कर्नाटक बोर्ड कक्षा 10वीं परिणाम 2025 जारी हो चुका है, जिसेक बाद छात्र ऑफिशियल वेबसाइट karresults.nic.in और kseab.karnataka.gov.in के अलावा Jansatta.com/education पर दिए गए KSEAB SSLC Result 2025 Direct Link से अपना परिणाम चेक कर सकते हैं। कर्नाटक स्कूल परीक्षा और मूल्यांकन बोर्ड (KSEAB) ने 10th Class का रिजल्ट 2 मई 2025 (शुक्रवार) को KSEAB कार्यालय में सुबह 11:30 बजे घोषित कर दिया। बोर्ड के अधिकारियों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से रिजल्ट का ऐलान किया।

KSEAB SSLC Result 2025 LIVE Update Direct Link

9 लाख के करीब बच्चों ने दी थी यह परीक्षा

बता दें कि कर्नाटक बोर्ड 10वीं की परीक्षा का परिणाम घोषित तो कर दिया है, लेकिन अभी स्टूडेंट्स रिजल्ट चेक नहीं कर सकते। स्टूडेंट्स के लिए रिजल्ट का Direct Link 12:30 बजे एक्टिव किया जाएगा। बता दें कि इस साल कुल 8,96,447 छात्र उपस्थित हुए, जिनमें 4,61,563 लड़के और 4,34,884 लड़कियाँ शामिल थीं।

इस साल का ओवरऑल पासिंग प्रतिशत

इस साल के पासिंग प्रतिशत की बात करें तो इस बार का ओवरऑल पासिगं प्रतिशत 62.34 फीसदी रहा है। वहीं 66.14 फीसदी रेग्युलर स्टूडेंट्स ने यह परीक्षा पास की है। इस साल कर्नाटक SSLC परीक्षा में कुल मिलाकर, 842173 (रेगुलर फ्रेश, प्राइवेट फ्रेश, रेगुलर और प्राइवेट रिपीटर्स) छात्रों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई थी जिसमें से 524984 विद्यार्थियों ने यहा परीक्षा पास कर ली है।

ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर कैसे चेक करें रिजल्ट?

स्टेप 1. KSEAB की आधिकारिक वेबसाइट kseab.karnataka.gov.in पर जाएं।

स्टेप 2. होमपेज पर उपलब्ध ‘KSEAB SSLC 2025 Result’ के लिंक पर क्लिक करें।

स्टेप 3. अब सामने खुले रिजल्ट पोर्टल में अपनी लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें और सबमिट करें।

स्टेप 4. अब स्क्रीन पर KSEAB 10वीं SSLC परिणाम 2025 मार्कशीट प्रदर्शित हो जाएगा।

स्टेप 5. रिजल्ट की जांच करें और उसे डाउनलोड करने के बाद उसका प्रिंटआउट निकालकर रखें।

SMS और Digilocker के माध्यम से ऐसे देखें परिणाम

KSEAB 10th Result 2025 चेक करने के लिए स्टूडेंट्स बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर तो विजिट कर ही सकते हैं। इसके अलावा वह SMS और Digilocker के माध्यम से भी परिणाम प्राप्त कर सकते हैं। SMS के जरिए रिजल्ट प्राप्त करने के लिए उम्मीदवार मोबाइल के मैसेज बॉक्स में जाकर KAR10 Roll number टाइप करें और इसे 56263 पर भेज दें। रिजल्ट आपको उसी नंबर पर कुछ ही मिनटों में भेज दिया जाएगा। ध्यान रहे कि रोल नंबर एकदम सही से टाइप करें।