काउंसिल ऑफ हायर सेकेंडरी एजुकेशन, मणिपुर (COHSEM) ने कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के लिए फुल डेटशीट रिलीज कर दी है। काउंसिल की ओर से की गई घोषणा के मुताबिक, कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा 17 फरवरी 2026 से शुरू होगी और 20 मार्च 2026 तक चलेंगी। हालांकि अभी बोर्ड ने 10वीं की फुल डेटशीट जारी नहीं की है, लेकिन माना जा रहा है कि 10वीं की परीक्षा भी 17 फरवरी से ही शुरू होंगे। इन एग्जाम में जो उम्मीदवार शामिल होने वाले हैं वह बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट cohsem.nic.in पर जाकर पूरा शेड्यूल देख व डाउनलोड कर सकते हैं।

जनवरी में होंगे प्रैक्टिकल एग्जाम

COHSEM मणिपुर की ओर से जारी की गई अधिसूचना के मुताबिक, कक्षा 10वीं और 12वीं के प्रैक्टिकल एग्जाम भी एकसाथ ही शुरू होंगे और एकसाथ ही समाप्त भी होंगे। दोनों कक्षाओं के प्रैक्टिकल एग्जाम 2 जनवरी से शुरू होकर 31 जनवरी 2026 तक चलेंगे। इसके बाद 12वीं के थ्यौरी एग्जाम 17 फरवरी से 20 मार्च, 2026 तक चलेंगे।

इन राज्यों में 8 से 14 दिसंबर तक बंद रहेंगे स्कूल, कहीं ठंड तो कहीं इलेक्शन है वजह; यहां देखें पूरी लिस्ट

अंग्रेजी का होगा पहला पेपर

टाइमटेबल के अनुसार, कक्षा 12वीं का पहला पेपर 17 फरवरी को अंग्रेजी विषय का होगा। इसके बाद 19 फरवरी को भी दोनों कक्षाओं की सेम सब्जेक्ट की ही परीक्षा होगी। 19 को MIL/अल्टरनेटिव इंग्लिश का पेपर होगा जबकि 21 फरवरी को ह्यूमन इकोलॉजी एंड फैमिली साइंसेज एंड स्टैटिस्टिक्स की परीक्षा होगी।

मणिपुर बोर्ड परीक्षा 2025: कक्षा 12वीं की डेटशीट

एग्जाम डेटसब्जेक्ट (सुबह की शिफ्ट – सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक)
17 फ़रवरी, 2026अंग्रेजी
19 फ़रवरी, 2026MIL (कोम/मणिपुर/माओ ला/बंगाली/हिंदी/हमार/मिजो/नेपाली/पाइट/वैफेई/ज़ोउ/रौगमेई/तांगखुल/थडौ-कुकी/गंगटे) या वैकल्पिक अंग्रेजी
21 फ़रवरी, 2026ह्यूमन इकोलॉजी एंड फैमिली साइंस, सांख्यिकी
24 फ़रवरी, 2026एजुकेशन
केमिस्ट्री
बिजनेस स्टडीज
26 फ़रवरी, 2026फाइन आर्ट्स हेल्थ एंड फिजिकल एजुकेशन
28 फ़रवरी, 2026राजनीति विज्ञान
भौतिक विज्ञान
लेखाकर्म
2 मार्च, 2026इंजीनियरिंग ड्राइंग
समाज शास्त्र
9 मार्च, 2026अंक शास्त्र
12 मार्च, 2026इतिहास
जीवविज्ञान
14 मार्च, 2026भूगोल, भूविज्ञान
16 मार्च, 2026दर्शनशास्त्र, कंप्यूटर विज्ञान, संगीत, थांग-ता
18 मार्च, 2026अर्थशास्त्र
नृविज्ञान, मनोविज्ञान
20 मार्च, 2026वैकल्पिक भाषा:
हिंदी
मणिपुरी
बंगाली
अंग्रेज़ी