जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU) में छात्रसंघ चुनाव 2025-26 के लिए वोटिंग की प्रक्रिया समाप्त हो गई है। दो चरण में यह प्रक्रिया पूरी हुई। पहले चरण के तहत सुबह 9 बजे से लेकर 1 बजे तक मतदान हुआ जबकि वोटिंग का दूसरा चरण दोपहर 2:30 बजे से लेकर शाम 5:30 बजे तक चला।
चुनाव समिति के अनुसार, वोटिंग की प्रक्रिया पूरी होने के बाद मतगणना आज रात 9 बजे से ही शुरू हो जाएगी। हालांकि फाइनल रिजल्ट 6 नवंबर 2025 को घोषित किया जाएगा। इस बार के छात्रसंघ चुनाव में लेफ्ट यूनिटी (जिसमें ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन, स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया और डेमोक्रेटिक स्टूडेंट्स फेडरेशन शामिल हैं) और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के बीच कड़ी टक्कर है।
दोनों स्टूडेंट विंग ने चारों पदों (अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महासचिव और संयुक्त सचिव) के लिए अपने-अपने उम्मीदवार मैदान में उतारे हैं। इसके अलावा NSUI, BAPSA, PSA और DSO ने भी अपने उम्मीदवार चुनाव में उतारे हैं। लेफ्ट दलों ने महागठबंधन बनाया है जिसमें AISA, SFI और DSF शामिल हैं, जबकि AISF ने खुद को महागठबंधन से बाहर रखा है।
JNUSU Election 2025 Live: जेएनयू छात्रसंघ चुनाव के लिए वोटिंग खत्म, 6 नवंबर को आएगा रिजल्ट
जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी के छात्रसंघ चुनाव के लिए मतदान की प्रक्रिया समाप्त हो गई है। वोटिंग की प्रक्रिया 2 फेज में चली। पहला फेज सुबह 9 बजे से लेकर 1 बजे तक चला जबकि दूसरा फेज दोपहर 2:30 बजे से लेकर शाम 5:30 बजे तक चला। अब मतगणना रात 9 बजे से शुरू हो जाएगी और रिजल्ट 6 नवंबर को जारी किया जाएगा।
JNUSU Election 2025 Live: इस बार चुनाव में महिला उम्मीदवारों की बढ़ी है भागीदारी
इस साल जेएनयू छात्रसंघ चुनाव में सेंट्रल पैनल पदों के लिए लगभग 30 फीसदी नॉमिनेशन महिलाओं ने किए थे जबकि लगभग 25 फीसदी नॉमिनेशनल काउंसलर सीट के लिए महिलाओं ने किए हैं।
JNUSU Election 2025 Live: शाम को कितने बजे खत्म हो जाएगी वोटिंग?
JNU छात्रसंघ चुनाव के लिए वोटिंग की प्रक्रिया शाम 5:30 बजे तक चलेगी। अभी दूसरे फेज का मतदान चल रहा है। वोटिंग खत्म होने के बाद रात 9 बजे से मतगणना शुरू होगी और परिणाम 6 नवंबर को घोषित किए जाएंगे।
JNUSU Election 2025 Live: दूसरे चरण में हो सकती है अधिक वोटिंग
जेएनयू कैंपस में छात्रसंघ चुनाव के लिए मतदान प्रक्रिया जारी है। पहले फेज की वोटिंग पूरी हो चुकी है अब दूसरे चरण के लिए मतदान प्रक्रिया शुरू होगी। माना जा रहा है कि सेकंड फेज में वोटिंग प्रतिशत अच्छा आएगा, क्योंकि सुबह की व्यस्तता के चलते पहले चरण में मतदान कम हुआ था। दूसरा चरण दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक होगा, ताकि सुबह के सत्र में न आ पाने वाले छात्र भी अपना वोट डाल सकें।
JNUSU Election 2025 Live: लेफ्ट और ABVP के बीच है कड़ी टक्कर
इस बार के छात्रसंघ चुनाव में लेफ्ट यूनिटी (जिसमें ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन, स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया और डेमोक्रेटिक स्टूडेंट्स फेडरेशन शामिल हैं) और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के बीच कड़ी टक्कर है।
JNUSU Election 2025 Live: मतगणना आज रात ही हो जाएगी शुरू
चुनाव समिति के अनुसार, आज वोटिंग की प्रक्रिया पूरी होने के बाद मतगणना आज रात 9 बजे से ही शुरू हो जाएगी। हालांकि फाइनल रिजल्ट 6 नवंबर 2025 को घोषित किया जाएगा।
JNUSU Election 2025 Live: पहले फेज का मतदान खत्म, दूसरा चरण कब शुरू होगा?
जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी में छात्रसंघ चुनाव के तहत मतदान प्रक्रिया जारी है। पहले चरण का मतदान दोपहर 1 बजे खत्म हो गया है। अब 2:30 बजे दूसरे चरण की वोटिंग शुरू होगी।
JNUSU Election 2025 Live: जेएनयू कैंपस में मतदान प्रक्रिया जारी
जेएनयू कैंपस में छात्र संघ (जेएनयूएसयू) चुनाव के लिए मतदान प्रक्रिया जारी है। छात्रों ने सुबह 9 बजे से वोट डालना शुरू किया था। मतदान प्रक्रिया शाम 5:30 बजे तक चलेगी।
