MPESB Recruitment 2025 Notification: मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड (एमपीईएसबी) ने ग्रुप-5 संयुक्त भर्ती परीक्षा (सीआरई) 2025 के लिए अधिसूचना जारी कर दी है। इस अधिसूचना के मुताबिक, पैरामेडिकल स्टाफ में 752 रिक्त पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। चिकित्सा और स्वास्थ्य सेवा से संबंधित क्षेत्रों में डिप्लोमा या डिग्री वाले उम्मीदवारों के लिए एमपी में सरकारी नौकरियों के लिए आवेदन करने का यह एक शानदार अवसर है।

कब शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया?

इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत 28 जुलाई से होगी। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार 11 अगस्त 2025 तक अप्लाई कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट esb.mp.gov.in पर विजिट करना होगा। आवेदन प्रक्रिया समाप्त होने के बाद कैंडिडेट को 16 अगस्त तक फॉर्म में करेक्शन का मौका मिलेगा। करेक्शन विंडो के दौरान उम्मीदवार अगर फॉर्म में कोई गलती होती है तो उसे करेक्ट कर सकते हैं।

बीएसएफ में निकली कांस्टेबल की भर्ती, 3 हजार से अधिक पद खाली; ऐसे करें आवेदन

कौन कर सकता है अप्लाई?

इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार संबंधित क्षेत्र (जैसे, फार्मेसी, ओटी तकनीक, फिजियोथेरेपी, ऑप्टोमेट्री, या संबंधित पैरामेडिकल विषयों) में डिप्लोमा या डिग्री धारक होने चाहिए।

साथ ही उम्मीदवार की उम्र 1 जनवरी, 2025 तक 18 से 40 साल के बीच होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग को उम्र सीमा में छूट मिलेगी। साथ ही आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स के पास अगर एमपी का मूल निवासी प्रमाण पत्र है तो उसे स्थानीय लाभ भी मिलेंगे।

कैसे करें आवेदन?

आवेदन करने वाले इच्छुक और पात्र उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट esb.mp.gov.in पर विजिट करें।

वेबसाइट के होम पेज पर ही Log in का ऑप्शन नजर आएगा वहां क्रेडेंशियल दर्ज कर लॉग इन करें।

आवेदन पत्र में सटीक शैक्षणिक, व्यक्तिगत और जानकारी दर्ज करें।

दस्तावेजों की स्कैन की गई प्रतियां और पासपोर्ट साइज की फोटो अपलोड करें।

आखिर में आवेदन शुल्क का भुगतान कर फॉर्म को सबमिट कर दें। फॉर्म का प्रिंट आउट जरूर निकाल लें।