
लातूर जिले के निलंगा निवासी विश्वनाथ जाधव एक गरीब परिवार से ताल्लुक रखते हैं। उनके पिता दर्जी का काम करते हैं, लेकिन फिर भी उन्होंने अपनी कड़ी मेहनत और लक्ष्य के प्रति अटूट प्रतिबद्धता के जरिए बड़ी उपलब्धि हासिल की है। विश्वनाथ राज्य स्तर की चार प्रतियोगी परीक्षाओं को पास कर चुके हैं, लेकिन वह क्लास 1 ऑफिसर बनना चाहते हैं।
इन परीक्षाओं को किया है पास
विश्वनाथ ने अपने पहले ही अटैंप्ट में सिविल इंजीनियर असिस्टेंट की परीक्षा को पास किया और उसके बाद उनकी नौकरी परभणी जिले के सेलू में PWD विभाग में लगी। इस एग्जाम का रिजल्ट इसी साल 16 मार्च को आया था। उसके बाद विश्वनाथ जाधव ने पालघर जिला परिषद (ZP) में जूनियर इंजीनियर (ग्रुप 2 पद) के लिए परीक्षा की। मार्च में आए इस परीक्षा के रिजल्ट में उन्होंने फर्स्ट रैंक हासिल की थी। फिर वह जल संसाधन विभाग में बतौर CEA तैनात हुए।
क्लास 1 ऑफिसर की मेहनत है जारी
इसके बाद विश्वनाथ ने 12 जून 2024, बुधवार को पालघर परिषद में ही CEA की परीक्षा को पास किया। यह परीक्षा बतौर CEA ग्रुप 3 के अंतर्गत हुई। उन्होंने दिसंबर 2023 में सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में भाग लिया था। इन एग्जाम को क्लियर करने के बाद विश्वनाथ जाधव अब भी बड़ी नौकरी के प्रयास में हैं। उन्होंने क्लास 1 ऑफिसर बनने के लिए अपनी मेहनत को जारी रखा हुआ है। वह अब क्लास 1 ऑफिसर की ही पढ़ाई कर रहे हैं।
कौन है विश्वनाथ की प्रेरणा?
पीटीआई से बात करते हुए विश्वनाथ जाधव ने कहा है, “मैंने क्लास 1 ऑफिसर के रूप में पद हासिल करने की महत्वाकांक्षा के साथ अपनी यात्रा शुरू की और लगातार कड़ी मेहनत की है। हालाँकि मैं पीडब्ल्यूडी में सीईए के रूप में शामिल हो गया हूं, लेकिन मैं अपनी पढ़ाई नहीं रोकूँगा और क्लास 1 अधिकारी बनने के अपने लक्ष्य को प्राप्त करने का प्रयास जारी रखूंगा। मुझे अपने चाचा डॉ. सतीश जाधव से प्रेरणा मिली है जो कि एक डॉक्टर हैं।”
नरसिंह जाधव ने अपनी स्कूली शिक्षा निलंगा के ही महाराष्ट्र विद्यालय से पूरी की है। इसके बाद उन्होंने लातूर के पूरनमल लाहोटी पॉलिटेक्निक से पढ़ाई की और फिर पुणे के सिंहगढ़ कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग से इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी की। नरसिंह जाधव अपनी लगन और मेहनत से युवाओं के रोल मॉडल बने हुए हैं।