मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (MPBSE) की 10वीं और 12वीं कक्षा की सप्लीमेंट्री परीक्षा 17 जून 2025, मंगलवार से शुरू हो रही हैं। इस साल मुख्य परीक्षा में जो स्टूडेंट पास नहीं हुए थे वह इन परीक्षाओं में शामिल होंगे। सप्लीमेंट्री परीक्षा के लिए जिन कैंडिडेट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया था वह बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट mpbse.nic.in पर पूरा कार्यक्रम देख व डाउनलोड कर सकते हैं। एमपी बोर्ड 10वीं की सप्लीमेंट्री परीक्षा 26 जून को और 12वीं की 5 जुलाई को समाप्त होंगी। परीक्षा में शामिल होने वाले बच्चे अपने संबंधित स्कूल से एडमिट कार्ड प्राप्त कर सकते हैं।
मुख्य परीक्षा में फेल होने वाले छात्र होंगे इन एग्जाम में शामिल
एमपी बोर्ड सप्लीमेंट्री परीक्षा में वह छात्र शामिल होंगे जो मुख्य परीक्षा में अधिकतम दो सब्जेक्ट में पास नहीं हो पाए थे। उन्हें अपने रिजल्ट को सुधारने के लिए बोर्ड उन्हें एक मौका और दे रहा है। बता दें कि एमपीबीएसई कक्षा 10वीं की सप्लीमेंट्री परीक्षा 17 से 26 जून 2025 तक आयोजित की जाएंगी, जबकि कक्षा 12वीं की पूरक परीक्षाएं 17 जून से 5 जुलाई 2025 के बीच आयोजित होंगी।
सिंगल शिफ्ट में होंगी परीक्षाएं
दोनों परीक्षाएं सिंगल शिफ्ट में सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक आयोजित की जाएंगी। एमपी बोर्ड कक्षा 10वीं पूरक परीक्षा समय सारणी 2025 जिन छात्रों ने एमपी बोर्ड कक्षा 10वीं की परीक्षा में एक या अधिक विषय पास नहीं किए हैं, उन्हें निम्नलिखित कार्यक्रम के अनुसार पूरक परीक्षा देनी होगी। परीक्षाएं 17 जून 2025 से शुरू होंगी।
परीक्षा इन विषयों के लिए होगी आयोजित
कक्षा 10 के लिए पूरक परीक्षा हिंदी, उर्दू, अंग्रेजी, विज्ञान, गणित, संस्कृत, सामाजिक विज्ञान और राष्ट्रीय कौशल योग्यता फ्रेमवर्क (NSQF) सहित कई विषयों के लिए आयोजित की जाएगी।
वहीं 12वीं की पूरक परीक्षा हिंदी, उर्दू, मराठी, अंग्रेजी, गणित, NSQF, भौतिकी, रसायन विज्ञान, अर्थशास्त्र आदि सब्जेक्ट के लिए शामिल होगी।