JKBOSE Board Exam 2026, jkbose.nic.in datesheet: जम्मू-कश्मीर बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (JKBOSE) ने जम्मू डिवीजन के समर जोन क्षेत्रों के लिए कक्षा 10, 11 और 12 की वार्षिक नियमित परीक्षाओं की डेटशीट जारी कर दी है। बोर्ड की ओर से जारी सूचना के अनुसार यह परीक्षाएं फरवरी–मार्च 2026 सत्र के तहत आयोजित की जाएंगी। बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट jkbose.nic.in पर विषयवार डेटशीट उपलब्ध करा दी गई है, जिसे छात्र-छात्राएं डाउनलोड कर सकते हैं।

कक्षा 10 की परीक्षाएं 17 फरवरी से

JKBOSE के अनुसार, कक्षा 10 की वार्षिक परीक्षाएं 17 फरवरी 2026 से शुरू होंगी। वहीं, कक्षा 11 की परीक्षाएं 28 फरवरी और कक्षा 12 की परीक्षाएं 23 फरवरी 2026 से प्रारंभ होंगी। कक्षा 12 की परीक्षाएं विज्ञान, कला, गृह विज्ञान और वाणिज्य संकाय के लिए होंगी।

JKBOSE कक्षा 10 डेटशीट 2026 (समर जोन – जम्मू)

प्रैक्टिकल परीक्षा की डेटशीट अलग से होगी जारी

बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि कक्षा 11 और 12 की बाहरी प्रैक्टिकल परीक्षाओं की डेटशीट अलग से जारी की जाएगी।

एडमिट कार्ड और परीक्षा केंद्र से जुड़ी जरूरी जानकारी

परीक्षा केंद्र का विवरण एडमिट कार्ड पर अंकित होगा

छात्रों को हर परीक्षा के दिन एडमिट कार्ड साथ लाना अनिवार्य होगा

एडमिट कार्ड के पीछे दिए गए सभी निर्देशों का पालन करना जरूरी

इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स पर पूरी तरह प्रतिबंध

JKBOSE ने सख्त निर्देश जारी करते हुए कहा है कि परीक्षा केंद्र में मोबाइल फोन, हेडफोन या किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण लाना पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा।

Jansatta Education Expert Advice

छात्रों और अभिभावकों को सलाह दी जाती है कि वे समय-समय पर बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट jkbose.nic.in पर जाकर अपडेट चेक करते रहें।