नए साल के आगाज के साथ ही शुरू हुआ ठंड का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है। उत्तर भारत के लगभग सभी जिले कोहरी और शीतलहर की मार झेल रहे हैं। सर्दी की वजह से अधिकतर राज्यों में इस वक्त स्कूल बंद हैं। इस बीच उत्तर प्रदेश में स्कूलों की छुट्टियां 5 जनवरी तक हैं। 6 जनवरी से स्कूलों को खोलने की तैयारी है, लेकिन लखनऊ में जिला प्रशासन ने स्कूलों की छुट्टियां बढ़ा दी हैं। राजधानी में प्री प्राइमरी से लेकर 8वीं तक के स्कूल अब 8 जनवरी तक बंद रहेंगे जबकि 9वीं से 12वीं तक की कक्षाओं का समय बदला गया है।
9वीं से 12वीं की कक्षाओं का समय बदला
लखनऊ के जिलाधिकारी ने मौसम विभाग के पूर्वानुमान के आधार पर प्री-प्राइमरी से लेकर कक्षा 8 तक के सभी स्कूलों में छुट्टी को 8 जनवरी तक बढ़ा दिया गया है। वहीं कक्षा 9 से 12 तक की कक्षाओं की समय-सारिणी में बदलाव के आदेश जारी किए हैं। कक्षा 9 से कक्षा 12 तक की कक्षाएं पूर्व निर्धारित समय के बजाय अब सुबह 10:00 बजे से दोपहर 3 बजे तक संचालित होंगी। जिला प्रशासन का मानना है कि देर से कक्षाएं शुरू होने से शीतलहर और घने कोहरे के दौरान छात्रों को होने वाली परेशानियों से राहत मिलेगी।
क्या कहा गया है सरकारी आदेश में?
जिलाधिकारी द्वारा जारी आदेश में कहा गया है, “जनपद लखनऊ में संचालित समस्त परिषदीय, प्राथमिक, उच्च प्राथमिक, सहायता प्राप्त विद्यालय, सभी बोर्डों से मान्यता प्राप्त विद्यालय, कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों के साथ-साथ राजकीय एवं अशासकीय सहायता प्राप्त विद्यालयों में कक्षा प्री-प्राइमरी से कक्षा 8 तक दिनांक 08 जनवरी 2026 तक अवकाश रहेगा। यह निर्णय बच्चों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है।”
यूपी के अन्य जिलों में खुलेंगे स्कूल
6 जनवरी 2026 को यूपी के अन्य जिलों में स्कूलों को खोलने की तैयारी है। खबर लिखे जाने तक राजधानी लखनऊ को छोड़कर प्रदेश के अन्य जिलों में स्कूलों की छुट्टियों को बढ़ाने से संबंधित कोई नया अपडेट नहीं था। 6 जनवरी को यूपी के अलावा झाखंड और बिहार में भी स्कूलों को खोलने की तैयारी है।
