मध्य प्रदेश में 5वीं और 8वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा देने वाले छात्रों के लिए रिजल्ट का इंतजार खत्म हो गया है। राज्य शिक्षा केंद्र, मध्य प्रदेश ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट rskmp.in पर रिजल्ट से जुड़ा लिंक एक्टिव कर दिया है। हालांकि रिजल्ट जारी होने के शुरुआती कुछ मिनटों से ही वेबसाइट डाउन हो गई जिस वजह से स्टूडेंट रिजल्ट चेक नहीं कर पा रहे। ऐसे में स्टूडेंट को ये सलाह दी जाती है कि वह धैर्य रखें और कुछ समय बाद परिणाम चेक करें।
जिन स्टूडेंट्स ने यह परीक्षा दी थी वह मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (MPBSE) की आधिकारिक वेबसाइट rskmp.in और mpbse.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक व डाउनलोड कर सकते हैं। रिजल्ट देखने के लिए स्टूडेंट्स को रोल नंबर की आवश्यकता होगी। बता दें कि मध्य प्रदेश में कक्षा 5वीं 8वीं की परीक्षा 24 फरवरी से शुरू होकर 5 मार्च तक चली थी।
इस बार RSKMP एमपी बोर्ड तय समय से काफी पहले रिजल्ट जारी कर रहा है। बीते साल 2024 में एमपीबीएसई एमपी बोर्ड 8वीं रिजल्ट 23 अप्रैल को जारी किया गया था। पिछले साल के मुकाबले इस बार रिजल्ट 25 दिन पहले जारी किया जा रहा है। इस साल 5वीं और 8वीं की परीक्षा में कुल 23 लाख के करीब बच्चे उपस्थित हुए थे। कॉपियों की चेकिंग के लिए कुल 322 केन्द्र बनाये गए थे। इन सेंटर्स पर 1 लाख से अधिक शिक्षकों ने कॉपी चेक की।
एमपी बोर्ड 5वीं और 8वीं की बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट आज जारी होगा। परिणाम की घोषणा दोपहर 1 बजे की जाएगी। रिजल्ट जारी होने के बाद नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक से आप चेक कर सकते हैं।
https://rskmp.in/result.aspx
मध्य प्रदेश बोर्ड कक्षा 5वीं और 8वीं की बोर्ड एग्जाम का रिजल्ट आज दोपहर 1 बजे जारी होगा। रिजल्ट की घोषणा RSKMP की आधिकारिक वेबसाइट rskmp.in और मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (MPBSE) की आधिकारिक वेबसाइट mpbse.nic.in पर की जाएगी।
मध्य प्रदेश बोर्ड कक्षा 5वीं और 8वीं की बोर्ड एग्जाम का रिजल्ट आज दोपहर 1 बजे जारी किया जाएगा। रिजल्ट की घोषणा कुछ इस प्रकार होगी कि आधिकारिक वेबसाइट पर रिजल्ट देखने का लिंक एक्टिव कर दिया जाएगा।
