मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (MPBSE) ने कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा के शेड्यूल में बदलाव की घोषणा की है। बोर्ड ने 10वीं की एक और 12वीं कक्षा के तीन पेपरों की तारीख में बदलाव किया है। संशोधित शेड्यूल आधिकारिक वेबसाइट mpbse.nic.in पर उपलब्ध है। स्टूडेंट इस वेबसाइट पर जाकर भी रिवाइज्ड शेड्यूल को देख सकते हैं। हालांकि बोर्ड की ओर से स्कूलों को यह निर्देश दिया गया है कि वह छात्रों तक जल्द से जल्द इस रिवाइज्ड शेड्यूल की जानकारी पहुंचाएं।

कौन सी परीक्षा की बदली है तारीख

बोर्ड की ओर से जारी किए गए संशोधित टाइमटेबल के अनुसार, 10वीं कक्षा का हिंदी का पेपर जो पहले 11 फरवरी को प्रस्तावित था, अब 6 मार्च 2026 को होगा। इसी तरह 12वीं के तीन पेपर की तारीख बदली गई है। उर्दू और मराठी विषयों की परीक्षा 9 फरवरी की जगह अब 6 मार्च को आयोजित की जाएगी। 12वीं का हिंदी का पेपर 7 फरवरी की बजाय 7 मार्च 2026 को होगा। सभी परीक्षाएं सुबह 9:00 से 12:00 बजे तक आयोजित होंगी।

एमपी बोर्ड कक्षा 10वीं का संशोधित टाइम टेबल

क्रमदिनतिथिविषय कोडविषय का नाम
1बुधवार11-02-2026508उर्दू (Urdu)
2शनिवार14-02-2026NSQF – आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI)
3मंगलवार17-02-2026411अंग्रेजी (English)
4गुरुवार19-02-2026512संस्कृत (Sanskrit)
502मराठी (Marathi)
504गुजराती (Gujarati)
507पंजाबी (Punjabi)
509सिंधी (Sindhi)
5शुक्रवार20-02-2026162चित्रकला (Painting)
163गायन वादन (Gayan Vadan)
164तबला पखावज (Tabla Pakhawaj)
165कंप्यूटर
6मंगलवार24-02-2026100गणित (स्टैंडर्ड)
101गणित (बेसिक)
7शुक्रवार27-02-2026200विज्ञान (Science)
8मंगलवार03-03-2026300सामाजिक विज्ञान (Social Science)
9शुक्रवार06-03-2026401हिंदी (Hindi)

एमपी बोर्ड कक्षा 12वीं का संशोधित टाइम टेबल

क्रमदिनतिथिविषय कोडविषय
1मंगलवार10-02-2026205अंग्रेजी (English)
2शुक्रवार13-02-2026210भौतिकी (Physics)
230अर्थशास्त्र (Economics)
430एनिमल हसबेंड्री, डेयरी फार्मिंग एवं फिशरी
531एग्रीकल्चर एंड मिल्क एलिमेंट्स ऑफ साइंस
530भारतीय एवं विश्व कला का इतिहास
532जैव प्रौद्योगिकी (Biotechnology)
3शनिवार14-02-2026163गायन वादन
164तबला पखावज
4सोमवार16-02-202653संस्कृत (Sanskrit)
5मंगलवार17-02-2026162ड्राइंग एवं डिजाइनिंग
202केमिस्ट्री
110इतिहास
310बिजनेस स्टडीज
6बुधवार18-02-2026410वस्त्र निर्माण एवं फैशन टेक्नोलॉजी
511तत्व विज्ञान एवं गणित
512फूड एंड न्यूट्रिशन
610होम मैनेजमेंट
7गुरुवार19-02-2026167मनोविज्ञान (Psychology)
8शुक्रवार20-02-2026833NSQF – आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस
987AI
9शनिवार21-02-2026165कंप्यूटर
168होम साइंस (एनाटॉमी, फिजियोलॉजी, हाइजीन)
320अकाउंटेंसी
10सोमवार23-02-2026231जीवविज्ञान (Biology)
11बुधवार25-02-2026150गणित (Mathematics)
12गुरुवार26-02-2026130राजनीतिक विज्ञान
13शुक्रवार27-02-2026151इकोनॉमिक्स – इंडस्ट्रियल प्रैक्टिस
14सोमवार02-03-2026166समाजशास्त्र
15बुधवार05-03-2026120भूगोल
420क्रॉप प्रोडक्शन एंड हॉर्टीकल्चर
520स्टिल लाइफ एंड डिजाइन
623एनाटॉमी फिजियोलॉजी
65उर्दू
16शुक्रवार06-03-202654मराठी
17शनिवार07-03-202651हिंदी