हिंदी बेल्ट में बिहार और यूपी बोर्ड का रिजल्ट आ जाने के बाद अब इंतजार एमपी बोर्ड रिजल्ट का है। मध्य प्रदेश में इन दिनों 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है। ताजा मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एमपी में बोर्ड एग्जाम के रिजल्ट की घोषणा मई के पहले सप्ताह में की जा सकती है। बात करें संभावित तारीख की तो एमपी बोर्ड रिजल्ट जारी होने की संभावित तारीख 7 मई 2025 है। इस साल जिन स्टूडेंट्स ने 10वीं और 12वीं की परीक्षा दी है वह रिजल्ट जारी होने के बाद बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट mpbse.nic.in पर विजिट करना होगा।

MP Board Result 2025: Live Updates

रिजल्ट से पहले बोर्ड जारी करेगा नोटिफिकेशन

एमपी बोर्ड की तरफ से रिजल्ट का ऐलान करने से पहले तारीख से जुड़ा एक नोटिफिकेशन जारी होगा जिसमें यह बताया जाएगा कि 10वीं और 12वीं का रिजल्ट किस दिन जारी किया जाएगा। फिर उस तारीख के दिन बोर्ड के अधिकारी एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे और रिजल्ट का ऐलान कर देंगे। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस साल के पासिंग प्रतिशत और टॉपर्स के नाम के घोषणा की जाएगी। बता दें कि पिछले साल 10वीं हाईस्कूल में अनुष्का अग्रवाल ने टॉप किया था जबकि 12वीं इंटर में अंशिका और मुस्कान संयुक्त टॉपर थीं।

CBSE 10th 12th Result 2025: Live Updates

16 लाख बच्चों को है रिजल्ट का इंतजार

बता दें कि इस साल एमपी बोर्ड 10वीं और 12वीं के रिजल्ट में करीब 16 लाख छात्र-छात्राओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है। इस साल एमपी में 10वीं, 12वीं की वार्षिक परीक्षाओं का आयोजन 25 फरवरी से 29 मार्च के बीच किया गया था। इस दौरान 10वीं की परीक्षा 25 फरवरी से 19 मार्च तक चली थीं। वहीं 12वीं बोर्ड की परीक्षा 29 मार्च को समाप्त हुई थीं।

एमपी बोर्ड रिजल्ट देखने के ये हैं तरीके

बता दें कि एमपी बोर्ड रिजल्ट जब जारी हो जाएगा तो स्टूडेंट्स तीन तरीकों से रिजल्ट एक्सेस कर सकते हैं। इसमें ऑनलाइन वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट देखना, SMS के जरिए रिजल्ट चेक करना और मोबाइल ऐप का तरीका शामिल है।

ऑनलाइन ऐसे चेक करें रिजल्ट

सबसे पहले स्टूडेंट्स ऑफिशियल वेबसाइट mpbse.nic.in पर विजिट करें।

वेबसाइट के होम पेज पर नीचे की तरफ स्क्रॉल करें और Exam Result पर क्लिक करें।

अब Examination Results सेक्शन में सबसे ऊपर रिजल्ट से जुड़ा लिंक मिल जाएगा उस पर क्लिक करें।

अब जो विंडो ओपन होगी वहां अपना एप्लीकेशन नंबर और रोल नंबर दर्ज कर सबमिट करें।

अब रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा। इसे डाउनलोड कर लें और इसका प्रिंट आउट निकाल लें।

SMS के जरिए ऐसे चेक करें परिणाम

एमपी बोर्ड रिजल्ट एसएमएस के जरिए प्राप्त करने के लिए अपने मोबाइल फोन में टाइप करें MPBSE10/12 और इसे 56263 पर भेज दें। रिजल्ट जारी होने के बाद उसी नंबर पर रिजल्ट भेज दिया जाएगा।