Jharkhand Board Result 2025 Science and Commerce Stream Result: झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) कक्षा 12वीं साइंस और कॉमर्स स्ट्रीम का रिजल्ट जारी हो गया है। राज्य के स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग के मंत्री रामदास सोरेन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से नतीजों की घोषणा की। यह प्रेस कॉन्फ्रेंस रांची स्थित JAC कार्यालय में आयोजित की गई। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में झारखंड सरकार के स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग के सचिव विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित थे।
डिजिलॉकर पर रिजल्ट का सबसे पहले हुए एक्टिव
बता दें कि रिजल्ट की घोषणा के करीब 1 घंटे बाद रिजल्ट का Direct Link ऑफिशियल वेबसाइट jacresults.com पर एक्टिव किया गया। हालांकि उससे पहले डिजिलॉकर पर लिंक एक्टिव हो गया था। डिजिलॉकर पर बच्चे अपने रोल कोड और रोल नंबर का इस्तेमाल करके परिणाम चेक कर सकते हैं।
JAC 12th Result 2025 Check Direct Link Here
इस साल कितना रहा पासिंग प्रतिशत
बता दें कि इस साल साइंस और कॉमर्स स्ट्रीम में कुल मिलाकर 98634 बच्चों ने परीक्षा दी थी जिसमें से 78186 स्टूडेंट्स ने परीक्षा पास कर ली है। इस साल का पासिंग 79.26 प्रतिशत रहा है जो कि पिछले साल के मुकाबले कम हुआ है। लास्ट ईयर 85.48 प्रतिशत बच्चे पास हुए थे। हालांकि पिछले साल साइंस और कॉमर्स के साथ-साथ आर्ट्स का भी रिजल्ट जारी हुआ था।
38 हजार से अधिक बच्चे फर्स्ट डिविजन पास
झारखंड बोर्ड 12वीं साइंस और कॉमर्स स्ट्रीम के परीक्षा परिणाम में 38732 स्टूडेंट्स फर्स्ट डिविजन से पास हुए हैं जबकि 19383 बच्चे सेकेंड डिविजन के साथ पास हुए हैं। वहीं थर्ड डिविजन के साथ पास होने वाले बच्चों की संख्या 63 है।
साइंस स्ट्रीम का रिजल्ट कैसा रहा?
झारखंड बोर्ड 12वीं साइंस स्ट्रीम में इस साल कुल 79.26 प्रतिशत बच्चे पास हुए है जो कि पिछले साल के मुकाबले बढ़ा है। लास्ट ईयर साइंस स्ट्रीम का पासिंग प्रतिशत 72.70 फीसदी रहा था। इस साल साइंस स्ट्रीम में लड़कियों ने बाजी मारी है। लड़कियों का पास प्रतिशत 80.29 फीसदी रहा है तो वहीं लड़कों का पास प्रतिशत 78.47 फीसदी रहा है। साइंस और कॉमर्स दोनों स्ट्रीम में लड़कियों ने टॉप किया है।
कॉमर्स स्ट्रीम का रिजल्ट कैसा रहा?
बात करें कॉमर्स स्ट्रीम की तो इस साल कॉमर्स स्ट्रीम में कुल 91.2 प्रतिशत बच्चे पास हुए हैं जो कि पिछले साल के मुकाबले थोड़ा सा इजाफा है। लास्ट ईयर कॉमर्स स्ट्रीम में 90.60 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए थे। कॉमर्स स्ट्रीम में भी लड़कियों ने बाजी मारी है। लड़कियों का पास प्रतिशत 95.05 फीसदी रहा है तो वहीं लड़कों का पास प्रतिशत 78.47 फीसदी रहा है।