कर्नाटक स्कूल परीक्षा एवं मूल्यांकन बोर्ड (केएसईएबी) ने एसएसएलसी परीक्षा-3 का परिणाम जारी कर दिया है। जिन स्टूडेंट्स ने इन परीक्षाओं में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई थी वह आधिकारिक वेबसाइट kseab.karnataka.gov.in और karresults.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। स्टूडेंट्स को रिजल्ट एक्सेस करने के लिए अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि दर्ज करनी होगी।
रिवैल्यूएशन और रिचेकिंग का मिलेगा विकल्प
वेबसाइट के अलावा छात्र अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर SMS के माध्यम से भी रिजल्ट प्राप्त कर सकते हैं। इस परीक्षा परिणाम से जो उम्मीदवार संतुष्ट नहीं हैं वह रिवैल्यूएशन और रिचेकिंग के लिए भी आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए आवेदन प्रक्रिया 27 जुलाई से 31 जुलाई तक चलेगी। स्टूडेंट्स उत्तर पुस्तिका की स्कैन कॉपी 28 जुलाई 2025 तक प्राप्त कर सकते हैं।
कब आयोजित हुई थी परीक्षा?
कर्नाटक एसएसएलसी 2025 परीक्षा-3 इसी महीने 5 जुलाई से 12 जुलाई के बीच आयोजित हुई थी। यह परीक्षा राज्य के 644 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी। यह परीक्षा मुख्य रूप से उन छात्रों के लिए थी जो या तो पहले राउंड में असफल रहे थे या अपने अंकों में सुधार करना चाहते थे। परीक्षा समाप्ति के बाद 18 जुलाई से 21 जुलाई तक उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन किया गया, जिसमें 27 शैक्षणिक जिलों के 88 मूल्यांकन केंद्रों पर 20,443 मूल्यांकनकर्ताओं ने भाग लिया।
कैसा रहा रिजल्ट?
केएसईएबी के आंकड़ों के अनुसार, कर्नाटक SSLC परीक्षा-3 में 1,82,586 नियमित नए छात्र शामिल हुए थे। इनमें से 38,679 छात्रों ने यह परीक्षा पास कर ली है। नए छात्रों का पासिंग प्रतिशत 21.18 प्रतिशत हो गया। सुधार श्रेणी में, जिसमें अपने पिछले अंकों को बेहतर बनाने के लिए दोबारा परीक्षा देने वाले छात्र शामिल हैं, 1,455 उम्मीदवार शामिल हुए और 455 ने सुधार किया, जिससे इस श्रेणी में सफलता दर 31.27 प्रतिशत रही।
ओवरऑल पास प्रतिशत 79.71 फीसदी रहा
एसएसएलसी परीक्षा-3 का समग्र परिणाम जिसमें निजी और दोबारा परीक्षा देने वाले छात्र शामिल हैं, दर्शाता है कि 2,09,374 छात्र शामिल हुए, जिनमें से 42,085 उत्तीर्ण हुए, जिसके परिणामस्वरूप कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 20.1 प्रतिशत रहा। इस बीच, स्कूल जाने वाले नए छात्रों के लिए SSLC 2025 के तीनों चरणों – परीक्षा-1, परीक्षा-2 और परीक्षा-3 – में कुल मिलाकर 7,99,390 छात्र शामिल हुए। इनमें से 5,26,333 छात्रों ने पहले प्रयास (परीक्षा-1) में ही परीक्षा उत्तीर्ण की, 85,452 छात्रों ने परीक्षा-2 में सफलता प्राप्त की, और 38,679 छात्रों ने परीक्षा-3 में सफलता प्राप्त की। इस प्रकार कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 79.71 प्रतिशत रहा है।