सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो हम यहां आपको बता रहे हैं कि देशभर में कहां कहां सरकारी नौकरियां निकली हुई हैं। यह सरकारी नौकरियां 8वीं 10वीं पास से लेकर पोस्ट ग्रेजुएट और डिप्लोमा वालों तक के लिए निकली हैं। इस बार सेना में महिलाओं के लिए सरकारी नौकरियां भी निकली हुई हैं। सबसे खास बात कि केवल 10वीं पास महिलाएं इसके लिए आवेदन कर सकती हैं। इसके अलावा स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ बड़ौदा के अलावा कई जगह सरकारी नौकरियां निकली हुई हैं।
सबसे पहले चेक करें कि आप जिस तरह की सरकारी नौकरी करना चाहते हैं क्या उसके लिए आपने उचित पढ़ाई कर रखी है। अगर कर रखी है तो फिर ठीक है अगर नहीं की है तो आप ऐसी सरकारी नौकरियों के लिए आवेदन करें जिसकी आपने पढ़ाई कर रखी है। क्योंकि किसी भी सरकारी नौकरी के लिए आवेदन करने के लिए उसके लिए मांगी गईं पात्रताएं पूरी करना जरूरी है। पात्रताएं पूरी नहीं करने की स्थिति में अगर आवेदन किया तो आवेदन रद्द कर दिया जाएगा। कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने दिल्ली पुलिस ने कांस्टेबल (कार्यकारी) के पदों पर नौकरी के लिए आवेदन मांगे हैं। जिसमें पुरुष और महिला दोनों के लिए कुल 5846 रिक्तियों को भरा जाएगा।
Gen/OBC/EWS कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 100/- रुपए है जबकि अन्य सभी आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन निशुल्क है। ऑनलाइन आवेदन 01 अगस्त से शुरू हो चुके हैं तथा आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 07 सितंबर है। CBT परीक्षा 27 नवंबर से 14 दिसंबर 2020 तक आयोजित की जाएंगी।
किसी मान्यताप्राप्त बोर्ड से 12वीं पास उम्मीदवार इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। आयुसीमा अनारक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए 18 से 25 वर्ष निर्धारित है तथा आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयुसीमा में छूट का प्रावधान है। उम्मीवारों को शारिरिक मानकों पर भी खरा उतरना होगा जिसमें लंबाई, छाती का माप, दौड़, ऊंची कूद और लंबी कूद शामिल होंगे। विस्तृत जानकारी नोटिफिकेशन में मौजूद है।
कांस्टेबल (एग्जि.) पुरुष (ओपन) 3433
कांस्टेबल (एग्जि.) महिला 1944
कांस्टेबल (एग्जि.) पुरुष (बैकलॉग एससी -19 और एसटी -15 सहित) 226
कांस्टेबल (एग्जि.) पुरुष पूर्व सैनिक (कमांडो) (बैकलॉग एससी -34 और एसटी -19 सहित) 243
कुल 5846
स्टाफ सेलेक्शन कमीशन ने एग्जिक्यूटिव कांस्टेबल के रिक्त 5 हजार से अधकि पदों पर योग्य उम्मीदवारों की भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। इच्छुक उम्मीदवार इस संबंध में आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन में सभी जरूरी जानकारियां देखें तथा 07 सितंबर तक ऑनलाइन माध्यम से आवेदन दर्ज करें।
उत्तरी सेक्टर 228मुंबई सेक्टर 764पश्चिमी सेक्टर 1579पूर्वी सेक्टर 716दक्षिणी सेक्टर 674सेंट्रल सेक्टर 221कुल 4182
ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉर्पोरेशन ने अप्रेंटिस के पदों पर योग्य उम्मीदवारों की भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। इस संबंध में सभी जरूरी जानकारियां आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन में मौजूद हैं। 4 हजार से अधिक रिक्त पद इस भर्ती अभियान के माध्यम से भरे जाने हैं। इच्छुक उम्मीदवार 17 अगस्त तक ऑनलाइन माध्यम से अपना आवेदन दर्ज कर सकते हैं।
अप्रेंटिस पदों पर भर्ती के लिए किसी भी कैटेगरी के उम्मीदवार को कोई आवेदन शुल्क नहीं देना है। ऑनलाइन आवेदन 29 जुलाई से शुरू हो चुके हैं तथा आधिकारिक वेबसाइट http://www.ongcindia.com पर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन दर्ज करने की अंतिम तिथि 17 अगस्त निर्धारित है।
भर्ती अभियान के माध्यम से अकाउंटेंट, असिस्टेंट HR, सेक्रेटेरियल असिस्टेंट, लेबोरेट्री असिस्टेंट तथा कई अन्य पदों पर उम्मीदवारों की भर्ती की जाएगी। सभी पदों पर भर्ती के लिए निर्धारित योग्यताएं अलग अलग हैं जिसकी पूरी जानकारी वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन में उपलब्ध है। आवेदन के लिए आयुसीमा 18 से 24 वर्ष निर्धारित की गई है जिसकी गणना 17 अगस्त 2020 के आधार पर की जाएगी।
उत्तरी सेक्टर 228, मुंबई सेक्टर 764, पश्चिमी सेक्टर 1579, पूर्वी सेक्टर 716, दक्षिणी सेक्टर 674, सेंट्रल सेक्टर 221, कुल 4182
ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉर्पोरेशन ने अप्रेंटिस के पदों पर योग्य उम्मीदवारों की भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। इस संबंध में सभी जरूरी जानकारियां आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन में मौजूद हैं। 4 हजार से अधिक रिक्त पद इस भर्ती अभियान के माध्यम से भरे जाने हैं। इच्छुक उम्मीदवार 17 अगस्त तक ऑनलाइन माध्यम से अपना आवेदन दर्ज कर सकते हैं।
NCL Recruitment 2020: नॉर्दर्न कोल फील्ड्स लिमिटेड विभिन्न ट्रेड में सुपरवाइजर और तकनीशियन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु: 18 वर्ष और अधिकतम आयु: 30 वर्ष होनी चाहिए (आयु सीमा 25/08/2020 तक)। हालांकि उम्मीदवारों को भर्ती नियमों के अनुसार आयु में छूट भी जाएगी।
NCL Recruitment 2020: NCL की आधिकारिक वेबसाइट https://nclcil.in/recruitment पर जारी विज्ञापन (NCL/HQ/PD/Manpower/DR/2020-21/466) के मुताबिक, यहां कुल 512 पद खाली हैं। योग्य उम्मीदवारों को सहायक फोरमैन या तकनीशियन के पदों जैसे तकनीशियन फिटर, तकनीशियन इलेक्ट्रीशियन आदि के लिए सुपरवाइजर पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। आधिकारिक नोटिस के अनुसार, अंतिम ऑनलाइन पंजीकरण और फॉर्म जमा करने की तारीख 25 अगस्त, 2020 है।
नॉर्दर्न कोल फील्ड्स लिमिटेड विभिन्न सुपरवाइज और तकनीशियन पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किया है। ये पद मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले और उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में NCL के खानों / प्रतिष्ठानों के पार हैं। ऑनलाइन आवेदन 03 अगस्त 2020 से शुरू होंगे।
हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (HPBOSE) ने COVID-19 महामारी के कारण शिक्षक पात्रता परीक्षा (TET) जून 2020 की परीक्षा स्थगित कर दी है। परीक्षा 02 अगस्त से 9 बजे तक आयोजित होने वाली थी। आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार, बोर्ड महामारी स्थितियों को ध्यान में रखते हुए संशोधित तिथियों की घोषणा करेगा।
भर्ती अभियान में अपनी दावेदारी दर्ज करने के लिए महिला उम्मीदवारों को किसी भी प्रकार का कोई शुल्क नहीं देना है। ऑनलाइन आवेदन के लिए भी कोई एप्लिकेशन फीस नहीं है। एप्लिकेशन का प्रोसेस 27 जुलाई से शुरू हो चुका है तथा आधिकारिक वेबसाइट पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 अगस्त 2020 निर्धारित है।
मैट्रिक/ 10वीं/ SSC अथवा समकक्ष में कम से कम 45 प्रतिशत और प्रत्येक विषय में कम से कम 33 प्रतिशत नंबरों से पास महिलाएं ही भर्ती के लिए आवेदन कर सकती हैं। आयुसीमा 17 वर्ष 6 माह से लेकर 21 वर्ष के बीच होनी चाहिए। नोटिफिकेशन के अनुसार, उम्मीदवार का जन्म 01 अक्टूबर 1999 से 01 अप्रैल 2003 के बीच होना चाहिए। उम्मीदवारों को फिजिकल फिटनेस टेस्ट भी क्वालिफाई करना होगा।
इंडियन आर्मी वूमन मिलिट्री पुलिस में यह भर्ती होनी है जिसमें सोल्जर जनरल ड्यूटी के पदों पर उम्मीदवारों की भर्ती की जानी है। कुल 99 पद रिक्त हैं जो इस भर्ती अभियान के माध्यम से भरे जाएंगे। अंतिम रूप से चयनित उम्मीदवारों को भारतीय सेना के नियमानुसार तय पे-स्केल पर नौकरी पर रखा जाएगा।
भारतीय सेना ने वूमन मिलिट्री पुलिस में जनरल ड्यूटी सोल्जर के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। बतां दें कि सोल्जर के पदों पर केवल महिला उम्मीदवारों की भर्ती के लिए यह नोटिफिकेशन जारी किया गया है। 10वीं पास उम्मीदवार सभी जरूरी जानकारियों के साथ 31 अगस्त तक अपना आवेदन दर्ज कर दें।
संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने हाल ही में संयुक्त चिकित्सा सेवा (CMS) परीक्षा 2020 के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र मांगे हैं। UPSC CMS 2020 की अधिसूचना अपनी आधिकारिक वेबसाइट - http://www.upsc.gov.in पर जारी कर दी है। उम्मीदवार 29 जुलाई से आवेदन फॉर्म भर सकते हैं।
सामान्य/ओबीसी तथा ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 750/- रुपए है जबकि तथा अन्य सभी आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क निशुल्क है। ऑनलाइन आवेदन 27 जुलाई से शुरू हो चुके हैं जबकि आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर आवेदन की अंतिम तिथि 16 अगस्त निर्धारित है।
वे उम्मीदवार आवेदन करने के पात्र हैं जो किसी मान्यताप्राप्त यूनिवर्सिटी से किसी भी सब्जेक्ट/स्ट्रीम से ग्रेजुएट हैं। उम्मीदवारों के पास किसी सहकारी बैंक में काम का कम से कम दो वर्षों का अनुभव भी होना चाहिए। इस संबंध में पूरी जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन देखें। आयुसीमा 30 वर्ष निर्धारित है जिसकी गणना 01 अगस्त 2020 के आधार पर की जाएगी।
अहमदाबाद 750 बेंगलुरू 750 भोपाल 296 चेन्नई 550 हैदराबाद 550 जयपुर 300 महाराष्ट्र 517 कुल 3850
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने सर्किल बेस्ड ऑफिसर के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं। बता दें कि बैंकिंग में कम से कम 2 वर्ष का अनुभव रखने वाले उम्मीदवार ही इन पदों पर आवेदन के पात्र हैं। अन्य सभी निर्धारित योग्यताएं और भर्ती से जुड़ी जानकारियां आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन में मौजूद हैं।
Rajasthan RSMSSB Recruitment 2020: जो उम्मीदवार साइंस या गणित के साथ 12 वीं पास कर चुके हैं और मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से 2 साल का डिप्लोमा कर रहे हैं, वे ईसीजी तकनीशियन भर्ती के लिए पात्र हैं। उम्मीदवार को राजस्थान पैरा मेडिकल काउंसिल में पंजीकृत होना चाहिए। उम्मीदवार को राजस्थान संस्कृति का भी ज्ञान होना चाहिए।
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB) ने पैरा मेडिकल कैडर में ECG तकनीशियन के पद पर भर्ती के लिए एक अधिसूचना जारी की है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ऑनलाइन मोड के माध्यम से पदों पर आवेदन कर सकते हैं।
SSC Delhi Police Constable Recruitment 2020: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने दिल्ली पुलिस ने कांस्टेबल (कार्यकारी) के पदों पर नौकरी के लिए आवेदन मांगे हैं। दिल्ली पुलिस में कांस्टेबल कार्यकारी के पद पर कुल 5846 रिक्तियां हैं। इनमें पुरुष उम्मीदवारों के लिए 3902 पद और महिला उम्मीदवारों के लिए कुल 1944 पद शामिल हैं।
दिल्ली पुलिस की नौकरी पाने का सपना देख रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है। कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने दिल्ली पुलिस ने कांस्टेबल (कार्यकारी) के पदों पर नौकरी के लिए आवेदन मांगे हैं। जिसमें पुरुष और महिला दोनों के लिए आवेदन करने का मौका है। इस भर्ती अभियान के जरिए कुल 5846 रिक्तियों को भरा जाएगा।
UPSC CMS Recruitment 2020: UPSC कंबाइंड मेडिकल सर्विसेज एग्जामिनेशन 2020 एक कंप्यूटर आधारित टेस्ट है। परीक्षा की तारीख 22 अक्टूबर, 2020 है। सीबीटी पास करने वाले उम्मीदवारों को बाद में व्यक्तिगत साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा। इस साल यूपीएससी ने कंबाइंड मेडिकल सर्विसेज परीक्षा के लिए 559 रिक्तियां जारी की हैं।
संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने हाल ही में संयुक्त चिकित्सा सेवा (CMS) परीक्षा 2020 के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र मांगे हैं। UPSC CMS 2020 की अधिसूचना अपनी आधिकारिक वेबसाइट - http://www.upsc.gov.in पर जारी कर दी है। उम्मीदवार 29 जुलाई से आवेदन फॉर्म भर सकते हैं।
Allahabad High Court Recruitment 2020: आवेदन शुल्क सभी कैटैगरी के कैंडिडेट्स के लिए 300 रुपए है। ऐप्लिकेशन फीस डिमांड ड्रॉफ्ट के माध्यम से जमा की जा सकती है। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन से सभी जरूरी जानकारियां देखकर विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट http://www.allahabadhighcourt.in पर 08 अगस्त तक आवेदन कर सकते हैं।
Allahabad High Court Recruitment 2020:किसी भी मान्यता प्राप्त लॉ कॉलेज या यूनिवर्सिटी से लॉ में तीन वर्षीय प्रोफेश्नल अथवा पांच वर्षीय इंटीग्रेटेड डिग्री कोर्स करने वाले छात्र आवेदन करने के पात्र हैं। नोटिफिकेशन के अनुसार, 21 से 26 वर्ष की आयु के उम्मीदवार ही आवेदन कर सकते हैं, हालांकि, आरक्षित उम्मीदवारों को आयुसीमा में छूट का प्रावधान है। आयु की गणना 01 जुलाई 2020 के आधार पर की जाएगी।
Allahabad High Court Recruitment 2020: बता दें कि कुल 102 पद इस भर्ती अभियान के माध्यम से भरे जाने हैं। लॉ क्लर्क ट्रेनी के पदों पर उम्मीदवारों को भर्ती किया जाएगा तथा अंतिम रूप से चयनित होने पर उम्मीदवारों को 15,000/- रुपए प्रतिमाह के मासिक वेतन पर नौकरी पर रखा जाएगा। नोटिफिकेशन में इस संबंध में पूरी जानकारी मौजूद है।
Allahabad High Court Recruitment 2020: इलाहाबाद उच्च न्यायालय में ट्रेनी लॉ क्लर्क के रिक्त पदों पर भर्ती की सभी जरूरी जानकारियां देखने के लिए तथा ऑनलाइन माध्यम से आवेदन करने के लिए उम्मीदवार नोटिफिकेशन चेक करें। आवेदन 08 अगस्त तक स्वीकार किए जाएंगे।
इलाहाबाद उच्च न्यायालय में ट्रेनी लॉ क्लर्क के रिक्त पदों पर भर्ती की जानी है जिसके लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी किया गया है। लॉ की डिग्री प्राप्त उम्मीदवार इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने के पात्र हैं।
हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (HPBOSE) ने COVID-19 महामारी के कारण शिक्षक पात्रता परीक्षा (TET) जून 2020 की परीक्षा स्थगित कर दी है। परीक्षा 02 अगस्त से 9 बजे तक आयोजित होने वाली थी। आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार, बोर्ड महामारी स्थितियों को ध्यान में रखते हुए संशोधित तिथियों की घोषणा करेगा।
SBI CBO Recruitment 2020: सामान्य/ओबीसी तथा ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 750/- रुपए है जबकि तथा अन्य सभी आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क निशुल्क है। ऑनलाइन आवेदन 27 जुलाई से शुरू हो चुके हैं जबकि आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर आवेदन की अंतिम तिथि 16 अगस्त निर्धारित है।
SBI CBO Recruitment 2020: वे उम्मीदवार आवेदन करने के पात्र हैं जो किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से किसी भी सब्जेक्ट/स्ट्रीम से ग्रेजुएट हैं। उम्मीदवारों के पास किसी सहकारी बैंक में काम का कम से कम दो वर्षों का अनुभव भी होना चाहिए। इस संबंध में पूरी जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन देखें। आयुसीमा 30 वर्ष निर्धारित है जिसकी गणना 01 अगस्त 2020 के आधार पर की जाएगी।
SBI CBO Recruitment 2020: अहमदाबाद 750
बेंगलुरू 750
भोपाल 296
चेन्नई 550
हैदराबाद 550
जयपुर 300
महाराष्ट्र 517
कुल 3850
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने सर्किल बेस्ड ऑफिसर के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं। बता दें कि बैंकिंग में कम से कम 2 वर्ष का अनुभव रखने वाले उम्मीदवार ही इन पदों पर आवेदन के पात्र हैं। अन्य सभी निर्धारित योग्यताएं और भर्ती से जुड़ी जानकारियां आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन में मौजूद हैं।
रीसामान्य/ओबीसी तथा ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 300/- रुपए तथा अन्य आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 150/- रुपए है। ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि 31 जुलाई 2020 है जबकि आधिकारिक वेबसाइट sssc.uk.gov.in पर आवेदन की अंतिम तिथि 14 सितंबर निर्धारित है। उम्मीदवार अपना शुल्क 16 सितंबर 2020 तक जमा कर सकते हैं।