इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) में पोस्ट बीएएसी नर्सिंग पाठ्यक्रम के लिए प्रवेश शुरू हो गया है। इसके लिए देशभर में 11 अप्रैल को प्रवेश परीक्षा ली जाएगी। प्रवेश के लिए आॅनलाइन आवेदन 20 मार्च को समाप्त होगा। इग्नू ने जनवरी 2021 कार्यक्रम में दाखिला की घोषणा की है।

प्रवेश लेने के इच्छुक उम्मीदवार अधिकारिक इग्नू की वेबसाइट पर आॅनलाइन आवेदन कर सकते हैं। यह पाठ्यक्रम तीन साल की अवधि के लिए है जिसे पांच साल तक बढ़ाया जा सकता है। इस पाठ्यक्रम में दाखिले के लिए उम्मीदवार नर्सिंग सेवा में हो यानी उम्मीदवार पंजीकृत नर्स होना चाहिए। इसके अलावा उसे कम से कम दो साल का अनुभव होना चाहिए।

दिल्ली का होगा अपना शिक्षा बोर्ड

अन्य राज्यों की तरह ही राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली का अब अपना अलग शिक्षा बोर्ड होगा। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल इसका एलान किया। उन्होंने बताया कि दिल्ली कैबिनेट ने नए शिक्षा बोर्ड के गठन करने के फैसले को मंजूरी दे दी है। अभी दिल्ली में केवल सीबीएसई/सीआइएससीई बोर्ड हैं। शैक्षणिक सत्र 2021-22 में ही कुछ स्कूलों में नए बोर्ड के तहत पढ़ाई शुरू होगी।

महिलाओं के कौशल विकास के लिए केंद्र

कोरोना पूर्णबंदी के प्रभाव से निपटने की कोशिशों के तहत स्थापित एक नए शिक्षा और कौशल विकास केंद्र का लक्ष्य महिलाओं को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करना और उन्हें बेहतर कामगार बनाने का है। ‘लिटरेसी इंडिया’ और ‘आॅक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी प्रेस’ (ओयूपी) ने मिलकर अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर सोमवार को इस केंद्र की शुरुआत की है। नोएडा के घेजा गांव में स्थित केंद्र का लक्ष्य महिलाओं का कौशल विकास करके उन्हें वित्तीय रूप से आत्मनिर्भर बनाना है।

इन केंद्रों में कपड़े काटने-सीने, ब्यूटी पार्लर और उससे जुड़ी सेवाएं, सामान्य कंप्यूटर शिक्षा और सामान्य अंग्रेजी बोलना सिखाया जाएगा। ओयूपी के अनुसार डिजिटल उपकरणों या सेवा के अभाव में कोरोना के कारण पूरे साल पढ़ाई नहीं कर पाने वाले विद्यार्थियों की भी केंद्र में मदद की जाएगी, विशेष रूप से लड़कियों की शिक्षा पर ध्यान दिया जाएगा।

सीबीएसई ने परीक्षा कार्यक्रम में किया संशोधन

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने बारहवीं की बोर्ड परीक्षाओं के लिए संशोधित कार्यक्रम जारी किया है। संशोधित कार्यक्रम के अनुसार एक जून को निर्धारित गणित का पेपर अब 31 मई को आयोजित किया जाएगा और 13 मई को निर्धारित भौतिक विज्ञान का पेपर अब आठ जून को आयोजित किया जाएगा। बारहवीं की परीक्षा चार मई को अंग्रेजी के पेपर से शुरू होंगी और 14 जून को संपन्न होंगी।

इसके अलावा दसवीं के कुछ पेपरों की तिथियों में भी बदलाव किया गया है। परीक्षाएं पहली बार दो पालियों में आयोजित की जाएंगी। पहली पाली में परीक्षा सुबह साढ़ दस बजे से दोपहर डेढ़ बजे तक होगी, जबकि दूसरी पाली में दोपहर ढाई बजे से शुरू होगी और शाम साढ़े पांच बजे तक होगी। इस साल मई के महीने में परीक्षाएं आयोजित की जा रही हैं, क्योंकि कोरोना महामारी के कारण अधिकांश शैक्षणिक वर्ष के लिए स्कूल बंद रहे।

कर्नाटक बोर्ड की परीक्षाएं 21 जून से

कर्नाटक माध्यमिक शिक्षा परीक्षा बोर्ड ने दसवीं की परीक्षा का कार्यक्रम जारी कर दिया है। परीक्षाएं 21 जून से शुरू होंगी और पांच जुलाई तक जारी रहेंगी। कर्नाटक बोर्ड परीक्षा 21 जून को प्रथम भाषा के पेपर के साथ शुरू होगी और पांच जुलाई 2021 को सामाजिक विज्ञान के पेपर के साथ समाप्त होगी। प्रथम भाषा और मुख्य विषयों सहित अधिकांश पेपर तीन घंटे की अवधि के लिए होंगे, जबकि द्वितीय भाषा पेपर और तृतीय भाषा पेपर दो घंटे और 45 मिनट की अवधि के लिए आयोजित किए जाएंगे। प्रश्न पत्र पढ़ने के लिए अतिरिक्त 15 मिनट का समय दिया जाएगा।