महाराष्ट्र के कई जिलों में हो रही मूसलाधार बारिश ने आम जन जीवन को काफी प्रभावित किया है। मौसम विभाग ने अगले 2-3 दिन और ऐसी ही बारिश होने की संभावना जाहिर की है जिस वजह से महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग (एमपीएससी) ने 28 सितंबर 2025 (रविवार) को होने वाली महाराष्ट्र सिविल सेवा संयुक्त प्रीलिम्स परीक्षा 2025 को स्थगित कर दिया है। राज्य के कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात बन जाने की वजह से इस परीक्षा को आधिकारिक रूप से स्थगित कर दिया गया है। आयोग ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट mpsc.gov.in पर इससे जुड़ा एक नोटिफिकेशन भी जारी किया है।

अब इस तारीख को आयोजित होगी परीक्षा

आयोग ने परीक्षा स्थगित करने के साथ-साथ ही इस एग्जाम की नई तारीख भी जारी कर दी है। आयोग के आधिकारिक नोटिफिकेशन के मुताबिक, अब यह परीक्षा अब 9 नवंबर, 2025 को आयोजित की जाएगी। आयोग ने अपनी अधिसूचना में कहा है कि बारिश की वजह से कई गांवों और तालुकाओं के बीच संपर्क बुरी तरह प्रभावित हुआ है, जिसके कारण राज्य सरकार ने हस्तक्षेप करते हुए परीक्षा को स्थगित करने का अनुरोध किया था।

MPESB Teacher Result 2024: मध्य प्रदेश शिक्षक चयन परीक्षा परिणाम esb.mp.gov.in पर घोषित, Direct Link से ऐसे डाउनलोड करें स्कोरकार्ड

स्थगित होने वाली अन्य परीक्षाएं

आयोग ने यह भी कहा है कि 9 नवंबर को पहले से निर्धारित ग्रुप-बी (अराजपत्रित) सेवा संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा 2025 की तारीख भी बदली जाएगी। इससे जुड़ा नोटिफिकेशन जल्द जारी किया जाएगा। एमपीएससी परीक्षा के साथ-साथ, सरकारी मेडिकल और डेंटल कॉलेजों के साथ-साथ संबद्ध अस्पतालों में सीधी भर्ती के तहत तकनीकी और गैर-तकनीकी पदों के लिए राज्य स्तरीय प्रतियोगी परीक्षा 2025 भी स्थगित कर दी गई है। ये परीक्षाएं 25 और 26 सितंबर 2025 को होनी थीं, लेकिन बाढ़ की वजह से बिगड़ती स्थिति के कारण इन्हें भी स्थगित कर दिया गया है। इन परीक्षाओं की नई तारीख भी जल्द जारी होगी।

आज से अगले तीन दिन भारी बारिश की संभावना

बता दें कि महाराष्ट्र के कई जिले में भारी बारिश की वजह से हालात बिल्कुल सामान्य नहीं हैं। प्रशासन ने स्‍कूल-कॉलेज को बंद रखने का आदेश जारी किया है। महाराष्ट्र सरकार ने राज्य के कई हिस्सों में अगले तीन दिनों भारी बारिश की संभावना को देखते हुए लोगों से सतर्क रहने की अपील की है।मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने गुजरात में भी शनिवार से लगातार तीन दिनों तक भारी से बहुत भारी बारिश होने का पूर्वानुमान जारी किया है।