Maharashtra Board SSC Result 2016: mahresult.nic.in: महाराष्ट्र दसवीं बोर्ड परीक्षा के सोमवार (6 जून) को घोषित हुए परिणाम में एक बार फिर से लड़कियों ने बाजी मार ली और 91.41 प्रतिशत सफलता के साथ लड़कों से अच्छा प्रदर्शन कर आगे निकली। महाराष्ट्र माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन गंगााधर महामने ने संवाददाताओं को बताया कि इस वर्ष कुल 89.56 प्रतिशत छात्र सफल रहे जो कि पिछले वर्ष की तुलना में 1.90 प्रतिशत कम है।
Read Also: MSBSHSE SSC Result 2016: घोषित किए गए 10वीं के नतीजे, mahresult.nic.in पर करें चेक
अब तो यह एक तरह का प्रचलन हो गया है, लड़कियां एक बार फिर से लड़कों के मुकाबले अच्छा प्रदर्शन करने में कामयाब रही। एक ओर लड़कियों का सफलता प्रतिशत जहां 91.41 रहा तो वहीं दूसरी तरफ 87.98 प्रतिशत छात्र सफल रहे। एक तरफ जहां कोंकण डिविजन 96.56 प्रतिशत सफलता के साथ सबसे आगे रहा तो वहीं दूसरी ओर 81.54 प्रतिशत सफल छात्रों के साथ लातूर डिविजन सबसे नीचे रहा।
डिविजन के आधार पर सफलता का प्रतिशत इस प्रकार है- पुणे डिविजन-93.30, नागपुर 85.34, औरंगााबाद 88.61, मुंबई 91.90, कोल्हापुर 93.89, अमरावती 84.99, नासिक 89.61, लातूर 81.54 और कोंकण 96.56 । माध्यमिक विद्यालय बोर्ड परीक्षा में कुल 16,07,411 छात्रों में से 16,01,406 छात्र एवं छात्राएं शामिल हुए थे, जिसमें से कुल 14,34,143 विद्यार्थी सफल रहे।
महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षा समिति (MSBSHSE) द्वारा आयोजित दसवीं की परीक्षा में शामिल छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट mahresult.nic.in और mahahsscboard.maharashtra.gov.in पर अपना रिजल्ट देख सकते हैं।
Read Also:MSBSHSE Class 10th(SSC) Result 2016: जारी हुए महाराष्ट्र बोर्ड के नतीजे, SMS से ऐसे पाएं रिजल्ट

