महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ने अगले साल यानी 2026 में होने वाली 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं की तारीख घोषित कर दी है। महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट mahahsscboard.in पर बोर्ड परीक्षाओं की तारीख जारी की है। बोर्ड ने अभी पूरी डेटशीट जारी नहीं की है। माना जा रहा है कि पूरा कार्यक्रम जल्द ही बोर्ड की वेबसाइट पर ही जारी होगा।

फरवरी-मार्च में आयोजित होंगी परीक्षा

शेड्यूल के मुताबिक, महाराष्ट्र बोर्ड एग्जाम 2026 फरवरी-मार्च में आयोजित होंगे। 10वीं बोर्ड की परीक्षा 20 फरवरी से लेकर 18 मार्च तक आयोजित होंगी। प्रैक्टिकल और वाइवा मूल्यांकन 2-18 फरवरी के बीच होगा।

वहीं 12वीं की परीक्षाएं 10 फरवरी से शुरू होकर 18 मार्च तक आयोजित होंगी। 12वीं के प्रैक्टिकल और वाइवा 23 जनवरी से लेकर 9 फरवरी 2026 के बीच आयोजित होंगे।

बोर्ड की अधिसूचना में कहा गया है बोर्ड एग्जाम की डेट काफी समय पहले जारी कर दी गई हैं ताकि स्कूल, जूनियर कॉलेज और छात्र अपने पाठ्यक्रम की सही प्लानिंग कर सकें। बोर्ड ने अभी सिर्फ तारीखों का ऐलान किया है। पूरी डेटशीट अभी जारी नहीं की है। साथ ही बोर्ड ने अभी शिफ्ट टाइमिंग की भी घोषणा नहीं की है। बोर्ड की ओर से जल्द ही इसका ऐलान किया जाएगा। यहां हम आपको संभावित डेटशीट दे रहे हैं जिससे आप अपनी तैयारी उस हिसाब से कर सकते हैं।

महाराष्ट्र बोर्ड 12वीं बोर्ड परीक्षा 2026 की संभावित डेटशीट

तारीखविषय और शिफ्ट 1विषय और शिफ्ट 2
10-फरवरी-2026अंग्रेज़ी
12-फरवरी-2026हिंदीजर्मन, जापानी, चीनी, फ़ारसी
13-फरवरी-2026मराठी, गुजराती, कन्नड़, सिंधी, मलयालम, तमिल, तेलुगु, पंजाबी, बंगालीउर्दू, फ्रेंच, स्पेनिश, पाली
14-फरवरी-2026महाराष्ट्री प्राकृत, संस्कृतअर्धमागधी, रूसी, अरबी
16-फरवरी-2026वाणिज्य एवं प्रबंधन संगठन
17-फरवरी-2026तर्कशास्त्र, भौतिकी
18-फरवरी-2026सचिवीय अभ्यास, गृह प्रबंधन (ए/एस)
20-फरवरी-2026रसायन विज्ञानराजनीति विज्ञान
23-फरवरी-2026गणित एवं सांख्यिकी (ए/एस), गणित एवं सांख्यिकी (सी)ताल वाद्य यंत्र (ए)
24-फरवरी-2026बाल विकास, कृषि विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी (ए/एस/सी), पशु विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी (ए/एस/सी)
25-फरवरी-2026सहयोग (ए/सी)
27-फरवरी-2026जीवविज्ञान (एस), भारतीय संगीत का इतिहास और विकास (ए)
28-फरवरी-2026वस्त्र (ए/एस)बहीखाता एवं लेखाशास्त्र (ए/एस/सी)
2-मार्च-2026भूविज्ञान (एस)अर्थशास्त्र (ए/एस/सी)
3-मार्च-2026खाद्य विज्ञान और प्रौद्योगिकीदर्शन, कला का इतिहास और प्रशंसा (चित्रकला, मूर्तिकला, वास्तुकला)
4-मार्च-2026व्यावसायिक पेपर 1, वाणिज्य समूह पेपर 1, कृषि समूह पेपर 1, मत्स्य समूह पेपर 1शिक्षा (ए), कौशल विषय
5-मार्च-2026मनोविज्ञान (ए/एस/सी)
6-मार्च-2026व्यावसायिक द्विफोकल पाठ्यक्रम पेपर 2, वाणिज्य समूह पेपर 2, कृषि समूह पेपर 2, मत्स्य पालन समूह पेपर 2व्यावसायिक अभिविन्यास
7-मार्च-2026भूगोल (ए/एस/सी)
9-मार्च-2026इतिहास (ए/एस/सी)
10-मार्च-2026रक्षा अध्ययन (ए/एस/सी)
18-मार्च-2026समाजशास्त्र (ए/एस/सी)